facebookmetapixel
Health Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?Credit Card Tips: बिल टाइम पर चुकाया, फिर भी गिरा CIBIL? ये है चुपचाप स्कोर घटाने वाला नंबर!आस्था का महासैलाब: पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू हुआ माघ मेला, 19 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी2026 में हिल सकती है वैश्विक अर्थव्यवस्था, एक झटका बदल देगा सब कुछ…रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर चेतायाKotak Mahindra Bank का निवेशकों को जबरदस्त तोहफा: 1:5 में होगा स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सकनाडा ने एयर इंडिया को दी कड़ी चेतावनी, नियम तोड़ने पर उड़ान दस्तावेज रद्द हो सकते हैंट्रंप का दावा: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी गिरफ्त में; हवाई हमलों की भी पुष्टि कीHome Loan: होम लोन लेने से पहले ये गलतियां न करें, वरना एप्लीकेशन हो सकती है रिजेक्ट

महाराष्ट्र में हिंदी भाषा विवाद पर ठाकरे बंधु साथ-साथ

राज, उद्धव ठाकरे ने मुंबई में पांच जुलाई को विजय रैली के लिए दिया संयुक्त निमंत्रण

Last Updated- July 02, 2025 | 6:16 PM IST
Thackrey Brothers/ BS

महाराष्ट्र में हिंदी भाषा को लेकर शुरु हुए विवाद के बाद उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे 20 साल बाद एक मंच पर आ रहे हैं। शिवसेना (उबाठा) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने पांच जुलाई को मुंबई में मराठी विजय दिवस मनाने के लिए मंगलवार को एक संयुक्त सार्वजनिक निमंत्रण जारी किया। राज्य सरकार द्वारा स्कूलों में त्रि-भाषा नीति के आदेश को वापस लेने के बाद दोनों दलों ने पांच जुलाई को मराठी विजय दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है।

मराठीचा आवाज नामक संयुक्त निमंत्रण इस कार्यक्रम की पहली आधिकारिक घोषणा है। इसमें किसी पार्टी का चिह्न या ध्वज नहीं है, सिर्फ राज्य की एक ग्राफिक छवि है। इसमें आयोजक के रूप में उद्धव ठाकरे और उनके चचेरे भाई राज ठाकरे के नाम हैं। शिवसेना (उबाठा) सांसद संजय राउत ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी के प्रमुख उद्धव ठाकरे और मनसे प्रमुख राज ठाकरे रैली में भाग लेंगे। यह पहली बार है जब वे दोनों करीब दो दशक बाद किसी राजनीतिक कार्यक्रम में एक साथ नजर आएंगे।

Also Read: Explainer: कैसे चुने जाएंगे अगले दलाई लामा? Global Geopolitics में क्यों अहम है ये चुनाव?

महाराष्ट्र के स्कूलों में पहली कक्षा से पांचवी कक्षा तक हिंदी भाषा को शामिल करने के खिलाफ बढ़ते विरोध के बीच रविवार को राज्य सरकार ने त्रिभाषा नीति पर सरकारी आदेश को रद्द कर दिया। इस घोषणा के तुरंत बाद मनसे और शिवसेना (यूबीटी) ने कहा कि इस सरकारी आदेश के खिलाफ प्रस्तावित प्रदर्शन मार्च रद्द कर दिया गया है। हालांकि, उद्धव ठाकरे ने बाद में एक कार्यक्रम में कहा कि पांच जुलाई को मराठी मानुष की एकता का जश्न मनाने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

संयुक्त निमंत्रण में मराठी बहनों और भाइयों को संबोधित किया गया है, और रैली को मराठी गौरव और एकता का उत्सव बताया गया है। निमंत्रण पर संदेश में कहा गया है, क्या हमने सरकार को झुका दिया? हाँ, यह उत्सव आपका होगा और हम केवल आपकी ओर से लड़ रहे थे। इसमें कहा गया है कि रैली वर्ली में एनएससीआई डोम में पांच जुलाई को सुबह 10 बजे शुरू होगी।

महाराष्ट्र में ठाकरे बंधुओं के साथ आने से एक नई तरह की सियासत जन्म ले चुकी है। उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे का मंच साझा करना महत्वपूर्ण होगा और उम्मीद है कि इसमें दोनों भाइयों की ताकत तथा क्षेत्रीय गौरव का प्रदर्शन होगा, विजय उत्सव कार्यक्रम में राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे दोनों एक साथ एक मंच साझा करेंगे, दोनों भाइयों का भाषण होगा।  इसके बाद ये स्थायी गठबंधन है या अस्थाई इस पर राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे आगे बात करेंगे।

First Published - July 2, 2025 | 6:07 PM IST

संबंधित पोस्ट