वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज भारत और कई बार की वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच फाइनल में पहुंचने के लिए जंग होगी जिसमें भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया को हराने की बड़ी चुनौती होगी।
बता दें कि यह लगातार तीसरी बार है जब भारतीय महिला टीम टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची है। पहले सेमीफाइनल में शुक्रवार भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा।
इससे पहले 2020 के महिला टी20 वर्ल्ड के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला हुआ था, लेकिन इस बार दोनों टीमों के बीच फाइनल में पहुंचने के लिए जंग होगी। ये मैच 23 फरवरी को शाम 6.30 बजे से केपटाउन में खेला जाएगा।
कब और कहां देखें मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच यह मुकाबला केप टाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। 23 जनवरी को भारतीय समयानुसार, शाम 6.30 बजे दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा। डिजनी+हॉट स्टार एप पर लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध रहेगी।
आंकड़ों में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा बहुत भारी
भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के रिकॉर्ड पर गौर करें तो अब तक दोनों के बीच 30 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं। इन 30 मैच में से ऑस्ट्रेलिया ने 22 में जीत हासिल की है तो भारत 7 मैच ही जीत सका है। जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है।
दोनों टीमों के पिछले पांच मैचों पर नजर डालें तो ऑस्ट्रेलिया ने 4 और एक भारत ने जीता है। ऐसे में भारत को फ़ाइनल में पहुंचने के लिए अपना बेस्ट प्रदर्शन करना होगा।
भारत का हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। पिछले 22 महीनों में ऑस्ट्रेलिया ने केवल एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच गंवाया है। उसे भारत के हाथों सुपर ओवर में हार मिली थी। पांच बार का चैंपियन ऑस्ट्रेलिया अभी टूर्नामेंट में अजेय है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हमें कम से कम 180 रन बनाने होंगे : रिचा घोष
साथ ही भारत की स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष का मानना है कि अगर उनकी टीम को टी20 महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के सामने कड़ी चुनौती पेश करनी है तो उन्हें कम से कम 180 रन बनाने होंगे।
उन्होंने कहा,‘‘ हम नहीं जानते कि कल पिच कैसा व्यवहार करेगी लेकिन यह अभी अच्छी दिख रही है। अगर हमारे सभी बल्लेबाज चलते हैं तो हम उनके सामने 180 के आसपास का लक्ष्य रख सकते हैं। अगर हम पहले गेंदबाजी करते हैं तो हम उन्हें 140 से 150 रन पर रोकने की कोशिश करेंगे क्योंकि उनके पास अच्छे बल्लेबाज हैं।’’