हॉकी इंडिया ने बुधवार को दिग्गज गोलकीपर पीआर श्रीजेश की जर्सी नंबर 16 को रिटायर करने का फैसला किया। श्रीजेश ने हाल ही में संपन्न पेरिस खेलों में देश को लगातार दूसरा ओलंपिक कांस्य पदक दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के बाद खेल को अलविदा कह दिया।
हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह ने यह भी घोषणा की कि लगभग दो दशक तक 16 नंबर की जर्सी पहनने वाले 36 वर्षीय श्रीजेश जूनियर राष्ट्रीय कोच की भूमिका निभाएंगे।
भोला नाथ ने श्रीजेश के सम्मान में आयोजित समारोह में कहा, ‘‘श्रीजेश अब जूनियर टीम के कोच बनने जा रहे हैं और हम सीनियर टीम के लिए 16 नंबर की जर्सी रिटायर कर रहे हैं। हम जूनियर टीम के लिए 16 नंबर की जर्सी को रिटायर नहीं कर रहे।’’
🇮🇨🇴🇳🇮🇨 🇯🇪🇷🇸🇪🇾 🇳🇴 1️⃣6️⃣ 🇳🇴🇼 🇼🇮🇱🇱 🇳🇴🇼 🇧🇪 🇦 🇵🇦🇷🇹 🇴🇫 🇮🇳🇩🇮🇦🇳 🇭🇴🇨🇰🇪🇾 🇫🇴🇱🇰🇱🇴🇷🇪.
Hockey India has decided to retire the Jersey… pic.twitter.com/MCv4VtSnZe
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 14, 2024
उन्होंने कहा, ‘‘श्रीजेश दूसरे श्रीजेश को जूनियर टीम में तैयार करेगा (श्रीजेश जूनियर टीम में अपने जैसे किसी खिलाड़ी को तैयार करेगा जो 16 नंबर की जर्सी पहनेगा)।’’