facebookmetapixel
अगर अमेरिका ने Google-Meta बंद किए तो क्या होगा? Zoho के फाउंडर ने बताया भारत का ‘Plan B’Stocks To Watch Today: Swiggy, HAL, Patanjali Foods समेत इन 10 दिग्गज कंपनियों से तय होगा आज ट्रेडिंग का मूडजियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदी

Shakib Al Hasan: बांग्लादेशी क्रिकेटर शाकिब अल हसन पर लगा हत्या का आरोप

यह मामला ढाका के आदाबोर पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है, जिसमें शाकिब को 28वें और बांग्लादेश के लोकप्रिय अभिनेता फर्दौस अहमद को 55वें आरोपी के रूप में लिस्ट किया गया है

Last Updated- August 23, 2024 | 5:42 PM IST
Ind Vs Bangladesh

पूर्व बांग्लादेशी क्रिकेट कप्तान और ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के खिलाफ कथित तौर पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। यह मामला रफीकुल इस्लाम ने दर्ज कराया है, जिनके बेटे रुबेल की 7 अगस्त को बांग्लादेश में चल रहे प्रदर्शनों के दौरान मौत हो गई थी। स्थानीय रिपोर्ट्स के अनुसार, रुबेल ढाका के आदाबोर इलाके में रिंग रोड पर एक रैली में शामिल था, जहां उसे छाती और पेट में गोली लगी। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन 7 अगस्त को उसकी मौत हो गई।

यह मामला ढाका के आदाबोर पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है, जिसमें शाकिब को 28वें और बांग्लादेश के लोकप्रिय अभिनेता फर्दौस अहमद को 55वें आरोपी के रूप में लिस्ट किया गया है। शाकिब और फर्दौस दोनों पहले अवामी लीग की तरफ से संसद सदस्य रह चुके हैं।

शिकायत में पीएम शेख हसीना का भी नाम शामिल

रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का नाम भी इस मामले में शामिल किया गया है, साथ ही 154 अन्य लोगों का नाम भी लिया गया है, जबकि अतिरिक्त 400-500 अज्ञात व्यक्तियों को भी आरोपी बनाया गया है।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने बुधवार को पूर्व कप्तान फारूक अहमद को BCB का अध्यक्ष नियुक्त किया। यह नियुक्ति पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के करीबी सहयोगी नज़मुल हसन के इस्तीफे के बाद की गई। नज़मुल ने शेख हसीना के 15 साल के कार्यकाल के दौरान खेल मंत्री के रूप में भी कार्य किया था। बहरहाल, उन्होंने BCB को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

हाल ही में, शेख हसीना के शासन के खिलाफ बांग्लादेश में हुए छात्र विरोध प्रदर्शनों के दौरान करीब 450 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद हसीना ने 5 अगस्त को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और देश छोड़ दिया।

First Published - August 23, 2024 | 5:38 PM IST

संबंधित पोस्ट