facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

BCCI का बड़ा ऐलान, चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम इंडिया को मिलेगा 58 करोड़ का इनाम

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया।

Last Updated- March 20, 2025 | 3:03 PM IST
FILE PHOTO: ICC Men's Champions Trophy - Final - India v New Zealand
FILE PHOTO: ICC Men's Champions Trophy - Final - India v New Zealand

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ICC Champions Trophy 2025 जीतने पर टीम इंडिया को 58 करोड़ रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है। रोहित शर्मा की कप्तानी में मेन इन ब्लू ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और एक भी मैच नहीं हारा।

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। पूरे टूर्नामेंट में टीम का प्रदर्शन दमदार रहा और उन्होंने हर मैच में विपक्षी टीम पर दबदबा बनाए रखा।

खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को मिलेगा इनाम

BCCI की आधिकारिक घोषणा के अनुसार, यह इनामी राशि खिलाड़ियों, कोचिंग स्टाफ, सपोर्ट स्टाफ और चयन समिति के सदस्यों को दी जाएगी। चयन समिति का नेतृत्व अजीत अगरकर कर रहे हैं।

टीम इंडिया की इस जीत से पूरे देश में जश्न का माहौल है, और क्रिकेट फैंस ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की जमकर सराहना की है।

BCCI ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने पर टीम इंडिया के लिए 58 करोड़ रुपये के नकद इनाम की घोषणा की है। BCCI ने अपने बयान में कहा कि यह आर्थिक सम्मान खिलाड़ियों, कोचिंग स्टाफ, सपोर्ट स्टाफ और पुरुष चयन समिति के सदस्यों के योगदान को सराहने के लिए दिया जा रहा है।

BCCI ने कहा, “टीम इंडिया की इस शानदार जीत पर हमें गर्व है। यह नकद इनाम उनके कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए हमारी ओर से एक प्रशंसा है।”

चैम्पियंस ट्रॉफी जीत भारत के मजबूत क्रिकेट इकोसिस्टम की मिसाल: बिन्नी

बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने चैम्पियंस ट्रॉफी जीत को भारत के मजबूत क्रिकेट इकोसिस्टम का उदाहरण बताया। उन्होंने कहा, “यह 2025 में हमारा दूसरा आईसीसी टाइटल है। इससे साबित होता है कि भारत में क्रिकेट का स्ट्रक्चर कितना स्ट्रॉन्ग है।” उन्होंने अंडर-19 महिला टीम की वर्ल्ड कप जीत का भी जिक्र किया।

बीसीसीआई सचिव देवाजीत सैकिया ने कहा कि इस जीत से भारत की लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में टॉप रैंकिंग की दावेदारी और मजबूत हुई है। उन्होंने कहा, “वर्ल्ड क्रिकेट में भारत का दबदबा हार्ड वर्क और स्मार्ट स्ट्रैटजी का रिजल्ट है। हमें भरोसा है कि टीम आगे भी इसी तरह शानदार परफॉर्मेंस देती रहेगी।”

भारतीय क्रिकेट को मिलेगी नई ऊंचाई: शुक्ला

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने खिलाड़ियों की मेहनत और प्रेशर में उनके परफॉर्मेंस की तारीफ की। उन्होंने कहा, “भारतीय खिलाड़ियों ने आईसीसी टूर्नामेंट में प्रेशर के बावजूद शानदार गेम दिखाया। उनकी सक्सेस यंग क्रिकेटर्स के लिए इंस्पिरेशन बनेगी।”

उन्होंने आगे कहा कि भारतीय क्रिकेट स्किल, मेंटल टफनेस और विनिंग माइंडसेट की स्ट्रॉन्ग फाउंडेशन पर खड़ा है और फ्यूचर में भी नई ऊंचाइयों को छूता रहेगा।

First Published - March 20, 2025 | 3:03 PM IST

संबंधित पोस्ट