facebookmetapixel
Tata Stock में बड़ी गिरावट का अलर्ट! Q2 नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने दी SELL की सलाह, जानें वजहSBI ने बनाया इतिहास! ₹9 ट्रिलियन क्लब में एंट्री; ब्रोकरेज बोले- ₹1120 तक जाएगा भाव!रूस के ट्रेड पार्टनर्स पर US लगा सकता है 500% टैरिफ, नए बिल को ट्रंप का समर्थन; भारत पर क्या होगा असर?23% गिर सकता है टायर कंपनी का शेयर, Q2 नतीजों के बाद मोतीलाल ओसवाल की बेचने की सलाहआपका Aadhaar Card कब और कहां हुआ इस्तेमाल? UIDAI की इस ट्रिक से मिनटों में चेक करें पूरी हिस्ट्रीबाजार खुलते ही 10% चढ़ गया ड्रोन कंपनी का शेयर, ₹107 करोड़ के आर्डर से निवेशकों में खरीदने की होड़Saudi Arabia bus accident: मदीना में दर्दनाक बस हादसा! कई भारतीयों के मारे जाने की आशंका; विदेश मंत्री ने जारी किया बयानभारत करेगा पहली बार US से LPG आयात! 2026 की 10% जरूरत एक ही डील में पूरीक्यों बढ़ रही हैं यील्ड और घट रही है लिक्विडिटी? SBI रिपोर्ट ने विस्तार से बतायाSBI अकाउंट हो तो तुरंत पढ़ें! mCASH बंद होने वाला है, बिना रजिस्ट्रेशन पैसे नहीं भेज पाएंगे

मप्र के शहरों में शुक्रवार शाम से सोमवार सुबह तक लॉकडाउन

Last Updated- December 12, 2022 | 6:07 AM IST

मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने गुरुवार को शहरों (केवल नगरीय क्षेत्रों) में शुक्रवार शाम छह बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक 60 घंटे का संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है। दमोह में लॉकडाउन लगाने का निर्णय जिला निर्वाचन अधिकारी के विवेक पर छोड़ा गया है। वहां आगामी 17 अप्रैल को विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान होना है।
प्रदेश के बड़े शहरों में कंटेनमेंट एरिया बनाने की घोषणा भी की गई है। प्रदेश के मु यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण एक अभूतपूर्व संकट है जिसे रोकने के लिए लॉकडाउन जैसे उपाय अंतिम विकल्प हैं।
भोपाल शहर के कोलार इलाके में अगले नौ दिनों के लिए लॉकडाउन लगाया गया है वहां कोविड के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं। रतलाम जिले में नौ दिन का लॉकडाउन होगा। वहां 9 अप्रैल शुक्रवार की शाम 6 बजे से 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा। खरगोन, कटनी और बैतूल जिलों में सात दिन का लॉकडाउन लगाया गया है जो 17 अप्रैल तक लागू रहेगा।
प्रदेश के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी की खबरें मीडिया में आने के बाद मु यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन आपूर्ति का कोई संकट नहीं है। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर केंद्र सरकार तथा गुजरात सरकार से भी बात हुई है।
प्रदेश सरकार ने कोरोना मरीजों के इलाज के लिए अस्पतालों में बिस्तरों की तादाद 36,000 से बढ़ाकर एक लाख करने की दिशा में पहल की है। साथ ही प्रत्येक जिले में कोविड केयर सेंटर स्थापित किया जा रहा है। राज्य सरकार की ओर से निजी अस्पतालों में भी कोरोना संक्रमित मरीजों के निशुल्क उपचार की व्यवस्था कर रही है।
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की तादाद तेजी से बढ़ रही है। यहां बुधवार को 4,324 संक्रमण के मामले सामने आए थे। इस अवधि में इंदौर में 898 और भोपाल में 657 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई।

First Published - April 9, 2021 | 12:38 AM IST

संबंधित पोस्ट