facebookmetapixel
सरकारी कंपनियों का R&D पर बड़ा दांव, CPSE खर्च 25% उछलकर 9,691 करोड़ रुपये पहुंचाCoal India की ई-नीलामी विदेशियों के लिए खुली, बांग्लादेश-नेपाल कोयला उपभोक्ता लगा सकेंगे सीधी बोलीSUV के दौर में सिडैन की वापसी: 2025 में मारुति डिजायर बनी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारकैबिनेट सचिव का बड़ा बयान: सरकार की भूमि अधिग्रहण नीति में बदवाल करने की कोई योजना नहींब्याज कटौती की उम्मीदों से सोना-चांदी में जोरदार तेजी, नए साल की शुरुआत मजबूत‘बुरे पड़ोसियों से रक्षा करने का पूरा अधिकार’, बोले जयशंकर: आतंक फैलाने वाले को पानी मांगने का कोई हक नहींकंपनियों की डॉलर मांग से रुपया ​फिर 90 के पार, आरबीआई की पकड़ ढीलीStock Market: आय सुधार की उम्मीदों से नई ऊंचाई पर निफ्टी, सेंसेक्स भी मजबूती के साथ बंदएक्सचेंजों और अन्य बाजार संस्थाओं के लिए बन रहा तकनीकी रोडमैप, निगरानी में AI के बढ़ते इस्तेमाल पर जोर2025 में अरबपतियों का ठिकाना बनी मुंबई, 7,186 करोड़ रुपये में 51 महलनुमा घर धनकुबेरों ने खरीदे

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 145 अंक और चढ़ा

Last Updated- December 14, 2022 | 4:53 PM IST

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 145 अंक और चढ़ा
PTI / मुंबई  December 14, 2022

14 दिसंबर (भाषा) घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार दूसरे दिन तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 144.61 अंक के लाभ में रहा। देश में महंगाई दर में नरमी के साथ अमेरिका में मुद्रास्फीति में कमी आने से बाजार में मजबूती आई।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 144.61 अंक यानी 0.23 प्रतिशत की तेजी के साथ 62,677.91 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह एक समय 301.81 अंक तक चढ़ गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 52.30 अंक यानी 0.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,660.30 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों में टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, पावर ग्रिड, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और लार्सन एंड टुब्रो प्रमुख रूप से लाभ में रहे।

दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में नेस्ले इंडिया, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर और अल्ट्राटेक सीमेंट शामिल हैं।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘दुनिया के प्रमुख देशों में उम्मीद की तुलना में महंगाई में अत्यधिक कमी के साथ आईटी शेयरों की मांग से घरेलू बाजार को गति मिली। अमेरिका में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति नवंबर में घटकर 7.1 प्रतिशत पर आ गयी है। इससे केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के नीतिगत दर मामले में आक्रामक रुख अपनाने को लेकर संभावना कम हुई है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, फेडरल रिजर्व नीतिगत दर में 0.50 प्रतिशत की वृद्धि कर सकता है लेकिन भविष्य में मुद्रास्फीति और ब्याज दर को लेकर उसका बयान बाजार के लिहाज से महत्वपूर्ण होगा।’’

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त में रहे।

यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी बाजार में मंगलवार को तेजी रही थी।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80.63 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 619.92 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।

भाषा

रमण अजय

First Published - December 14, 2022 | 11:23 AM IST

संबंधित पोस्ट