facebookmetapixel
GST 2.0: छोटे कारोबारियों को 3 दिन में पंजीकरण, 90% रिफंड मिलेगा तुरंतSwiggy ऐप पर अब सिर्फ खाना नहीं, मिनटों में गिफ्ट भी मिलेगाGST कटौती के बाद छोटी कारें होंगी 9% तक सस्ती, मारुति-टाटा ने ग्राहकों को दिया फायदा48,000 करोड़ का राजस्व घाटा संभव, लेकिन उपभोग और GDP को मिल सकती है रफ्तारहाइब्रिड निवेश में Edelweiss की एंट्री, लॉन्च होगा पहला SIFएफपीआई ने किया आईटी और वित्त सेक्टर से पलायन, ऑटो सेक्टर में बढ़ी रौनकजिम में वर्कआउट के दौरान चोट, जानें हेल्थ पॉलिसी क्या कवर करती है और क्या नहींGST कटौती, दमदार GDP ग्रोथ के बावजूद क्यों नहीं दौड़ रहा बाजार? हाई वैल्यूएशन या कोई और है टेंशनउच्च विनिर्माण लागत सुधारों और व्यापार समझौतों से भारत के लाभ को कम कर सकती हैEditorial: बारिश से संकट — शहरों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के लिए तत्काल योजनाओं की आवश्यकता

Asian Hockey Champions Trophy 2024 final: टूर्नामेंट का फाइनल 17 सितंबर को, जानें कब, कहां देखें मैच

चीन ने पेनल्टी शूटआउट में 2-0 से जीत दर्ज कर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

Last Updated- September 16, 2024 | 4:52 PM IST
Hockey

एशियन मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का समापन नजदीक आ चुका है और फाइनल में जगह बनाने वाली टीमों का फैसला सेमीफाइनल मुकाबलों के बाद होगा। पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराकर चीन फाइनल में पहुंच चुका है। ऐसे में भारत और दक्षिण कोरिया में से जो भी जीतेगा, वह मंगलवार (17 सितंबर) को फाइनल में मेजबान चीन से भिड़ेगा। दूसरे सेमीफाइनल में भारत कोरिया के खिलाफ मजबूत दावेदार के रूप में उतरा है। वहीं, चीन ने पेनल्टी शूटआउट में 2-0 से जीत दर्ज कर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2024 फाइनल: टाइम टेबल और लाइव टेलीकास्ट जानकारी

एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2024 फाइनल का शेड्यूल और टाइम
मैच कौन खेलेगा किसके खिलाफ तारीख और समय (IST)
तीसरे और चौथे पायदान के लिए प्लेऑफ पाकिस्तान vs भारत या कोरिया 17 सितंबर दोपहर के 1 बजे से
Final टीन vs (भारत या कोरिया) 17 सितंबर शाम के 3.30 बजे से

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का फाइनल कब होगा?

एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मंगलवार, 17 सितंबर को खेला जाएगा।

कौन सी टीमें एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के फाइनल में भिड़ेंगी?

फाइनल में चीन का मुकाबला भारत या दक्षिण कोरिया से होगा।

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का फाइनल किस समय शुरू होगा?

फाइनल 17 सितंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा।

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 फाइनल का भारत में लाइव टेलीकास्ट किस चैनल पर होगा?

इसका सीधा प्रसारण भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखी जा सकती है?

फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग सोनीलिव ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

First Published - September 16, 2024 | 4:48 PM IST

संबंधित पोस्ट