facebookmetapixel
वेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार में

IPL 2025: सीजफायर के बाद आईपीएल को मिली हरी झंडी, 17 मई से फिर से शुरू होगा रोमांच; BCCI ने जारी किया नया शेड्यूल

IPL 2025: टूर्नामेंट की फिर से शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच होगी।

Last Updated- May 13, 2025 | 7:21 AM IST
Representative Image

IPL 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 को एक हफ्ते के लिए स्थगित करने के बाद अब इसका नया शेड्यूल जारी कर दिया है। संशोधित कार्यक्रम के मुताबिक, टूर्नामेंट अब 17 मई से दोबारा शुरू होगा और फाइनल मुकाबला 3 जून को खेला जाएगा।

टूर्नामेंट की फिर से शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच होगी। यह मैच शनिवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।

यह फैसला सोमवार को BCCI, सभी 10 आईपीएल फ्रेंचाइज़ियों, आईपीएल गवर्निंग काउंसिल और अन्य संबंधित पक्षों के साथ हुई बैठक के बाद लिया गया।

हालांकि BCCI का यह संशोधित कार्यक्रम पूरी तरह अमल में आएगा या नहीं, यह आने वाले दिनों में भारत-पाकिस्तान के हालात पर निर्भर करेगा। लेकिन दोनों देशों द्वारा तत्काल प्रभाव से सीज़फायर की घोषणा करने के बाद माना जा रहा है कि IPL 2025 पर मंडरा रहा भू-राजनीतिक तनाव अब फिलहाल टल गया है।

IPL 2025 Revised Schedule: लीग राउंड के बचे मुकाबलों और प्लेऑफ की नई तारीखें घोषित

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है। लीग राउंड के बाकी बचे मुकाबले 17 मई से शुरू होंगे और 27 मई तक चलेंगे। इसके बाद 29 मई से प्लेऑफ का दौर शुरू होगा, जबकि फाइनल मुकाबला 3 जून को खेला जाएगा।

Also Read: IPL को लेकर JioStar का बड़ा बयान, राष्ट्रहित सबसे पहले

आईपीएल 2025 का नया शेड्यूल इस प्रकार है:

तारीख दिन समय मुकाबला स्थान
17 मई शनिवार शाम 7:30 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs कोलकाता नाइट राइडर्स बेंगलुरु
18 मई रविवार दोपहर 3:30 राजस्थान रॉयल्स vs पंजाब किंग्स जयपुर
18 मई रविवार शाम 7:30 दिल्ली कैपिटल्स vs गुजरात टाइटंस दिल्ली
19 मई सोमवार शाम 7:30 लखनऊ सुपर जायंट्स vs सनराइजर्स हैदराबाद लखनऊ
20 मई मंगलवार शाम 7:30 चेन्नई सुपर किंग्स vs राजस्थान रॉयल्स दिल्ली
21 मई बुधवार शाम 7:30 मुंबई इंडियंस vs दिल्ली कैपिटल्स मुंबई
22 मई गुरुवार शाम 7:30 गुजरात टाइटंस vs लखनऊ सुपर जायंट्स अहमदाबाद
23 मई शुक्रवार शाम 7:30 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs सनराइजर्स हैदराबाद बेंगलुरु
24 मई शनिवार शाम 7:30 पंजाब किंग्स vs दिल्ली कैपिटल्स जयपुर
25 मई रविवार दोपहर 3:30 गुजरात टाइटंस vs चेन्नई सुपर किंग्स अहमदाबाद
25 मई रविवार शाम 7:30 सनराइजर्स हैदराबाद vs कोलकाता नाइट राइडर्स दिल्ली
26 मई सोमवार शाम 7:30 पंजाब किंग्स vs मुंबई इंडियंस जयपुर
27 मई मंगलवार शाम 7:30 लखनऊ सुपर जायंट्स vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु लखनऊ

आईपीएल 2025 प्लेऑफ का शेड्यूल:

  • क्वालिफायर 1: 29 मई 2025
  • एलिमिनेटर: 30 मई 2025
  • क्वालिफायर 2: 1 जून 2025
  • फाइनल: 3 जून 2025

विदेशी खिलाड़ियों की वापसी पर संशय

बीसीसीआई द्वारा आईपीएल 2025 के नए शेड्यूल की घोषणा के बाद यह सवाल उठने लगा है कि क्या वे विदेशी खिलाड़ी, जो टूर्नामेंट के स्थगित होने के बाद भारत छोड़ चुके थे, अब बचे हुए मुकाबलों के लिए लौटेंगे? इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। ऐसे में फैंस को थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है।

PBKS vs DC मैच की नई तारीख घोषित

आईपीएल 2025 का मैच नंबर 58, जो पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच धर्मशाला में खेला जा रहा था, सुरक्षा कारणों से पहले पारी के 10 ओवर पूरे होने के बाद रद्द कर दिया गया था। इसको लेकर फैंस में सवाल था कि क्या यह मैच फिर से होगा या दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिए जाएंगे। अब बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि यह मुकाबला 24 मई को रात 7:30 बजे खेला जाएगा।

आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल का हाल

टूर्नामेंट के स्थगन से पहले गुजरात टाइटंस (GT), जो 2022 की चैंपियन भी रही है, 11 मैचों में 16 अंकों के साथ टॉप पर थी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के भी 16 अंक थे लेकिन नेट रन रेट के कारण वे दूसरे नंबर पर थे। पंजाब किंग्स (15 अंक), मुंबई इंडियंस (14 अंक) और दिल्ली कैपिटल्स (13 अंक) भी प्लेऑफ की दौड़ में थे। GT, RCB और PBKS को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सिर्फ एक जीत की जरूरत थी, जबकि MI और DC को कम से कम दो मैच जीतने थे।

पिछली बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) 11 अंकों के साथ छठे स्थान पर थी और लगभग बाहर होने की कगार पर थी। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के पास 11 मैचों में 10 अंक थे और उन्हें प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए बाकी सभी मुकाबले जीतने की जरूरत थी। सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी थीं।

First Published - May 13, 2025 | 7:21 AM IST

संबंधित पोस्ट