केंद्र सरकार के 100 दिन के एजेंडे को लेकर कांग्रेस ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला है और सरकार पर कुछ नहीं करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरे कार्यकाल की सरकार के शुरुआती 100 दिन के एजेंडे का खूब ढोल पीटा था, लेकिन गठबंधन सरकार के 95 दिन हो चुके हैं। एजेंडा गायब है। उल्टे, देश के नागरिक मोदी सरकार की सुस्ती का खमियाजा भुगत रहे हैं।
खरगे ने एक्स पर लिखा, ‘नरेंद्र मोदी ने आम चुनाव से पहले सरकार के शुरुआती 100 दिन के एजेंडे का बड़े जोर-शोर से प्रचार किया था। 95 दिन बीत चुके हैं। सरकार का सौ दिन का एजेंडा गायब है। यह गठबंधन सरकार ढुलमुल रवैया अख्तियार किए हुए है।’
.@narendramodi जी
आपने चुनाव के पहले ही 100 दिनों के एजेंडा का ढिंढ़ोरा ज़ोर-शोर से पीटा था।
95 दिन हो गए हैं, आपकी मिली-जुली सरकार डगमगा रही है। थोड़ा Recap हो जाए –
1) ग़रीब व मध्यम वर्ग की कमरतोड़ ने के लिए आपकी सरकार जनविरोधी बजट लाई।
2) जम्मू और कश्मीर, ख़ासकर जम्मू…
— Mallikarjun Kharge (@kharge) September 12, 2024