आज Women’s Premier League 2023 का पांचवां मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच दो ऑस्ट्रेलियाई कप्तानों (DCW vs UPW) के बीच होना है। एक तरफ मेग के हाथ में होगी लैनिंग दिल्ली कैपिटल की कमान, वहीं दूसरी तरफ एलिसा हीली यूपी वारियर्स की कप्तानी करते नज़र आएंगे।
आपको बता दें, दिल्ली कैपिटल ने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 60 रन से हराया था। इस मैच में मेग लैनिंग और शेफाली ने अहम भूमिका निभाई थी। वहीं यूपी वारियर्स ने भी रविवार को खेले गए मैच में आखिरी गेंद पर एक रोमांचक जीत हासिल कर गुजरात को हराया था। ऐसे में आज का ये मुक़ाबला काफी रोमांचक होने वाला है।
कब और कहाँ है मैच?
Delhi Capitals Women vs UP Warriorz Women का यह मैच आज यानी मंगलवार, 07 मार्च को शाम 7:30 PM से खेला जाएगा। यह मैच मुंबई के डॉ डाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेला जाएगा।
कहाँ होगी DL-W vs UO-W Live Streaming ?
आपको बता दें, Women’s Premier League 2023 के सभी मैच के डिजिटल और TV Telecast Rights Viacom-18 ने खरीद रखें हैं। ऐसे में सभी 22 मैचों का लाइव टेलीकास्ट ‘Sports-18 1’, ‘Sports-18 1HD’ and ‘Sports-18 Khel’ पर किया जाएगा। इसके अलावा सभी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Jio Cinema App पर उपलब्ध रहेगी।
कौन-कौन प्लेयर्स होंगे मैच का हिस्सा?
Delhi Capitals Women के टीम में मेग लैनिंग (कप्तान), एलिस कैप्सी, शिखा पांडे, जेस जोनासेन, लौरा हैरिस, राधा यादव, मिन्नू मणि, तान्या भाटिया, पूनम यादव, स्नेहा दीप्ति, अरुंधति रेड्डी, तीता साधु, जसिया अख्तर, तारा नॉरिस, अपर्णा मंडल, जेमिमा रोड्रिग्स , शैफाली वर्मा और मरिजैन कप्प होंगी।
वहीं UP Warriorz वीमेन का हिस्सा बनेंगी एलिसा हीली (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, लॉरेन बेल, पार्शवी चोपड़ा, एस यशश्री, लक्ष्मी यादव, सिमरन शेख, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैकग्राथ , देविका वैद्य और शबनीम इस्माइल।