भारत ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पांच विकेट पर 390 रन बनाए। भारत की तरफ से विराट कोहली ने नाबाद 166 जबकि शुभमन गिल ने 116 रन की पारी खेली। टीम इंडिया ने श्रीलंका को जीत के लिए 391 रनों का पहाड़ जैसा टारगेट दिया है। श्रीलंका की ओर से लाहिरू कुमारा और कासुन रजिता ने दो-दो विकेट चटकाए।
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत की शुरुआत दमदार रही। मैच में शुरू से ही भारतीय बल्लेबाज श्रीलंकाई गेंदबाजों पर हावी रहे। रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच पहले विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी हुई। रोहित शर्मा अर्धशतक लगाने से चूक गए और 42 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
इसके बाद गिल ने विराट कोहली के साथ मिलकर रन बनाने का सिलसिला जारी रखा और दोनों के बीच शतकीय साझेदारी ने भारत को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया। गिल ने शानदार शतक जड़ा और 116 रन बनाकर आउट हुए। गिल के बाद कोहली ने भी शतक लगाया। कोहली ने 110 गेंदों में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और 166 रन की नाबाद पारी खेलकर पवेलियन लौटे। अक्षर पटेल 2 रन पर नाबाद रहे। श्रेयस अय्यर ने भी 38 रन बनाए।