Net Direct Tax Collection: आयकर विभाग ने सोमवार को बताया कि मौजूदा वित्त वर्ष में 11 जनवरी तक नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 8.82 फीसदी बढ़कर 18.38 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है।
इसमें कॉरपोरेट टैक्स से 8.63 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा और नॉन-कॉरपोरेट करदाताओं (व्यक्ति और एचयूएफ सहित) से 9.30 लाख करोड़ रुपये का कलेक्शन शामिल है।
सिक्योरिटीज ट्रांजैक्शन टैक्स (STT) का कलेक्शन 1 अप्रैल से 11 जनवरी के बीच 44,867 करोड़ रुपये रहा। इसी अवधि में रिफंड 17 फीसदी घटकर 3.12 लाख करोड़ रुपये रह गया।
Also Read: Union Budget 2026 1 फरवरी, रविवार को ही होगा पेश, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने किया कंफर्म
वित्त वर्ष 2025-26 में 11 जनवरी तक ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 4.14 फीसदी बढ़कर करीब 21.50 लाख करोड़ रुपये हो गया।
वर्तमान वित्त वर्ष (2025-26) के लिए सरकार ने डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन का लक्ष्य 25.20 लाख करोड़ रुपये रखा है, जो सालाना आधार पर 12.7 फीसदी की बढ़ोतरी दर्शाता है।
(PTI इनपुट के साथ)