आज (छह जून 2024) कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में होने वाले फीफा विश्व कप 2026 क्वालीफायर मैच में, जब भारतीय टीम कुवैत से भिड़ेगी, तो सबकी निगाहें भारत के कप्तान सुनील छेत्री पर होंगी।
39 साल के सुनील छेत्री 19 सालों तक भारतीय फुटबॉल जगत पर राज करने के बाद आज आखिरी बार भारतीय फुटबॉल टीम की अगुवाई करेंगे। इस अहम क्वालीफाइंग मैच में वह अपनी टीम को अगले दौर में पहुंचाने की उम्मीद कर रहे हैं, मानो यह भारतीय फुटबॉल को उनका आखिरी तोहफा हो।
39 साल के सुनील छेत्री इस मैच के बाद फुटबॉल को अलविदा कह देंगे। उनकी कोशिश है कि टीम इस मैच को जीतकर पहली बार वर्ल्ड कप क्वालीफायर के अंतिम 18 टीमों वाले चरण में पहुंच जाए।
आइए जानते हैं भारत की स्थिति:
फीफा वर्ल्ड कप 2026 क्वालीफायर में 9 ग्रुप हैं, हर ग्रुप में 4-4 टीमें हैं। हर ग्रुप से टॉप 2 टीमें अगले चरण में जाएंगी।
ये अगला चरण एशिया के लिए वर्ल्ड कप की बढ़ाई गई 8 जगहों का फैसला करेगा।
अगर भारत कुवैत को हरा देता है तो:
भले ही 2026 वर्ल्ड कप में भारत का पहुंचना थोड़ा मुश्किल लगता है, पर जीत से टीम एशिया की सबसे बेहतरीन टीमों के साथ कम से कम 10 मैच खेलने का नया मुकाम हासिल कर लेगी। इससे टीम को अच्छे अभ्यास मैच खेलने का भी मौका मिलेगा।
फीफा वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई करने के लिए भारत को क्या करना होगा?
भारत को विश्व कप 2026 में जगह बनाने के लिए क्वालीफायर के दूसरे और तीसरे चरण में टॉप दो टीमों में रहना होगा।
यहां अलग-अलग स्थितियों के हिसाब से भारत के क्वालिफिकेशन के बारे में जानें:
अगर दूसरा चरण जीत ले और तीसरे चरण में टॉप दो में न रह पाए:
तो चौथे चरण में अपने ग्रुप में पहले स्थान पर रहना होगा।
अगर चौथे चरण में कटऑफ न कर पाए:
तो फिर पांचवें चरण में अपना मैच जीतना होगा। इसके बाद इंटर-कॉनफेडरेशन प्ले-ऑफ में जीत हासिल करनी होगी। प्ले-ऑफ जीतने पर ही भारतीय टीम वर्ल्ड कप में पहुंच पाएगी।
भारत आज कुवैत से होने वाले फीफा वर्ल्ड कप 2026 क्वालीफायर मैच से पहले ग्रुप ए में मजबूत स्थिति में है। कतर 12 अंकों के साथ पहले स्थान पर है, वहीं भारत 4 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। अफगानिस्तान और कुवैत दोनों के 3-3 अंक हैं, लेकिन गोल अंतर के आधार पर भारत उनसे आगे है।
अगर भारत आज का मैच जीत लेता है तो वह अफगानिस्तान से काफी आगे निकल जाएगा, जिन्हें ग्रुप में एक कठिन मैच कतर के खिलाफ खेलना है। साथ ही, कुवैत के खिलाफ जीत से अफगानिस्तान के लिए सेमीफाइनल की रेस लगभग खत्म हो जाएगी क्योंकि भारत से उनके 7 गोल कम हैं। अगले चरण में भारत का सामना कतर से होगा, जबकि अफगानिस्तान का सामना कुवैत से होगा।
भारत बनाम कुवैत का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड:
कुल खेले गए मैच- 6
भारत जीता- 3
कुवैत जीता – 2
ड्रॉ- 1
भारत vs कुवैत मैच के लिए भारतीय टीम
गोलकीपर: गुरप्रीत सिंह संधू, अमरिंदर सिंह, विशाल कैथ
डिफेंडर: अमेय राणावडे, अनवर अली, जय गुप्ता, लालचुंगनुंगा, मेहताब सिंह, नरेंद्र, निखिल पूजारी, राहुल भेके, सुभाशीष बोस
मिडफील्डर: अनिरुद्ध थापा, ब्रैंडन फर्नांडीस, एडमंड लालरिंदिका, जेकसन सिंह थोउनोइजाम, लालियांजुआला चांग्ते, लिस्टन कोलाको, महेश सिंह नाओरम, नंदाकुमार सेकर, सैहल अब्दुल समद, सुरेश सिंह वांगजाम
फॉरवर्ड: डेविड लालह्लानसंगा, मनवीर सिंह, रहिम अली, सुनील छेत्री, विक्रम प्रताप सिंह
भारत बनाम कुवैत मैच की भविष्यवाणी
आज के फुटबॉल मैच में भारत कुवैत के खिलाफ प्रबल दावेदार के रूप में मैदान में उतरेगा। पिछले क्वालीफाइंग मैच में भारत ने कुवैत को हराया था और इस बार भी छेत्री की टीम साल्ट लेक में जीत के साथ तीन महत्वपूर्ण अंक हासिल करने की कोशिश करेगी। हालांकि, पिछले मैच में अफगानिस्तान से मिली हार भारत के अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में लगातार अच्छा प्रदर्शन न कर पाने को दर्शाती है।
फीफा वर्ल्ड कप 2026 क्वालीफायर: भारत बनाम कुवैत फुटबॉल मैच की लाइव जानकारी
कब होगा भारत बनाम कुवैत फुटबॉल मैच?
आज यानी 6 जून (गुरुवार) को होगा।
कितने बजे शुरू होगा भारत बनाम कुवैत मैच?
भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे मैच शुरू होगा।
कौन से चैनल पर दिखाया जाएगा लाइव मैच?
स्पोर्ट्स18 चैनल पर भारत बनाम कुवैत फुटबॉल मैच का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा। ये मैच सुनील छेत्री का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच भी है।
कहां देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
Jio Cinema पर आप फीफा वर्ल्ड कप 2026 क्वालीफायर के भारत बनाम कुवैत मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।