मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने योजना आयोग द्वारा प्रदेश की वार्षिक योजना के तहत मंजूर की गई राशि को संतोषजनक बताया मगर एक बार फिर केन्द्र से मांग की कि भयंकर सूखे से निपटने के लिए राज्य को विशेष राहत पैकेज दिया जाएं।
चौहान ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा, ‘हमने वार्षिक योजना के तहत 14,300 करोड़ रुपये मांगे थे। हमें करीब 14,182 करोड़ रुपये के योजना परिव्यय की मंजूरी मिली है। मैं मानता हूं कि यह संतोषजनक हैं। मगर सूखे से निपटने के लिए हमें केन्द्र से फिलहाल फूटी पाई तक नहीं मिली हैं।’ उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रदेश के 48 में से 39 जिले सूखे का सामना कर रहे हैं। केन्द्र ने प्रदेश के खाद्यान्न और बिजली कोटे में कटोती कर दी हैं।