तमिलनाडु के होसूर में एथर एनर्जी के नए स्कूटर प्लांट में उत्पादन शुरू हो गया है। यह प्लांट 630 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित किया गया है। हीरो मोटोकॉर्प के समर्थन वाली इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
यह संयंत्र 4 लाख वर्गफुट में फैला हुआ है और यहां लीथियम आयन बैटरी के साथ-साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर का विनिर्माण होगा। एथर ने उत्पादन पर टिप्पणी नहीं की, लेकिन तमिलनाडु में निवेश को प्रोत्साहित करने वाली नोडल एजेंसी ने स्कूटर संयंत्र शुरू किए जाने की तस्वीर ट्वीट की है। कंपनी ने 635.4 करोड़ रुपये निवेश के लिए तमिलनाडु सरकार के साथ करार किया है, जिसके तहत पांच साल में करीब 4,000 नौकरियों का सृजन होगा। कंपनी के मुख्य कार्याधिकारी तरुण मेहता ने पहले कहा था, एथर तेजी से आगे बढ़ रही है और बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए हमें उत्पादन क्षमता बढ़ाने की दरकार है। नई इकाई देश में अगले कुछ वर्षों की मांग पूरी करने में मदद करेगी। तमिलनाडु वाहन विनिर्माण का केंद्र बन गया है।
ओला इलेक्ट्रिक भी तमिलनाडु में 20 लाख इकाई सालाना उत्पादन वाला संयंत्र लगा रही है। 14 दिसंबर, 2020 को ओला इलेक्ट्रिक ने तमिलनाडु सरकार के साथ संयंत्र स्थापना के लिए करार पर हस्ताक्षर किए थे और कहा गया है कि यह दुनिया में ईवी स्कूटर का सबसे बड़ा संयंत्र होगा।