facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: Tata Group से लेकर Vedanta तक, आज के कारोबार में ये शेयर रहेंगे सुर्खियों में; जानिए पूरी लिस्टArtemis 2 Mission: 1972 के बाद पहली बार फरवरी में अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा के चारों ओर चक्कर लगाएंगेBMC Election 2026: जीत के बाद भाजपा के सामने शहर का नए सिरे से विकास और निवेश की चुनौती‘स्वामित्व योजना’ के तहत 3 लाख से अधिक गांवों का ड्रोन से हुआ सर्वे, 1.5 लाख गांवों में कार्ड भी वितरितनिजी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में केरल देश में अव्वल, चारपहिया सेगमेंट में भी बढ़तBudget 2026 से पहले नॉमिनल GDP ग्रोथ को रफ्तार, 10.5 फीसदी तक रहने का अनुमानअब एक ही मासिक स्टेटमेंट में दिखेगा फाइनेंस का पूरा हिसाब-किताब, SEBI-RBI करने जा रही बड़ी पहलJIO की लिस्टिंग और रिटेल कारोबार की तेज रफ्तार से रिलायंस की ग्रोथ को मिलेगा नया बूस्टस्मॉलकैप फंडों ने माइक्रोकैप शेयरों से बनाई दूरी, निवेश 2 फीसदी पर सिमटा; वेंचुरा की स्टडी में खुलासाCII सर्वे: उद्योगों का भरोसा पांच तिमाही के उच्च स्तर पर, मांग और निवेश को मिला बल

ED ने अरविंद केजरीवाल को 7वां समन जारी किया, 26 फरवरी को जांच में शामिल होने को कहा

केजरीवाल 2023 में 2 नवंबर और 21 दिसंबर और इस साल 3 जनवरी, 18 जनवरी और 2 फरवरी के लिए ईडी के समन में शामिल नहीं हुए थे।

Last Updated- February 22, 2024 | 12:23 PM IST
Delhi CM Arvind Kejriwal

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति 2021-22 मामले में अनियमितताओं से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग जांच में सातवां समन जारी किया है। ED ने साथ ही मुख्यमंत्री केजरीवाल को 26 फरवरी को जांच में शामिल होने के लिए कहा है।

एजेंसी ने धन शोधन निवारण अधिनियिम (PMLA) के प्रावधानों के तहत सातवां समन जारी करते हुए केजरीवाल की इस दलील को खारिज कर दिया कि उनकी पेशी के लिए नया नोटिस देना गलत है क्योंकि यह मामला एक स्थानीय अदालत के विचाराधीन है।

ED के छठे समन में भी शामिल नहीं हुए थे केजरीवाल 

इससे पहले 19 फरवरी को दिल्ली के सीएम ईडी के छठे समन में शामिल नहीं हुए थे। छठे समन में शामिल न होने पर आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा था कि पार्टी ने सभी समन का जवाब दिया है और जांच एजेंसी को मामले पर कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए था।

आम आदमी पार्टी (AAP) ने बार-बार ईडी (ED) के समन को अवैध बताया है। इससे पहले केजरीवाल 2023 में 2 नवंबर और 21 दिसंबर और इस साल 3 जनवरी, 18 जनवरी और 2 फरवरी के लिए ईडी के समन में शामिल नहीं हुए थे।

ED ने हाल में इस मामले में उसके समन की अवज्ञा करने के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल के खिलाफ एक नयी शिकायत दर्ज करायी थी। अदालत ने पिछले सप्ताह केजरीवाल को इस मामले में व्यक्तिगत रूप से पेश होने की छूट दी थी और मामले की अगली सुनवाई के लिए 16 मार्च की तारीख तय की थी।

First Published - February 22, 2024 | 12:23 PM IST

संबंधित पोस्ट