facebookmetapixel
MSME को बड़ी राहत: RBI ने सस्ते कर्ज के लिए बदले नियम, ब्याज अब हर 3 महीने पर रीसेट होगानील मोहन से बिल गेट्स तक, टेक दुनिया के बॉस भी नहीं चाहते अपने बच्चे डिजिटल जाल में फंसेगोवा नाइटक्लब हादसे के बाद EPFO की लापरवाही उजागर, कर्मचारियों का PF क्लेम मुश्किल मेंSwiggy ने QIP के जरिए जुटाए ₹10,000 करोड़, ग्लोबल और घरेलू निवेशकों का मिला जबरदस्त रिस्पांससिडनी के बॉन्डी बीच पर यहूदी समारोह के पास गोलीबारी, कम से कम 10 लोगों की मौतऑटो इंडस्ट्री का नया फॉर्मूला: नई कारें कम, फेसलिफ्ट ज्यादा; 2026 में बदलेगा भारत का व्हीकल मार्केटDelhi Pollution: दिल्ली-NCR में खतरनाक प्रदूषण, CAQM ने आउटडोर खेलों पर लगाया रोकशेयर बाजार में इस हफ्ते क्यों मचेगी उथल-पुथल? WPI, विदेशी निवेशक और ग्लोबल संकेत तय करेंगे चालFPI की निकासी जारी, दिसंबर के 12 दिनों में ही ₹18 हजार करोड़ उड़ गएसस्ता टिकट या बड़ा धोखा? हर्ष गोयनका की कहानी ने खोल दी एयरलाइंस की पोल

दिल्ली में अगले महीने खुल सकते हैं स्कूल

Last Updated- December 12, 2022 | 1:35 AM IST

दिल्ली में कोरोना मामले काफी नियंत्रित होने के बाद अब जल्द ही स्कूल खोले जा सकते है। स्कूल खोलने के संबंध में गठित विशेषज्ञ समिति ने अपनी रिपोर्ट दिल्ली सरकार को बुधवार को सौंप दी। समिति ने दिल्ली में चरणबद्ध तरीके से स्कूल खोलने की सिफारिश की है। ऐसे में अगले महीने से स्कूल खुल सकते हैं। हालांकि समिति की सिफारिश पर स्कूल खोलने का अंतिम फैसला दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक में होगा।
रिपोर्ट में विशेषज्ञों ने कहा कि सबसे पहले कक्षा 9 से 12 के लिए स्कूलों को खोला जाना चाहिए। इसके बाद माध्यमिक स्कूलों को खोला जाए। सबसे अंत में प्राथमिक स्कूलों को खोला जाना चाहिए। दिल्ली में इस समय 10 और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए प्रायोगिक परीक्षा से संबंधित अध्ययन के लिए स्कूल खुल चुके है। हालांकि इन स्कूल में छात्र कम ही आ रहे है।

दिल्ली में संक्रमण दर में गिरावट के बाद 9 अगस्त से शिक्षकों और प्रशासनिक कर्मचारियों के लिए स्कूलों को आंशिक रूप से खोलने की अनुमति दी गई है। स्कूल खोलने के बारे में अभिभावकों की राय जानने के लिए केजरीवाल सरकार ने ऑनलाइन सुझाव मांगे थे, जिसमें करीब 35,000 लोगों ने सुझाव दिए। इसमें ज्यादातर सुझाव स्कूल खोलने के पक्ष में थे। लोकल सर्कल्स ने इसी महीने एक सर्वे किया था। जिसमें पता लगा कि बच्चों को स्कूल भेजने को लेकर अभिभावकों की झिझक बीते तीन महीनों में लगातार कम हो रही है। जून में जहां 76 फीसदी अभिभावकों ने बच्चों को स्कूल भेजने से इनकार कर दिया था, वहीं जुलाई में यह तादाद घटकर 48 फीसदी रह गई थी। अगस्त के ताजा में सर्वे 44 फीसदी अभिभावक ही बच्चों को स्कूल नहीं भेजना चाहते हैं, जबकि इससे ज्यादा 53 फीसदी अभिभावक अब बच्चों को स्कूल भेजना चाहते हैं। ऑल इंडिया पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि स्कूल बंद रहने से छात्रों को काफी नुकसान हो चुका है। चूंकि अब देश में अब ज्यादातर चीजें खुल चुकी हैं और कोरोना मामले नियंत्रण में हैं। ऐसे में स्कूल बंद रखने का कारण समझ नहीं आता है। कोरोना बचाव के उपायों को अपनाते हुए स्कूल खोल देना चाहिए।

First Published - August 26, 2021 | 1:42 AM IST

संबंधित पोस्ट