facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Tata IPL 2024: JioCinema ने व्यूअरशिप के मामले में बनाया नया रिकॉर्ड

IPL ओपनिंग नाइट के बाद इस गति को जारी रखते हुए, JioCinema की रीच में 38 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई।

Last Updated- May 30, 2024 | 2:48 PM IST
TATA IPL_Jio Cinema
Representative Image

Tata IPL 2024: जियोसिनेमा (JioCinema) ने टाटा आईपीएल 2024 के सीज़न के दौरान 2,600 करोड़ व्यू के साथ एक और सफल सीज़न का समापन किया, जो टाटा आईपीएल 2023 की तुलना में 53% की वृद्धि है। जैसे ही जियोसिनेमा ने टाटा आईपीएल का अपना दूसरा सीज़न समाप्त किया, इस प्लेटफॉर्म ने 35,000 करोड़ मिनट से अधिक का वॉच-टाइम दर्ज किया। आईपीएल का ये जियोसिनेमा पर दूसरा सीजन था।

62 करोड़ से अधिक लोगों ने देखा

IPL ओपनिंग नाइट के बाद इस गति को जारी रखते हुए, JioCinema की रीच में 38 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई। इससे 62 करोड़ से अधिक की रीच के साथ सीज़न का समापन हुआ। कनेक्टेड टीवी दर्शकों की संख्या में भी काफी वृद्धि हुई है, क्योंकि 12 भाषा फीड, 4K व्यूइंग, मल्टी-कैम व्यू और एआर/वीआर और 360-डिग्री व्यूइंग के माध्यम से फैन्स को स्टेडियम जैसा अनुभव मिला और इस कारण औसत व्यूइंग टाइम पिछले सीज़न के 60 मिनट से बढ़कर 75 मिनट पर पहुंच गया है।

तोड़ा 2023 का रिकॉर्ड

JioCinema ने 2024 सीज़न की शुरुआत पहले दिन 11.3 करोड़ से अधिक दर्शकों के साथ की, जो टाटा आईपीएल 2023 के पहले दिन की तुलना में 51% की वृद्धि है। जैसे ही जियोसिनेमा ने डिजिटल पर अपना दूसरा सीज़न शुरू किया, टाटा आईपीएल 2024 के शुरुआती दिन प्लेटफॉर्म पर 59 करोड़ से अधिक वीडियो व्यू दर्ज किए गए, जिससे कुल 660 करोड़ मिनट का वॉच-टाइम प्राप्त हुआ।

वायकॉम18 के प्रवक्ता ने कहा, “हम भारत में स्पोर्ट्स कंजम्पशन के तरीके को फिर से परिभाषित करने के वादे के साथ टाटा आईपीएल 2024 का समापन कर रहे हैं। हम साल-दर-साल जो वृद्धि देख रहे हैं, वह हमें आश्वस्त करती है कि हमारी व्यूअर सेंट्रिक प्रेजेंटेशन लोगों को पसंद आ रही है और उसकी सराहना की जा रही है। हम अपने भागीदारों, प्रायोजकों और हितधारकों को भी धन्यवाद देना चाहते हैं जिन्होंने हमारे दृष्टिकोण को अपनाया है क्योंकि हम जियोसिनेमा को सबसे अधिक मांग वाला प्लेटफॉर्म बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।”

इस सीज़न में, जियोसिनेमा ने छह प्रमुख कंज्यूमर ब्रांडों- ड्रीम11, चार्ज्ड बाय थम्स अप, पारले प्रोडक्ट्स, ब्रिटानिया, डालमिया सीमेंट्स और एचडीएफसी बैंक के साथ ओपनिंग मैच की प्रस्तुति को एक नए स्तर पर ले गया। इस सबने नए पेश किए गए जियोसिनेमा ब्रांड स्पॉटलाइट के तहत शुरुआती मैच के पहले छह ओवरों में अपने टाटा आईपीएल अभियान की शुरुआत की। सीज़न के अंत तक, जियोसिनेमा के पास रिकॉर्ड 28 प्रायोजक और 1400 से अधिक विज्ञापनदाता थे।

पेरिस ओलंपिक खेल 2024 को लेकर JioCinema का प्लान

बेस्ट इन क्लास स्पोर्ट्स कंटेंट पेश करने की जियोसिनेमा की प्रतिबद्धता पेरिस ओलंपिक खेल 2024 (Paris Olympics 2024) के साथ जारी रहेगी। दर्शक हजारों घंटों के लाइव और ऑन डिमांड एक्शन के साथ ओलंपिक को पहले से कहीं बेहतर तरीके से देख सकेंगे। पेरिस 2024 के लिए वायकॉम18 की व्यापक कवरेज में भारतीय प्रशंसकों के लिए अवश्य देखे जाने वाले इवेंट्स, ओलंपिक में भारतीयों द्वारा देखे जाने वाले इवेंट्स, ओलंपिक इतिहास के सबसे बेहतरीन परफॉरमेंस, पेरिस 2024 में भारतीयों द्वारा हासिल की जा सकने वाली अभूतपूर्व उपलब्धियां और बहुत कुछ शामिल होगा।

First Published - May 30, 2024 | 2:19 PM IST

संबंधित पोस्ट