भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहले मैच चट्टोग्राम में खेला गया। इस मैच के पांचवें दिन भारत ने बांग्लादेश को 188 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है। जिसके बाद, टीम इंडिया WTC के पॉइंट्स टेबल पर तीसरे नंबर पर पहुंच गई है।
आपको बता दें, टीम इंडिया ने बांग्लादेश को जीत के लिए 513 रनों का लक्ष्य दिया था। लेकिन बांग्लादेश की दूसरी पारी 324 रनों पर ही सिमट कर रह गई। ओपनर जाकिर हसन ने 100 रनों की शतकीय पारी खेली। जबकि शाकिब हसन ने 84 और नजमुल हुसैन ने 67 रन बनाए।
वहीं भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल ने शानदार शतक लगया। वहीं कुलदीप यादव ने दोनों पारियों को मिलाकर कुल 8 विकेट लिया। इनके अलावा स्पिनर अक्षर पटेल, उमेश यादव, अश्विन और कुलदीप यादव ने भी टीम का अच्छा साथ निभाया।