facebookmetapixel
कैसे ₹1.8 करोड़ के निवेश पर भारी पड़ी ₹42 लाख की SIP? हर निवेशक के लिए जरूरी सबकCloudflare में आई तकनीकी खामी, ChatGPT, X समेत कई जरूरी सेवाएं प्रभावित; लाखों यूजर्स परेशान10k की SIP ने 1 लाख की SIP से ज्यादा पैसा बनाया- कैसे? पूरी कहानीElon Musk का X ठप्प! Cloudflare और ChatGPT में भी आई तकनीकी खराबी, यूजर्स परेशान‘AI पर कभी आंख मूंदकर भरोसा न करें’, गूगल के CEO सुंदर पिचाई की चेतावनी, कहा: फूट सकता है AI ‘बबल’Baroda BNP Paribas की पैसा डबल करने वाली स्कीम, 5 साल में दिया 22% रिटर्न; AUM ₹1,500 करोड़ के पारक्या इंश्योरेंस लेने के बाद होने वाली बीमारी क्लेम या रिन्यूअल को प्रभावित करती है? आसान भाषा में समझेंक्या टेक कंपनियां गलत दांव लगा रही हैं? Meta AI के अगुआ यान लेकन ने ‘LLM’ की रेस को बताया गलत41% अपसाइड के लिए Construction Stock पर खरीदारी की सलाह, ₹45 से नीचे कर रहा ट्रेडPM Kisan 21st installment: कब आएगा किसानों के खातें में पैसा? चेक करें नया अपडेट

हस्तशिल्पियों की मदद करेगी यूपी सरकार

Last Updated- December 15, 2022 | 2:57 AM IST

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अब हस्तशिल्पियों के उत्पाद की डिजाइन व पैकेजिंग सुधारने में मदद करेगी। प्रदेश सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) के तहत शामिल उत्पादों को तैयार करने वाले हस्तशिल्पियों को यह मदद दी जाएगी। इस काम में नैशनल इंस्टीट्यूट आफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) और इंडियन इंस्टीट्यूट आफ पैकेजिंग (आईआईपी) कारीगरों की मदद करेंगे।
उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह  ने बताया कि ओडीओपी उत्पादों की डिजाइन और पैकेजिंग को आकर्षक बनाने और कारीगरों एवं उद्यमियों के सामने आने वाली पूंजी की दिक्कत को दूर करने के लिए प्रदेश सरकार निफ्ट, आईआईपी और स्मॉल स्केल डेवलपमेंट बैंक आफ इंडिया (सिडबी) के साथ करार पर हस्ताक्षर करेगी। इस समझौते से जहां उद्यमियों की पूंजी से संबंधित कठिनाई दूर होगी, वहीं उत्पादों की डिजाइन और पैकेजिंग बेहतर होगी। इसके साथ ही लोकल-वोकल को ग्लोबल बनाने में सुविधा मिलेगी।
सिंह ने इस होने वाले एमओयू की जानकारी देते हुए बताया कि समझौते के तहत निफ्ट द्वारा टेक्सटाइल्स, लेदर एवं कारपेट बनाने वाले कारीगरों और उद्यमियों को डिजाइन की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ट्रेनिंग वर्कशाप भी आयोजित की जाएगी। इसके अलावा निफ्ट द्वारा ओडीओपी उत्पादों के लिए डिजाइनिंग बैंक भी विकसित किया जाएगा।
इसके जरिए से उद्यमियों को अमेरिकन, यूरोपियन सहित अन्य अंतरराष्ट्रीय बाजार की मांग के अनुसार मेटेरियल, फैब्रिक, कलर तथा क्वालिटी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही उद्यमियों को ब्रांड आइडेंटिटी सहित ब्रांडिंग तथा उत्पादों के प्रमोशन की सुविधा भी दी जाएगी।

First Published - August 26, 2020 | 11:38 PM IST

संबंधित पोस्ट