facebookmetapixel
रिकॉर्ड तेजी के बाद सोने में मुनाफावसूली, डॉलर मजबूत होने से कीमतों पर दबावगोल्ड-सिल्वर ईटीएफ में रिकॉर्ड निवेश, चार महीनों में AUM ₹2 लाख करोड़ के पारEditorial: जीडीपी 7.4% बढ़ने का अनुमान, लेकिन 2026 में विकास की राह आसान नहींराज्यों की बेतहाशा उधारी ने आरबीआई की दर कटौती और बॉन्ड खरीद का असर किया फीकाभारत-अमेरिका समझौते में क्यों हो रही देरी? जानिए अड़चनें और वजहेंStock Market: सेंसेक्स-निफ्टी में लगातार तीसरे दिन गिरावट, वजह क्या है?राज्यों का विकास पर खर्च सच या दिखावा? CAG ने खोली बड़ी पोल2026 में शेयर बाजार के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद, ABSL AMC का 10-12% रिटर्न का अनुमाननिवेश के 3 बड़े मिथ टूटे: न शेयर हमेशा बेहतर, न सोना सबसे सुरक्षित, न डायवर्सिफिकेशन नुकसानदेहजोमैटो और ब्लिंकिट की पैरेट कंपनी Eternal पर GST की मार, ₹3.7 करोड़ का डिमांड नोटिस मिला

हस्तशिल्पियों की मदद करेगी यूपी सरकार

Last Updated- December 15, 2022 | 2:57 AM IST

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अब हस्तशिल्पियों के उत्पाद की डिजाइन व पैकेजिंग सुधारने में मदद करेगी। प्रदेश सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) के तहत शामिल उत्पादों को तैयार करने वाले हस्तशिल्पियों को यह मदद दी जाएगी। इस काम में नैशनल इंस्टीट्यूट आफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) और इंडियन इंस्टीट्यूट आफ पैकेजिंग (आईआईपी) कारीगरों की मदद करेंगे।
उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह  ने बताया कि ओडीओपी उत्पादों की डिजाइन और पैकेजिंग को आकर्षक बनाने और कारीगरों एवं उद्यमियों के सामने आने वाली पूंजी की दिक्कत को दूर करने के लिए प्रदेश सरकार निफ्ट, आईआईपी और स्मॉल स्केल डेवलपमेंट बैंक आफ इंडिया (सिडबी) के साथ करार पर हस्ताक्षर करेगी। इस समझौते से जहां उद्यमियों की पूंजी से संबंधित कठिनाई दूर होगी, वहीं उत्पादों की डिजाइन और पैकेजिंग बेहतर होगी। इसके साथ ही लोकल-वोकल को ग्लोबल बनाने में सुविधा मिलेगी।
सिंह ने इस होने वाले एमओयू की जानकारी देते हुए बताया कि समझौते के तहत निफ्ट द्वारा टेक्सटाइल्स, लेदर एवं कारपेट बनाने वाले कारीगरों और उद्यमियों को डिजाइन की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ट्रेनिंग वर्कशाप भी आयोजित की जाएगी। इसके अलावा निफ्ट द्वारा ओडीओपी उत्पादों के लिए डिजाइनिंग बैंक भी विकसित किया जाएगा।
इसके जरिए से उद्यमियों को अमेरिकन, यूरोपियन सहित अन्य अंतरराष्ट्रीय बाजार की मांग के अनुसार मेटेरियल, फैब्रिक, कलर तथा क्वालिटी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही उद्यमियों को ब्रांड आइडेंटिटी सहित ब्रांडिंग तथा उत्पादों के प्रमोशन की सुविधा भी दी जाएगी।

First Published - August 26, 2020 | 11:38 PM IST

संबंधित पोस्ट