facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

बिजली कंपनी ने Q4 में कमाया दोगुने से अधिक मुनाफा, ₹5 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का भी ऐलान

कंपनी ने शेयरधारकों के लिए 5 रुपये प्रति शेयर के अंतिम डिविडेंड की सिफारिश की है जो 50,39,03,543 इक्विटी शेयरों पर लागू होगा।

Last Updated- May 14, 2025 | 9:04 PM IST
Power
प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो क्रेडिट: Commons

बिजली और उर्जा कंपनी Torrent Power Limited ने बुधवार को वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के नतीजे घोषित किए। इस तिमाही कंपनी का मुनाफा पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 146.3% बढ़कर 1,059.6 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी ने 430.2 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।

हालांकि, कंपनी की आय में 1.1% की मामूली कमी आई और यह 6,456.3 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 6,528.6 करोड़ रुपये थी। EBITDA 1.9% बढ़कर 1,130.4 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 1,109 करोड़ रुपये था। EBITDA मार्जिन भी 17% से सुधरकर 17.5% हो गया। कंपनी का कुल व्यापक आय (TCI) 142% बढ़कर 1,085 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल यह 448 करोड़ रुपये था।

इस रिजल्ट पर कंपनी ने बताया कि गैस आधारित बिजली संयंत्रों और लाइसेंसी व फ्रेंचाइजी डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार से आय में बढ़ोतरी के चलते अच्छा मुनाफा मिला।

Also Read: Tata Power Q4 Results: कंपनी का मुनाफा ₹1,000 करोड़ के पार, आय में 8% की बढ़ोतरी; 225% डिविडेंड का भी ऐलान

FY 2025 में शानदार प्रदर्शन, डिविडेंड की सिफारिश

पूरा वित्त वर्ष 2025 देखें तो टोरेंट पावर की कुल व्यापक आय 63% बढ़कर 3,059 करोड़ रुपये रही, जो वित्त वर्ष 2024 में 1,882 करोड़ रुपये थी। कंपनी की वित्तीय स्थिति मजबूत बनी रही, जिसमें 31 मार्च 2025 तक नेट डेट-टू-इक्विटी अनुपात 0.40 और नेट डेट-टू-EBITDA अनुपात 1.41 रहा।

कंपनी ने शेयरधारकों के लिए 5 रुपये प्रति शेयर के अंतिम डिविडेंड की सिफारिश की है जो 50,39,03,543 इक्विटी शेयरों पर लागू होगा। अगर आगामी वार्षिक आम बैठक (AGM) में इसे मंजूरी मिलती है, तो यह डिविडेंड 4 सितंबर 2025 तक कर कटौती के बाद भुगतान किया जाएगा। इससे पहले, कंपनी ने चौथी तिमाही में 14 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड भी दिया था। इसके अलावा, बोर्ड ने 3,000 करोड़ रुपये तक के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (NCDs) निजी प्लेसमेंट के जरिए जुटाने की मंजूरी दी है।

रिजल्ट से पहले BSE पर टोरेंट पावर के शेयर 1.63% की बढ़त के साथ 1,450.50 रुपये पर बंद हुए।

First Published - May 14, 2025 | 8:55 PM IST

संबंधित पोस्ट