उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अब हस्तशिल्पियों के उत्पाद की डिजाइन व पैकेजिंग सुधारने में मदद करेगी। प्रदेश सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) के तहत शामिल उत्पादों को तैयार करने वाले हस्तशिल्पियों को यह मदद दी जाएगी। इस काम में नैशनल इंस्टीट्यूट आफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) और इंडियन इंस्टीट्यूट आफ पैकेजिंग (आईआईपी) कारीगरों की मदद करेंगे।
उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि ओडीओपी उत्पादों की डिजाइन और पैकेजिंग को आकर्षक बनाने और कारीगरों एवं उद्यमियों के सामने आने वाली पूंजी की दिक्कत को दूर करने के लिए प्रदेश सरकार निफ्ट, आईआईपी और स्मॉल स्केल डेवलपमेंट बैंक आफ इंडिया (सिडबी) के साथ करार पर हस्ताक्षर करेगी। इस समझौते से जहां उद्यमियों की पूंजी से संबंधित कठिनाई दूर होगी, वहीं उत्पादों की डिजाइन और पैकेजिंग बेहतर होगी। इसके साथ ही लोकल-वोकल को ग्लोबल बनाने में सुविधा मिलेगी।
सिंह ने इस होने वाले एमओयू की जानकारी देते हुए बताया कि समझौते के तहत निफ्ट द्वारा टेक्सटाइल्स, लेदर एवं कारपेट बनाने वाले कारीगरों और उद्यमियों को डिजाइन की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ट्रेनिंग वर्कशाप भी आयोजित की जाएगी। इसके अलावा निफ्ट द्वारा ओडीओपी उत्पादों के लिए डिजाइनिंग बैंक भी विकसित किया जाएगा।
इसके जरिए से उद्यमियों को अमेरिकन, यूरोपियन सहित अन्य अंतरराष्ट्रीय बाजार की मांग के अनुसार मेटेरियल, फैब्रिक, कलर तथा क्वालिटी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही उद्यमियों को ब्रांड आइडेंटिटी सहित ब्रांडिंग तथा उत्पादों के प्रमोशन की सुविधा भी दी जाएगी।
