facebookmetapixel
50% अमेरिकी टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात संगठनों की RBI से मांग: हमें राहत और बैंकिंग समर्थन की जरूरतआंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल से 144 तेलुगु नागरिकों को विशेष विमान से सुरक्षित भारत लायाभारत ने मॉरीशस को 68 करोड़ डॉलर का पैकेज दिया, हिंद महासागर में रणनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिशविकसित भारत 2047 के लिए सरकारी बैंक बनाएंगे वैश्विक रणनीति, मंथन सम्मेलन में होगी चर्चाE20 पेट्रोल विवाद पर बोले नितिन गडकरी, पेट्रोलियम लॉबी चला रही है राजनीतिक मुहिमभारत को 2070 तक नेट जीरो हासिल करने के लिए 10 लाख करोड़ डॉलर के निवेश की जरूरत: भूपेंद्र यादवGoogle लाएगा नया फीचर: ग्रामीण और शहरी दर्शकों को दिखेगा अलग-अलग विज्ञापन, ब्रांडों को मिलेगा फायदाअब ALMM योजना के तहत स्वदेशी सोलर सेल, इनगोट और पॉलिसिलिकन पर सरकार का जोर: जोशीRupee vs Dollar: रुपया 88.44 के नए निचले स्तर पर लुढ़का, एशिया की सबसे कमजोर करेंसी बनीब्याज मार्जिन पर दबाव के चलते FY26 में भारतीय बैंकों का डिविडेंड भुगतान 4.2% घटने का अनुमान: S&P

BFSI Summit: बैंकिंग लाइसेंस को लेकर ज्यादा उत्साहित नहीं एनबीएफसी

Last Updated- December 22, 2022 | 12:00 AM IST
BFSI Summit: NBFC not very excited about banking license

गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी (एनबीएफसी) क्षेत्र वर्ष 2018 के आईएलऐंडएफएस संकट के बाद से सवालों के घेरे में बना हुआ है और इस उद्योग को हाल के वर्षों में अपनी कुछ बाजार भागीदारी बैंकों के हाथों गवानी पड़ी है। हालांकि उद्योग के मुख्य कार्या​धिकारी भारत में एनबीएफसी की दीर्घाव​धि संभावनाओं को लेकर विश्वस्त बने हुए हैं। यह उद्योग अपनी पहुंच बढ़ाने और बैलेंस शीट मजबूत बनाने में सफल हो रहा है।

देश के सबसे बड़े गैर-बैंकिंग ऋणदाता हाउसिंग डेवलपवमेंट ऐंड फानैंस कॉरपोरेशन (एचडीएफसी) के वाइस चेयरमैन एवं मुख्य कार्या​धिकारी केकी मिस्त्री ने कहा, ‘हाल के वर्षों में, एनबीएफसी को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा, लेकिन मजबूत नियामकीय व्यवस्था की वजह से उन्होंने हमेशा मजबूती के साथ वापसी की। 2018 में, आईएलऐंडएफएस को छोड़कर कोई बड़ी एनबीएफसी बंद नहीं हुई। इस उद्योग ने अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और यह ऐसे कई सेगमेंटों में उधारी का प्रमुख स्रोत है, जहां बैंक उधारी देना नहीं चाहते और एनबीएफसी वहां बेहद कुशलता के साथ अपनी सेवा प्रदान करते हैं। मिस्त्री बुधवार को मुंबई में बिजनेस स्टैंडर्ड बीएफएसआई इनसाइट समिट 2022 में एनबीएफसी पर परिचर्चा में शामिल हुए थे।

‘इज बीकमिंग ए बैंक ​स्टिल ए ड्रीम फॉर एनबीएफसी’ शीर्षक वाली एनबीएफसी परिचर्चा में अन्य वक्ताओं में श्रीराम फाइनैंस के कार्यकारी वाइस चेयरमैन उमेश जी रेवंकर, महिंद्रा फाइनैंस में वाइस चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक रमेश अय्यर, बिड़ला फाइनैंस के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्या​धिकारी राकेश सिंह और टाटा कैपिटल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्या​धिकारी राजीव सभरवाल
शामिल थे।

2018 के आईएलऐंडएफएस संकट और उसकी वजह से कुछ एनबीएफसी को पैदा हुई नकदी किल्लत से उद्योग में बड़ी कंपनियों के लिए आरबीआई से सुर​क्षित बैंकिंग लाइसेंस हासिल करने की जरूरत बढ़ी। हालांकि उद्योग के अ​धिकारियों ने एनबीएफसी द्वारा उधारी की खास प्रव​त्ति को देखते हुए बैंकिंग लाइसेंस की जरूरत को नजरअंदाज कर दिया।

श्रीराम फाइनैंस के कार्यकारी उपाध्यक्ष उमेश जी रेवणकर ने कहा, ‘ज्यादातर एनबीएफसी खास परिसपं​त्ति वर्ग में वित्तीय सुविधा मुहैया कराती हैं, चाहे वह आवासीय, वा​णि​ज्यिक वाहन या स्वर्ण ऋण हो। चूंकि ऐसी एनबीएफसी इन क्षेत्रों की वृद्धि एवं विकास में खास योगदान देती हैं, और इस तरह की विशेषज्ञता वा​णि​ज्यिक बैंकिंग के तहत संभव नहीं है।’ हालांकि इस उद्योग के अ​धिकारियों का मानना है कि देयता के मामले में बैंकों के मुकाबले एनबीएफसी में कुछ कमजोरियां हैं और वा​णि​ज्यिक बैंकों की तरह जमाओं तक उनकी पहुंच नहीं होती है, लेकिन यह गैर-बैंकिंग वित्त क्षेत्र के विकास की राह में कोई बड़ी बाधा नहीं है।

महिंद्रा फाइनैंस के वाइस चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक रमेश अय्यर ने कहा, ‘एनबीएफसी ग्राहकों के लिए हैं और इनका रिटेल मॉडल अलग है, जिससे ग्राहक की पहुंच को समझना बेहद महत्वपूर्ण हो गया है। यही वजह है कि एनबीएफसी ने हरेक संकट का हमेशा मजबूती से सामना किया है। यदि हम सिर्फ इस वजह से बैंक बनना चाहते हैं कि हमारा भविष्य नहीं है, तो यह सोचना गलत होगा।’ अन्य मुख्य कार्या​धिकारियों का मानना है कि एनबीएफसी ग्राहकों को आसान पहुंच उपलब्ध कराती हैं।

यह भी पढ़े: BFSI Summit: बैंकिंग सेवा प्रदान करने वाली सभी संस्थाएं बैंकों के लिए बने नियमों के दायरे में – RBI डिप्टी गवर्नर

आदित्य बिड़ला फाइनैंस के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्या​धिकारी राकेश सिंह ने कहा, ‘हम देश के हरेक कोने तक ऋण मुहैया कराने के लिए प्रयासरत हैं और कई बार उन ग्राहकों को संस्थागत ऋण मुहैया कराने के लिए बैंकों के साथ भी मिलकर काम करते हैं जिनकी बैंकों तक पहुंच नहीं होती। हमारे लिए आगे बढ़ने की व्यापक संभावना है और एनबीएफसी पूरे बैंक ऋण के एक-चौथाई तक आसानी से पहुंच बना सकते हैं।’

उद्योग के अ​धिकारियों ने उद्योग में वित्तीय दबाव के विचार को भी खारिज किया। टाटा कैपिटल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्या​धिकारी राजीव सभरवाल ने कहा, ‘हाल के वर्षों में हमारे उद्योग की राह में कई तरह के वित्तीय संकट आए और ऐसे हालात में भी कई मामलों में एनबीएफसी के मुकाबले बैंकों पर ज्यादा दबाव देखा गया।’

First Published - December 21, 2022 | 11:36 PM IST

संबंधित पोस्ट