facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

संविधान पर चर्चा में बोले अमित शाह, इंडिया के चश्मे से भारत समझ में नहीं आएगा

शाह ने कहा, ईवीएम पर सवाल उठाने वालों को शर्म आनी चाहिए, धर्म आधारित आरक्षण का किया विरोध

Last Updated- December 17, 2024 | 11:05 PM IST
Manipur Violence: Amit Shah's high-level meeting on the deteriorating situation in Manipur, NSA Ajit Doval will attend the meeting मणिपुर की बिगड़ती स्थिति पर अमित शाह की हाई-लेवल मीटिंग, बैठक में शामिल होंगे NSA अजित डोभाल

गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि संविधान को मजबूत करने के लिए देश को गुलामी की मानसिकता से मुक्त कराने की आवश्यकता है। यदि ‘इंडिया’ के चश्मे से देखा जाए तो भारत को कभी नहीं समझा जा सकता। राज्य सभा में ‘भारत के संविधान की 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा’ विषय पर दो दिन तक चली चर्चा का जवाब देते हुए शाह ने कहा कि चुनाव में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर संदेह उठाने वालों को शर्म आनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक संसद में भारतीय जनता पार्टी का एक भी सांसद रहेगा, हम धर्म के आधार पर आरक्षण लागू नहीं होने देंगे।

उन्होंने कहा कि भारत का संविधान किसी की नकल नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत के संविधान में विभिन्न देशों के संविधानों की अच्छी बात लेने के साथ-साथ इसमें अपने देश की परंपराओं का पूरा ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि संविधान ने लोकतंत्र की जड़ें मजबूत की हैं और रक्त की एक बूंद गिरे बिना सत्ता का हस्तांतरण हुआ है। यदि ‘इंडिया’ के चश्मे से भारत को देखोगे तो देश कभी समझ नहीं आएगा।

शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लिये बिना उनकी ओर संकेत करते कहा, ‘अभी कुछ राजनेता आए हैं, 54 साल की आयु में अपने को युवा कहते हैं। घूमते रहते हैं और (कहते हैं कि सत्तारूढ़ दल वाले) संविधान बदल देंगे, संविधान बदल देंगे। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि संविधान बदलने का प्रावधान संविधान के अनुच्छेद 368 में ही है।’

उन्होंने कहा कि भाजपा ने 16 साल शासन किया, जिसमें 22 बार संविधान में संशोधन किया गया। कांग्रेस ने 55 साल शासन किया और इस दौरान उसने संविधान में 77 बार परिवर्तन किए। गृह मंत्री ने दावा किया कि यह देखने वाली बात है कि संविधान संशोधन किसने देश के नागरिकों की भलाई के लिए किए और किसने अपनी सत्ता को बचाए रखने के लिए।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि जब दो राज्यों (महाराष्ट्र और झारखंड) के विधान सभा के चुनाव परिणाम एक ही दिन आये हों और एक में किसी पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया हो और दूसरे में वह जीत गई हो तो ईवीएम पर सवाल उठाने वालों को शर्म करनी चाहिए, क्योंकि जनता सब देख रही है। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने ईवीएम संबंधी 24 अर्जियों को नकार दिया तथा निर्वाचन आयोग ने तीन दिन तक ईवीएम को हैक करने के लिए लोगों को आमंत्रित किया, किंतु कोई नहीं आया।

संविधान लागू होने के बाद मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड लाना देश में तुष्टीकरण की शुरुआत थी। यदि कांग्रेस संविधान का सम्मान करेगी तो उसका भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण चल ही नहीं सकता, पार्टी यदि इन तीनों को छोड़ दे तो वह चुनाव जीतना शुरू कर देगी।

First Published - December 17, 2024 | 11:05 PM IST

संबंधित पोस्ट