facebookmetapixel
PhysicsWallah IPO: सब्सक्राइब करने का आखिरी मौका, जानें GMP और ब्रोकरेज का नजरियाGold and Silver Price Today: सोना ₹1.26 लाख के पार, चांदी ₹1.64 लाख के करीब; दोनों मेटल में जोरदार तेजीएमएसएमई का सरकार से एनपीए नियमों में बड़े संशोधन का आग्रह, 90 से 180 दिन की राहत अवधि की मांगएनएफआरए में कार्य विभाजन पर विचार, सरकार तैयार कर रही नई रूपरेखाकोयले से गैस भी बनाएगी NTPCलालकिले के धमाके का असर! विदेशियों की बुकिंग पर दबाव, लेकिन उद्योग बोले– असर होगा सिर्फ कुछ दिनों काअल्ट्राटेक से अदाणी तक: रद्द खदानों पर कंपनियों को राहत, सरकार ने शुरू की अंतिम मुआवजा प्रक्रियाबिहार चुनाव में वोटों की बाढ़! SIR विवाद के बीच रिकॉर्ड 66.9% मतदान से सभी चौंकेअक्टूबर में निचले स्तर पर खुदरा महंगाई, जीएसटी दरों में कमी असरहिल स्टेशनों में प्रॉपर्टी की डिमांड बूम पर! देहरादून से मनाली तक कीमतों में जबरदस्त उछाल

पटना की मंडियों पर भी बाढ़ का असर

Last Updated- December 07, 2022 | 7:47 PM IST

बिहार में बाढ़ की वजह से पटना की मंडियों की हालत भी काफी खराब हो गई है। उत्तर-पूर्वी बिहार के कई इलाके प्रलयंकारी बाढ़ की चपेट में है।


इन इलाकों से पटना की मंडियों में हर रोज 15 से 20 लाख रुपये की सोयाबीन बड़ी, मिर्च-मसाले, खाद्य तेल, दलहन, पापड़ आदि हर रोज आया करता था। लेकिन आवागमन के साधन बाधित होने और लोगों के बाढ़ में फंसने की वजह से इन चीजों की आवक 45 फीसदी तक कम हो गई है।

व्यापारिक सूत्रों के मुताबिक रमजान और त्योहारी मांग की वजह से स्थानीय खरीदारों के कारण ही कारोबार थोड़ा बहुत चल रहा है। किराना मंडी के व्यापारी विनोद अग्रवाल ने टेलीफोन पर बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि बाढ़ की वजह से उत्तर बिहार के खरीदार बिल्कुल नहीं आ रहे हैं। ऐसी हालत में बिक्री पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।

अनाज मंडी के व्यापारी मनोज कुमार के मुताबिक हालांकि त्योहारों के लिए स्थानीय लोग खरीदारी कर रहे हैं, लेकिन वह भी उम्मीद के अनुरूप नहीं है। चाहे वह किराना मंडी मारुफगंज हो या खाद्य तेल मंडी गुलजार बाग या अनाज मंडी मसूरगंज हो या महाराजगंज, सभी जगह बिकवाली की स्थिति काफी दयनीय है। इसके अलावा मच्छरहट्टा सहित अन्य मंडियों के  कारोबार में भी भारी गिरावट आई है।

पटना के सब्जीबाग इलाके के व्यापारी अशोक साहू का कहना है कि बाढ़ की वजह से उत्तर पूर्वी बिहार से आने वाली सब्जियों की मात्रा में भी काफी कमी आई है। हरी सब्जियों की आवक तो बुरी तरह प्रभावित हो गई है। सहरसा, मधेपुरा, सुपौल और अररिया जैसे जिलों से किसी भी सामान की आवक नहीं हो पा रही है।

First Published - September 4, 2008 | 9:06 PM IST

संबंधित पोस्ट