LSG vs CSK: लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) अपने घरेलू मैदान पर शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैच में उतरेगी तो उसके सामने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के धारदार गेंदबाजी आक्रमण का सामना करने की कठिन चुनौती होगी जो इकाना स्टेडियम की पिच पर कहर बरपा सकते हैं।
रूतुराज गायकवाड़ की कप्तानी और महेंद्र सिंह धोनी की प्रेरणा वाली चेन्नई टीम ने पिछले दो मैच जीते हैं जबकि केएल राहुल की लखनऊ टीम को लगातार दो पराजय झेलनी पड़ी है।
यॉर्कर डालने में उस्ताद मथीषा पथिराना को डैथ ओवरों में खेल पाना बहुत मुश्किल है। वहीं मुस्ताफिजुर रहमान के पास कम से कम तीन वैरिएशन हैं। इकाना जैसे स्टेडियम पर जहां गेंद पर पकड़ अच्छी रहती है, रविंद्र जडेजा काफी असरदार साबित हो सकते हैं। लखनऊ में महीश तीक्षणा के रूप में एक अतिरिक्त स्पिनर को उतारा जा सकता है।
लखनऊ के प्रमुख बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक लगातार दो अर्धशतकों के बाद पिछले तीन मैचों में कुछ खास नहीं कर सके। ‘इंपैक्ट प्लेयर’ के नियम के कारण कृणाल पंड्या सातवें नंबर पर उतर रहे हैं और छह मैचों में 41 गेंद ही खेल सके। उनका पूरा इस्तेमाल नहीं करने का खामियाजा भी टीम को भुगतना पड़ा है। कप्तान राहुल भी 204 रन ही बना सके और अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं। निकोलस पूरन ने छह मैचों में 19 छक्के लगाये हैं और उनसे इस लय को कायम रखने की उम्मीद होगी।
लखनऊ के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव पिछले दोनों मैचों में पेट की मांसपेशी में खिंचाव के कारण नहीं खेल सके। उन्होंने अभ्यास शुरू किया और उनकी रफ्तार चेन्नई के बल्लेबाजों के लिये चुनौतीपूर्ण हो सकती है लेकिन देखना यह है कि वह कल खेल पाते हैं या नहीं। स्पिन में रवि बिश्नोई ने किफायती स्पैल फेंके हैं लेकिन वैरिएशन के अभाव के कारण अभी तक छह मैचों में चार ही विकेट ले सके। बिश्नोई और चेन्नई के आक्रामक बल्लेबाज शिवम दुबे की टक्कर देखने लायक होगी।
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुडा, आयुष बदोनी, निकोलस पूरन, एश्टन टर्नर, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, मोहसिन खान, शमर जोसेफ
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, मोइन अली, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, राजवर्धन हंगरगेकर
लखनऊ और चेन्नई केवल तीन अवसरों पर एक-दूसरे के सामने आए हैं। दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीता है जबकि एक मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ है।
कुल खेले गए मैच: 3
चेन्नई सुपर किंग्स जीता: 1
लखनऊ सुपर जायंट्स जीता: 1
कोई परिणाम नहीं: 1
Also read: LSG vs CSK Preview: लखनऊ सुपर जाइंट्स के सामने चेन्नई के गेंदबाजों की कठिन चुनौती
लखनऊ का इकाना स्टेडियम IPL 2024 में आगामी LSG बनाम CSK मुकाबले के लिए थोड़ी धीमी पिच पेश करता है। शुरुआत में, नई गेंद के बल्ले पर आने पर बल्लेबाज कुछ सहायता की उम्मीद कर सकते हैं, लेकिन पुरानी गेंद के खिलाफ चुनौतियां पैदा हो सकती हैं।
जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, तेज गेंदबाज कटर और विविध गेंदों पर भरोसा करेंगे, जबकि स्पिनर बीच के ओवरों में कामयाब हो सकते हैं। ट्रैक रिकॉर्ड पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों के पक्ष में रहा है। ऐसे में इस बात की ज्यादा संभावना है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी।
Accuweather.com के मुताबिक, लखनऊ का मौसम क्रिकेट के खेल के लिए अच्छा रहने की उम्मीद है। मैच के दिन तापमान 30 फीसदी आर्द्रता के साथ 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है, जिसका मतलब है कि शुक्रवार को ओस बड़ी भूमिका नहीं निभा सकती है।
(भाषा के इनपुट के साथ)