facebookmetapixel
42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पार

No Confidence Motion: मणिपुर से लेकर कश्मीर तक गृहमंत्री अमित शाह ने गिनाए BJP सरकार के काम, भाषण की 10 अहम बातें

No Confidence Motion पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि विपक्ष ने यह भ्रांति फैलाई है कि मोदी सरकार मणिपुर पर चर्चा नहीं करना चाहती

Last Updated- August 09, 2023 | 6:51 PM IST
All no-confidence motions defeated or inconclusive in past, govts fell thrice on confidence motions

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर गृहमंत्री अमित शाह जमकर बरसे। वे किसानों के लिए किए गए काम से लेकर कांग्रेस की कमियां गिनाने में पीछे नहीं रहे। उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ नारे लगवाते हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार को घेरा और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण को हटाकर परफॉर्मेंस की राजनीति को तरजीह दी है। इस बीच आइए देखते हैं मृहमंत्री के भाषण की 10 अहम बातें

1. मणिपुर पर क्या बोले अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि विपक्ष ने यह भ्रांति फैलाई है कि सरकार मणिपुर पर चर्चा नहीं करना चाहती। ‘मैं बताना चाहता हूं कि सदन बुलाया भी नहीं गया था लेकिन मैंने पत्र लिखकर मांग की थी कि मैं चर्चा के लिए तैयार हूं।’ उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों ने उन्हें अपना पक्ष रखने का मौका नहीं दिया। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने उन्हें न सुनने के बजाय हमेशा PM मोदी को बुलाने की जिद जारी रखी।

2. जब लोकसभा में 1 वोट से गिर गई थी अटल सरकार… अमित शाह ने कहा- PM मोदी के खिलाफ अविश्वास नहीं

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर घेरते हुए अमित शाह ने कहा, ‘अब तक लोकसभा में 27 अविश्वास और 11 विश्वास प्रस्ताव आ चुके हैं। पीएम मोदी और मंत्रिमंडल के प्रति किसी को अविश्वास नहीं है। मैं देशभर में घूमता हूं, जनता के साथ कई जगहों पर संवाद किया है। जनता के बीच इस सरकार को लेकर कहीं से कोई अविश्वास नहीं है। आजादी के बाद किसी सरकार में जनता का सबसे अधिक विश्वास है नरेंद्र मोदी की सरकार में है।’

अमित शाह ने कहा, ‘अटल जी ने कहा था कि संसद का जो फैसला है उसके सामने मैं सिर झुकाता हूं। क्योंकि सिर्फ एक वोट से सरकार गिर गई थी। क्या सरकार बचाई नहीं जा सकती थी? मगर ऐसा नहीं किया गया। यूपीए का चरित्र सत्ता बचाने से जुड़ा है। हमारा चरित्र लोकतंत्र बचाने वाला है।’

3. PFI पर NDA सरकार ने लगाया बैन

मोदी सरकार द्वारा उठाए गए आंतरिक सुरक्षा उपायों पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि हमने देश में PFI पर प्रतिबंध लगाया और देश में 90 से अधिक स्थानों पर छापे मारे। लंदन, ओटावा और सैन फ्रांसिस्को में हमारे दूतावसों पर हमलों से संबंधित मामले NIA को सौंप दिए गए। 26/11 तहव्वुर हुसैन राणा को भी जल्द ही भारत में न्यायपालिका का सामना करना पड़ेगा।

4. कश्मीर मुद्दा भी पीछे नहीं

गृहमंत्री ने कश्मीर मुद्दे को लेकर भी बड़ा बयान दिया और विपक्ष के धारा 370 पर विरोध की निंदा की। उन्होंने कहा कि ‘हम न ‘‘हुर्रियत से चर्चा करेंगे, न जमीयत और ना ही पाकिस्तान से चर्चा करेंगे’। गृहमंत्री ने कहा कि सरकार घाटी के युवाओं से बात करेगी। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लिए अनुच्छेद 370 ‘ नेहरू की भूल थी, जिसे मोदी ने ठीक किया। कश्मीर के अंदर से दो झंडे, दो संविधान खत्म हुए और भारत के साथ इसका पूरा जुड़ाव हुआ।’ उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष से जुड़े एक NGO की रिपोर्ट मैंने देखी थी। उसमें लिखा था कि हुर्रियत से चर्चा करो, जमीयत से चर्चा करो, पाकिस्तान से चर्चा करो। हम न तो हुर्रियत से बात करेंगे, न जमीयत से और न पाकिस्तान से। किसी से बात करेंगे तो घाटी के युवाओं से क्योंकि वे हमारे अपने हैं। जो लोग कहते थे कि अनुच्छेद 370 हटा तो खून की नदियां बह जाएंगी, वे एक कंकर नहीं चला पाए।

5. जनधन योजना का गिनाया काम

यह समझना होगा कि वे (UPA) जनधन योजना का विरोध क्यों कर रहे थे? पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कहा था कि जब केंद्र से 1 रुपया भेजा जाता है, तो लाभार्थी तक केवल 15 पैसे ही पहुंचते हैं… लेकिन आज पूरी राशि गरीबों तक पहुंचती है।

6. कलावती से मिले थे राहुल गांधी

केंद्रीय गृह मंत्री ने परोक्ष रूप से कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘इस सदन में एक ऐसे नेता हैं जिन्हें 13 बार लॉन्च किया गया और 13 ही बार विफल रहे। उनका एक लॉन्च मैंने भी देखा जब वे बुंदेलखंड की महिला कलावती से मिलने गए थे। लेकिन उन्होंने कलावती के लिए क्या किया? कलावती को घर, बिजली, गैस आदि देने का काम नरेंद्र मोदी की सरकार ने किया।’

7. ‘कोरोना वैक्सीन को मोदी वैक्सीन कहा’

गृहमंत्री ने कहा, ‘कोरोना आया, पीएम ने पक्ष-विपक्ष को छोड़कर लड़ाई की शुरुआत की। जब वैक्सीन आई और उनको लगा कि ये देश बच जाएगा, तो मोदी वैक्सीन-मोदी वैक्सीन बोलने लगे। अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने जनता से कहा कि ये मोदी वैक्सीन है मत लेना, लेकिन जनता ने मोदी पर विश्वास जताया और सभी डोज लगवाये। लॉकडाउन का भी विरोध किया गया था, विरोधी पार्टियों ने कहा कि लॉकडाउन लग जाएगा तो गरीब क्या खाएगा।’

8. ‘MSP पर सबसे ज्यादा हुई धान की खरीदी’

अमित शाह ने कहा कि MSP पर सबसे ज्यादा धान खरीदने का काम नरेंद्र मोदी सरकार में हुआ। उन्होंने कहा, ‘मनमोहन सिंह सरकार में 475 लाख मिट्रिक टन धाम की खरीदी हुई। मोदी सरकार में पिछली बार 896 लाख मिट्रिक टन धान खरीदा गया। यह 88 प्रतिशत की बढ़ोतरी है।’

9. इंटरनेट की बदली तस्वीर

अमित शाह ने मोदी सरकार के डिजिटल डेवलपमेंट का काम गिनाते हुए कहा कि मोदी सरकार के तहत, भारत ने इंटरनेट में 231% की वृद्धि दर्ज की है जो दुनिया में सबसे ज्यादा है। कांग्रेस नेताओं के बार-बार टोकने पर अमित शाह ने कहा, ”हकीकत स्वीकार करें, नहीं तो आप और आधे हो जाएंगे।’

10. शाह ने गिनाए तीन नासूर

लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए गृह मंत्री शाह ने कहा, ‘तीन बुराइयों.. भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण ने भारतीय लोकतंत्र को घेर लिया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कामकाज एवं प्रदर्शन की राजनीति से इन्हें खत्म किया। लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद यह एक या दूसरे रूप में अभी भी है ।’

First Published - August 9, 2023 | 6:51 PM IST

संबंधित पोस्ट