facebookmetapixel
Cipla Q3FY26 Results: मुनाफा 57% घटकर ₹676 करोड़, अमेरिकी कारोबार में कमजोरी से झटका; शेयर 3.7% फिसलेZerodha के इस म्युचुअल फंड से अब मिनटों में निकाल सकेंगे पैसा, शुरू हुई 24×7 इंस्टेंट विदड्रॉल सुविधाअदाणी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट, अमेरिका से आई खबर ने मचाई खलबली; 9% तक लुढ़केगौतम अदाणी पर अमेरिकी शिकंजा: समन न पहुंचा तो SEC ने अदालत से मांगी वैकल्पिक अनुमतिगोल्ड सिल्वर रेशियो ने दिया संकेत, क्या चांदी की तेजी अब थकने वाली है? एक्सपर्ट्स से समझिए42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनी

ODI Rankings: न्यूजीलैंड पर बड़ी जीत से वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंचा पाकिस्तान

Last Updated- May 06, 2023 | 1:16 PM IST
NZ vs Pak

कप्तान बाबर आजम के शतक की मदद से पाकिस्तान ने चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में न्यूजीलैंड को 102 रन से करारी शिकस्त देकर क्लीन स्वीप की तरफ मजबूत कदम बढ़ाने के साथ ही वनडे में नंबर एक रैंकिंग भी हासिल की।

बाबर ने 117 गेंदों पर 107 रन बनाए जो उनका वनडे में 18वां शतक है। उनकी इस पारी की बदौलत पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 334 रन बनाए।

इसके जवाब में न्यूजीलैंड 232 रन पर आउट हो गया। न्यूजीलैंड का यह श्रृंखला में न्यूनतम स्कोर है। पाकिस्तान ने इस जीत से पांच मैचों की श्रृंखला में 4-0 से बढ़त हासिल कर ली है। वह आईसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गया है। पांचवा और आखिरी वनडे रविवार को खेला जाएगा।

बाबर ने मैच के बाद कहा,‘‘ दुनिया की नंबर एक टीम बनने का श्रेय पूरी टीम और सहयोगी स्टाफ को जाता है।’’ पाकिस्तान का स्कोर 25वें ओवर में तीन विकेट पर 128 रन था। इसके बाद बाबर और आगा सलमान (58) ने चौथे विकेट के लिए 117 रन की साझेदारी की।

शाहीन शाह अफरीदी (नाबाद 23) और मोहम्मद हारिस (नाबाद 17) ने अंतिम दो ओवरों में 38 रन जुटाए। इससे पाकिस्तान मजबूत स्कोर खड़ा करने में सफल रहा। न्यूजीलैंड की तरफ से मैट हेनरी ने 65 रन देकर तीन विकेट लिए। बाबर को अपना पहला वनडे मैच खेल रहे बेन लिस्टर ने आउट किया जो उनका वनडे में पहला विकेट भी था। अपनी पारी के दौरान बाबर ने वनडे में 5000 रन भी पूरे किए।

उन्होंने 97 पारियों में यह उपलब्धि हासिल करके दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 101 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था।

बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरे न्यूजीलैंड का स्कोर भी 26 ओवर के बाद तीन विकेट पर 129 रन था। उसकी तरफ से कप्तान टॉम लैथम ने सर्वाधिक 60 रन बनाए जबकि मार्क चैपमैन ने 46 रन का योगदान दिया।

न्यूजीलैंड ने अपने आखिरी सात विकेट 48 रन के अंदर गंवाए। पाकिस्तान की तरफ से लेग स्पिनर उस्मान मीर ने 43 रन देकर चार और मोहम्मद वसीम ने 40 रन देकर तीन विकेट लिए।

First Published - May 6, 2023 | 1:16 PM IST

संबंधित पोस्ट