भारतीय पुरुष हॉकी टीम जुझारू प्रदर्शन के बावजूद स्पेनिश हॉकी महासंघ की सौंवी वर्षगांठ पर हो रहे अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में मेजबान स्पेन से 1 . 2 से हार गई।
कप्तान हरमनप्रीत सिंह (59वां मिनट) ने भारत के लिये एकमात्र गोल किया जबकि स्पेन के लिये पाउ कुनिल (11वां) और जोकिन मेनिनि (33वां) ने गोल दागे। भारत ने आक्रामक शुरूआत की और पहले क्वार्टर में कई मौके बनाये लेकिन गोल नहीं हो सका ।
स्पेन ने पहले क्वार्टर में लय हासिल करके कुनिल के गोल के दम पर बढ़त बना ली भारत ने दूसरे क्वार्टर में जवाबी हमले किये लेकिन स्पेन के डिफेंडरों ने भारतीय आक्रमण पंक्ति को बांधे रखा । दूसरे क्वार्टर में कोई टीम गोल नहीं कर सकी ।
India put up a strong fight but eventually lost to the home team Spain in their opening match of the 100th Anniversary Spanish Hockey Federation-International Tournament.
We will comeback stronger in the next game 💪
🇮🇳 IND 1-2 ESP 🇪🇸 #HockeyIndia #IndiaKaGame pic.twitter.com/v0qnVWniPI
— Hockey India (@TheHockeyIndia) July 25, 2023
हाफटाइम के बाद भारतीय टीम ने आक्रामक खेल दिखाया लेकिन स्पेन का डिफेंस काफी चुस्त था । मेनिनि ने हाफटाइम के तीन मिनट के भीतर गोल करके स्पेन की बढत दुगुनी कर दी । दो गोल से पिछड़ने के बाद भारत ने बेहद आक्रामक हॉकी खेली और पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया । इस पर गोल नहीं हो सका। चौथे क्वार्टर में भारत को मौके मिले लेकिन टीम बढत नहीं उतार सकी ।
स्पेन को भी लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर मिले जो नाकाम रहे । भारत के लिये आखिरी क्षणों में हरमनप्रीत ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किया । भारत का सामना अब बुधवार को नीदरलैंड से होगा ।