गर्मियों में शिमला जाने वाले पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए भारतीय रेलवे ने एक विशेष ट्रेन चलाई है। यह ट्रेन छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए चलाई जा रही है।
करीब एक साल पहले यूनेस्को की तरफ से बौद्धिक संपदा का दर्जा पाए 96 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर पहले से ही पांच टॉय ट्रेनें चलाई जाती हैं। अब हॉलिडे स्पेशल के नाम से इस रास्ते पर चलने वाली यह छठी ट्रेन होगी। यह ट्रेन दोपहर में शिमला पहुंचेगी। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि इस नई ट्रेन की सारी सीटें भरी जा रही हैं।
गर्मियों में ठंडक पाने के लिए देश के अलावा विदेशी पर्यटक भी शिमला का रुख करते हैं। हालांकि कालका-शिमला हैरिटेज ट्रैक पर टॉय ट्रेन से होकर जाने में काफी समय लगता है। कालका-शिमला ट्रैक को ब्रिटिश शासनकाल में तैयार किया गया था।
