पंजाब में मोहाली से फगवाड़ा तक प्रस्तावित 184 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे के लिए जमीन का अधिग्रहण इस साल जून तक पूरा कर लिए जाने की उम्मीद है।
तकरीबन 5,000 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस एक्सप्रेसवे के लिए 3,000 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। इस परियोजना को सार्वजनिक निजी साझेदारी (पीपीपी) के तहत अगले दो सालों में पूरा करने की योजना है।
राज्य के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने बताया कि, ‘इस परियोजना के लिए जमीन का अधिग्रहण 3 से 4 महीनों में पूरा कर लिए जाने की उम्मीद है। अधिग्रहण के बाद 5,000 करोड़ रुपये की इस परियोजना के लिए बोलियां मंगाई जाएंगी।’ उन्होंने कहा कि परियोजना के लिए सभी प्रक्रियाएं पूरी की जा चुकी हैं।
