facebookmetapixel
बीमा क्षेत्र में 100% FDI का रास्ता होगा साफ! सरकार शीतकालीन सत्र में बड़ा बदलाव लाने की तैयारी मेंCorporate Action: अगले हफ्ते मार्केट में स्प्लिट-डिविडेंड-बोनस का मिलेगा तगड़ा मिश्रण, निवेशकों की चांदीG20 में PM मोदी के बड़े सुझाव: अफ्रीका के विकास से लेकर वैश्विक पारंपरिक ज्ञान तक बड़ा एजेंडाDividend Stocks: नवंबर के आखिरी हफ्ते निवेशकों की चांदी, कई कंपनियां अपने शेयरधारकों को बांटेगी डिविडेंडUP में युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा मौका, KVIC से 21% ज्यादा नौकरियां!Car Loan Offer: सिर्फ 7.6% पर कार लोन! EMI केवल ₹10,000 के करीब; जानें कौन दे रहा है सबसे सस्ता ऑफरभारत की पहली मरीन NBFC सागरमाला फाइनेंस ने बढ़ाई कर्ज सीमा, समुद्री प्रोजेक्ट्स को ₹25,000 करोड़ की राहतSudeep Pharma IPO: सब्सक्राइब करें या नहीं? पूरा रिव्यू 3 मिनट में!Bonus Stocks: अगले हफ्ते ये दो बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेगी बोनस, पोर्टफोलियो में जुटेगें नए शेयरSIP निवेशक की गाइड: कब और कैसे करें निकासी; एक्सपर्ट से समझें

Delhi Capitals Women vs UP Warriorz Women: कब, कहां और कैसे देखें मैच? जानिए मैच से जुड़ी सभी ज़रूरी जानकारी

सभी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Jio Cinema App पर उपलब्ध रहेगी

Last Updated- March 07, 2023 | 1:42 PM IST
WPL 2023

आज Women’s Premier League 2023 का पांचवां मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच दो ऑस्ट्रेलियाई कप्तानों (DCW vs UPW) के बीच होना है। एक तरफ मेग के हाथ में होगी लैनिंग दिल्ली कैपिटल की कमान, वहीं दूसरी तरफ एलिसा हीली यूपी वारियर्स की कप्तानी करते नज़र आएंगे।

आपको बता दें, दिल्ली कैपिटल ने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 60 रन से हराया था। इस मैच में मेग लैनिंग और शेफाली ने अहम भूमिका निभाई थी। वहीं यूपी वारियर्स ने भी रविवार को खेले गए मैच में आखिरी गेंद पर एक रोमांचक जीत हासिल कर गुजरात को हराया था। ऐसे में आज का ये मुक़ाबला काफी रोमांचक होने वाला है।

कब और कहाँ है मैच?

Delhi Capitals Women vs UP Warriorz Women का यह मैच आज यानी मंगलवार, 07 मार्च को शाम 7:30 PM से खेला जाएगा। यह मैच मुंबई के डॉ डाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेला जाएगा।

कहाँ होगी DL-W vs UO-W Live Streaming ?

आपको बता दें, Women’s Premier League 2023 के सभी मैच के डिजिटल और TV Telecast Rights Viacom-18 ने खरीद रखें हैं। ऐसे में सभी 22 मैचों का लाइव टेलीकास्ट ‘Sports-18 1’, ‘Sports-18 1HD’ and ‘Sports-18 Khel’ पर किया जाएगा। इसके अलावा सभी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Jio Cinema App पर उपलब्ध रहेगी।

कौन-कौन प्लेयर्स होंगे मैच का हिस्सा?

Delhi Capitals Women के टीम में मेग लैनिंग (कप्तान), एलिस कैप्सी, शिखा पांडे, जेस जोनासेन, लौरा हैरिस, राधा यादव, मिन्नू मणि, तान्या भाटिया, पूनम यादव, स्नेहा दीप्ति, अरुंधति रेड्डी, तीता साधु, जसिया अख्तर, तारा नॉरिस, अपर्णा मंडल, जेमिमा रोड्रिग्स , शैफाली वर्मा और मरिजैन कप्प होंगी।

वहीं UP Warriorz वीमेन का हिस्सा बनेंगी एलिसा हीली (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, लॉरेन बेल, पार्शवी चोपड़ा, एस यशश्री, लक्ष्मी यादव, सिमरन शेख, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैकग्राथ , देविका वैद्य और शबनीम इस्माइल।

First Published - March 7, 2023 | 1:34 PM IST

संबंधित पोस्ट