facebookmetapixel
AI में आत्मनिर्भरता की जरूरत, भारत को सभी स्तरों पर निवेश करना होगा: अभिषेक सिंहAI में 33% बढ़ी नौकरियां, सरकार हर स्तर पर कर रही काम; 10 लाख युवाओं को मिलेगी ट्रेनिंग: वैष्णवडिकंट्रोल से लाभ: प्रतिबंध हटाने से देश को मिलेंगे बड़े फायदेEditorial: प्रगति प्लेटफॉर्म से इंफ्रास्ट्रक्चर को रफ्तार, रुकी परियोजनाओं को मिली गतिवेनेजुएला संकट का भारतीय IT कंपनियों पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा, कारोबार रहेगा स्थिरउत्तर प्रदेश की मतदाता सूची में बड़ी छंटनी, SIR में करीब तीन करोड़ लोगों के नाम कटेबांग्लादेश में छात्र नेता की हत्या पर उबाल, भारतीयों के ‘वर्क परमिट’ रद्द करने की मांगकई राज्यों में दूषित पानी से सेहत पर संकट, देशभर में बढ़ रहा जल प्रदूषण का खतरानए हवाई अड्डों से होटल उद्योग को मिलेगी रफ्तार, नवी मुंबई और नोएडा बने नए हॉस्पिटैलिटी हबगांवों में कार बिक्री ने शहरों को पछाड़ा, 2025 में ग्रामीण बाजार बना ऑटो सेक्टर की ताकत

हड़ताल से ठप पड़ी बिजली आपूर्ति

Last Updated- December 09, 2022 | 6:45 PM IST

उत्तर प्रदेश में बिजली अभियंताओं और कर्मचारियों की हड़ताल के चलते हाहाकार मचा है। प्रदेश के गांवों में बिजली की आपूर्ति लगभग ठप पड़ गयी है वहीं राजधानी को छोड़कर बाकी के शहरों का भी हाल बुरा हो चला है।


एनटीपीसी के सिंगरौली पॉवर हाउस में कल आई गड़बड़ी ने कोढ़ में खाज का काम किया है। प्रदेश को मिलने वाली बिजली में 1200 मेगावाट की कमी आयी है। दूसरी ओर मोहर्रम जैसे संवेदनशील त्योहार के मद्देनजर प्रदेश के कई जिलो के अधिकारी निर्बाध आपूर्ति की मांग कर रहे हैं।

पावर कारपोरेशन के अधिकारियों का कहना है कि सर्दी के चलते मांग बढ़ी है और उपर से हड़ताल ने हालत और खराब कर दी है। उत्पादन निगम को छोड़कर बाकी के 45000 अभियंता और कर्मचारी हड़ताल पर हैं। इसी सर्दी में लाइन के क्षतिग्रस्त होने की ज्यादा घटनाएं होती हैं।

राजधानी नियंत्रण कक्ष के मुताबिक कस्बों और तहसीलों को अब केवल 4 घंटे बिजली दी जा रही है। बड़े जिलों के मुख्यालय में 10 से 12 घंटो बिजली दी जा रही है जबकि छोटे जिलों में कटौती 16 घंटे तक हो रही है।

हड़ताल से प्रदेश के बड़ें शहर जैसे कानपुर, वाराणसी, इलाहाबाद और मेरठ भी प्रभावित हैं जहां 4 से 8 घंटे तक बिजली काटी जा रही है।

हड़ताली कर्मचारियों को मिला समर्थन

नेशनल थर्मल पावर कार्पोरेशन एक्जीक्यूटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया (एनईएफआई) ने उत्तर प्रदेश बिजली बोर्ड  के कर्मचारियों की हड़ताल को अपना समर्थन देने की घोषणा की है।

बिजली बोर्ड के कर्मचारी छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक वेतन में वृद्धि और बकाए के भुगतान की मांग कर रहे हैं।

राज्य के 45,000 हजार बिजली कर्मचारी 2 जनवरी से हड़ताल पर हैं, हालांकि बिजली पारेषण को इससे बाहर रखा गया है। कर्मचारी विरोध प्रदर्शन के पहले चरण के तहत 8 जनवरी तक काम रोका गया है और कर्मचरियों ने धमकी दी है कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो आगे और भी कठोर कदम उठाए जाएंगे।

First Published - January 7, 2009 | 8:43 PM IST

संबंधित पोस्ट