facebookmetapixel
Tata Stock समेत इन दो शेयरों पर ब्रोकरेज बुलिश, ₹8,200 तक के दिए टारगेट्सउत्तराखंड सरकार को तीन महीने में कॉर्बेट रिजर्व सुधारने का SC का आदेशDelhi AQI: वायु गुणवत्ता पर SC की सख्त नजर, दिल्ली सरकार से दो दिन में जवाब तलबStock Market Update: शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंक टूटा; निफ्टी 26 हजार के नीचेप्रवर्तकों की हिस्सेदारी में बड़ा कटौती का अलर्ट! क्या शेयर बाजार में आने वाला है नया तूफान?ECMS के तहत 17 नए इलेक्ट्रॉनिक प्रोजेक्ट्स को मिली मंजूरी, देश बनेगा इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग हब!₹90,000 करोड़ के समूह की ग्रीन एनर्जी सेक्टर में एंट्री, आंध्र प्रदेश में लगाएगा प्लांटMcLeod Russel का ऋण समाधान तेज, NARCL से बातचीत जारीStocks To Watch Today: Infosys, Tata Power, JSW Infra समेत आज ये स्टॉक्स रहेंगे सेंटर ऑफ अट्रैक्शन; चेक करें लिस्टDPDP Act: डिजिटल प्राइवेसी नियमों पर सरकार सख्त, अनुपालन समय घटाने पर विचार

समुद्र का खारा पानी पीने लायक बनाएगी महाराष्ट्र सरकार

Last Updated- December 14, 2022 | 8:54 PM IST

बारिश कम होने या मॉनसून में देरी की वजह से हर साल गर्मी में मुंबईकरों को पानी किल्लत का सामना करना पड़ता है। खासतौर पर मई-जून महीने में पानी की समस्या और बढ़ जाती है। हर साल पानी की कमी से होने वाली दिक्कत खत्म करने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने समुद्र का खारा पानी पीने योग्य बनाने का फैसला किया है। मुंबई के पास मनोर में करीब 1,600 करोड़ रुपये की प्रस्तावित इस परियोजना 200 एमएलडी पानी पीने योग्य बनाया जाएगा।
मुंबई में मई और जून महीने में पानी की किल्लत टालने के लिए मनोर में समुद्र का 200 एमएलडी खारा पानी पीने योग्य मीठा बनाने वाली नि:क्षारीकरण परियोजना निर्माण करने के काम का जायजा लेकर परियोजना की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दिया। मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि बारिश के मौसम के आरंभ में सतत बारिश के कारण मई और जून महीने तक मुंबई में 10 से 15 फीसदी पानी की कटौती करनी पड़ती है। समुद्र के खारे पानी को पीने योग्य बना कर इस परेशानी को हल किया जा सकता है। विश्व के अनेक देशों में यह प्रयोग सफलतापूर्वक किया गया है, जबकि कई देशों में ऐसे परियोजनाओं की निर्माण प्रक्रिया शुरू है। मुंबई जैसे महानगर में यह परियोजना निश्चित तौर पर लाभकारी साबित होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र को बड़े पैमाने में सागर किनारा प्राप्त है। इसलिए इस परियोजना में लगनेवाला पानी हमारे पास उपलब्ध है। यह परियजोना सौर ऊर्जा से चलेगी जिससे खर्च भी कम होगा। मनोर में पानी की गुणवत्ता अच्छी है, बुनियादी सुविधाएं भी यहां सहज रूप में उपलब्ध हो सकती है। मनोर में सरकारी भूखंड उपलब्ध है तथा रास्ते भी उपलब्ध है। इस स्थान पर बस्ती कम होने के कारण परियोजना बिना किसी रुकावट के पूर्ण होगी, जिससे मुंबई के नागरिकों को बिना किल्लत के नियमित पानी मिलेगा।
मुंबई महानगर पालिका के आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने बताया कि इस परियोजना को पूरा होने में तकरीबन ढाई से तीन साल का वक्त लग सकता है। इसे बनाने के लिए तकरीबन 25 से 30 एकड़ की भूमि का उपयोग किया जाएगा। जहां 200 एमएलडी पानी वाली इस परियोजना को स्थापित किया जाएगा। इस परियोजना में तकरीबन 1,600 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। समुद्र के खारे पानी को मीठा करने के लिए तीन से चार पैसे प्रति लीटर खर्च होने का अनुमान है।

First Published - November 25, 2020 | 12:09 AM IST

संबंधित पोस्ट