facebookmetapixel
AI कंपनियों में निवेश की होड़: प्रोसस ने भारत में बढ़ाया अपना इन्वेस्टमेंट, अरिविहान और कोडकर्मा भी शामिलBalaji Wafers की 10% हिस्सेदारी खरीदने की होड़, कई दिग्गज PE फर्में दौड़ मेंडेरी सेक्टर पर अमेरिकी रुख में नरमी का संकेत, प्रीमियम चीज पर जोरदेश का स्मार्टफोन निर्यात ₹1 लाख करोड़ के पार, PLI स्कीम से भारत बना ग्लोबल मोबाइल हबसरकार का बड़ा कदम: डेटा सेंटर डेवलपर्स को 20 साल तक टैक्स छूट का प्रस्तावनिवेशकों के लिए अलर्ट: चांदी बेच मुनाफा कमाएं, साथ ही अपना पोर्टफोलियो भी दुरुस्त बनाएंPM मोदी बोले- ऊर्जा जरूरतों के लिए विदेशी निर्भरता घटानी होगी, आत्मनिर्भरता पर देना होगा जोरEditorial: E20 लक्ष्य समय से पहले हासिल, पर उठे सवाल; फूड बनाम फ्यूल की बहस तेजअमित शाह बोले- हिंदी को विज्ञान-न्यायपालिका की भाषा बनाना समय की जरूरत, बच्चों से मातृभाषा में बात करेंडिजिटल दौर में बदलती हिंदी: हिंग्लिश और जेनजी स्टाइल से बदल रही भाषा की परंपरा

LSG vs CSK: टॉप 4 में जगह बनाने के लिए चेन्नई को कड़ी चुनौती देगी लखनऊ, जानें हेड-टू-हेड और पिच रिपोर्ट

LSG vs CSK: लखनऊ और चेन्नई केवल तीन अवसरों पर एक-दूसरे के सामने आए हैं। दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीता है जबकि एक मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ है।

Last Updated- April 18, 2024 | 9:29 PM IST
टॉप 4 में जगह बनाने के लिए चेन्नई को कड़ी चुनौती देगी LSG, IPL 2024: LSG vs CSK head-to-head, Lucknow pitch report, weather forecast

LSG vs CSK: लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) अपने घरेलू मैदान पर शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैच में उतरेगी तो उसके सामने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के धारदार गेंदबाजी आक्रमण का सामना करने की कठिन चुनौती होगी जो इकाना स्टेडियम की पिच पर कहर बरपा सकते हैं।

जीत की लय बरकरार रखने उतरेगी चेन्नई

रूतुराज गायकवाड़ की कप्तानी और महेंद्र सिंह धोनी की प्रेरणा वाली चेन्नई टीम ने पिछले दो मैच जीते हैं जबकि केएल राहुल की लखनऊ टीम को लगातार दो पराजय झेलनी पड़ी है।

यॉर्कर डालने में उस्ताद मथीषा पथिराना को डैथ ओवरों में खेल पाना बहुत मुश्किल है। वहीं मुस्ताफिजुर रहमान के पास कम से कम तीन वैरिएशन हैं। इकाना जैसे स्टेडियम पर जहां गेंद पर पकड़ अच्छी रहती है, रविंद्र जडेजा काफी असरदार साबित हो सकते हैं। लखनऊ में महीश तीक्षणा के रूप में एक अतिरिक्त स्पिनर को उतारा जा सकता है।

लखनऊ को बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

लखनऊ के प्रमुख बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक लगातार दो अर्धशतकों के बाद पिछले तीन मैचों में कुछ खास नहीं कर सके। ‘इंपैक्ट प्लेयर’ के नियम के कारण कृणाल पंड्या सातवें नंबर पर उतर रहे हैं और छह मैचों में 41 गेंद ही खेल सके। उनका पूरा इस्तेमाल नहीं करने का खामियाजा भी टीम को भुगतना पड़ा है। कप्तान राहुल भी 204 रन ही बना सके और अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं। निकोलस पूरन ने छह मैचों में 19 छक्के लगाये हैं और उनसे इस लय को कायम रखने की उम्मीद होगी।

लखनऊ के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव पिछले दोनों मैचों में पेट की मांसपेशी में खिंचाव के कारण नहीं खेल सके। उन्होंने अभ्यास शुरू किया और उनकी रफ्तार चेन्नई के बल्लेबाजों के लिये चुनौतीपूर्ण हो सकती है लेकिन देखना यह है कि वह कल खेल पाते हैं या नहीं। स्पिन में रवि बिश्नोई ने किफायती स्पैल फेंके हैं लेकिन वैरिएशन के अभाव के कारण अभी तक छह मैचों में चार ही विकेट ले सके। बिश्नोई और चेन्नई के आक्रामक बल्लेबाज शिवम दुबे की टक्कर देखने लायक होगी।

लखनऊ सुपर जाइंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुडा, आयुष बदोनी, निकोलस पूरन, एश्टन टर्नर, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, मोहसिन खान, शमर जोसेफ

चेन्नई सुपरकिंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, मोइन अली, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, राजवर्धन हंगरगेकर

LSG vs CSK हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

लखनऊ और चेन्नई केवल तीन अवसरों पर एक-दूसरे के सामने आए हैं। दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीता है जबकि एक मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ है।

कुल खेले गए मैच: 3
चेन्नई सुपर किंग्स जीता: 1
लखनऊ सुपर जायंट्स जीता: 1
कोई परिणाम नहीं: 1

Also read: LSG vs CSK Preview: लखनऊ सुपर जाइंट्स के सामने चेन्नई के गेंदबाजों की कठिन चुनौती

इकाना स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

लखनऊ का इकाना स्टेडियम IPL 2024 में आगामी LSG बनाम CSK मुकाबले के लिए थोड़ी धीमी पिच पेश करता है। शुरुआत में, नई गेंद के बल्ले पर आने पर बल्लेबाज कुछ सहायता की उम्मीद कर सकते हैं, लेकिन पुरानी गेंद के खिलाफ चुनौतियां पैदा हो सकती हैं।

जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, तेज गेंदबाज कटर और विविध गेंदों पर भरोसा करेंगे, जबकि स्पिनर बीच के ओवरों में कामयाब हो सकते हैं। ट्रैक रिकॉर्ड पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों के पक्ष में रहा है। ऐसे में इस बात की ज्यादा संभावना है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी।

लखनऊ में कैसा रहेगा मौसम

Accuweather.com के मुताबिक, लखनऊ का मौसम क्रिकेट के खेल के लिए अच्छा रहने की उम्मीद है। मैच के दिन तापमान 30 फीसदी आर्द्रता के साथ 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है, जिसका मतलब है कि शुक्रवार को ओस बड़ी भूमिका नहीं निभा सकती है।

(भाषा के इनपुट के साथ)

First Published - April 18, 2024 | 9:29 PM IST

संबंधित पोस्ट