facebookmetapixel
1 अप्रैल से पहले चारों नए श्रम कोड के नियम बन जाएंगे: श्रम सचिवबैजू रवींद्रन अदालत में पेश करेंगे ग्लास ट्रस्ट के खिलाफ अहम साक्ष्यकर्नाटक में CM की कुर्सी पर सियासी खेल तेज, राहुल गांधी करेंगे बैठकराम मंदिर के बाद अयोध्या की रफ्तार, सालाना 50 करोड़ पर्यटक पहुंचने की उम्मीदStock Market Update: शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान में; GAIL 5% और अशोका बिल्डकॉन 4% टूटा900 नए बेड जोड़ने की योजना! रेनबो हॉस्पिटल का भारत में अब तक का सबसे बड़े विस्तार का प्लानक्यों नाराज हैं स्टेनलेस स्टील निर्माता? सरकार और उद्योग आमने-सामनेTata Realty ने DBS बैंक से लिया 1,280 करोड़ रुपये का लोन₹437 करोड़ का बड़ा निवेश! लीला पैलेस ने पकड़ी दुबई के लक्जरी बाजार की राह39 करोड़ ग्राहकों को एयरटेल की चेतावनी- अपना पैसा बचाना है तो दूसरा खाता खोलें

कर्नाटक में CM की कुर्सी पर सियासी खेल तेज, राहुल गांधी करेंगे बैठक

कर्नाटक में सत्ता संघर्ष गहराता जा रहा है, पार्टी आलाकमान वरिष्ठ नेताओं से चर्चा कर मुख्यमंत्री परिवर्तन का मार्ग तलाश रहा है।

Last Updated- November 28, 2025 | 8:42 AM IST
Karnataka CM Siddaramaiah
Karnataka CM Siddaramaiah

कर्नाटक में चल रहे सत्ता संघर्ष में एक नया मोड़ आ गया है। मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के समर्थन में जाति समूह खड़े हो गए हैं। एक समूह ने जहां कांग्रेस से सिद्धरमैया को हटाने का अल्टीमेटम दिया, वहीं दूसरे गुट ने शिवकुमार को सत्ता सौंपने का पुरजोर समर्थन किया। बढ़ते टकराव के बीच पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि वे राहुल गांधी से मिलकर सिद्धरमैया और शिवकुमार सहित चुनिंदा नेताओं के साथ मामले को सुलझाने के लिए बैठक करेंगे।

इस बीच, सिद्धरमैया के बेटे यतींद्र ने कहा कि उनके पिता के पांच साल के कार्यकाल के बीच में इस्तीफा देने का कोई कारण नहीं है, क्योंकि वह बिना किसी आरोप के अच्छा प्रशासन दे रहे हैं और पार्टी विधायकों का समर्थन भी उन्हें मिला हुआ है।

पार्टी के वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री जी परमेश्वर ने विश्वास व्यक्त किया कि पार्टी आलाकमान एक सप्ताह के भीतर मामले को सुलझा लेगा। परमेश्वर स्वयं मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में हैं। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई तो वह लोगों की सेवा करने और कांग्रेस विचारधारा पर खरा उतरने की पुरजोर कोशिश करेंगे।

एक अहिंडा (अल्पसंख्यकों, पिछड़े वर्गों और दलित समुदायों के लिए कन्नड़ भाषा में संक्षिप्त नाम) समूह ने आगाह किया कि यदि सिद्धरमैया को हटाकर शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनाया गया तो कांग्रेस को इसके परिणाम भुगतने होंगे। इसी प्रकार वोक्कालिगा समूह ने कहा कि शिवकुमार के साथ कोई अन्याय नहीं होना चाहिए। अहिंडा सिद्धरमैया का मुख्य निर्वाचन क्षेत्र है, जबकि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार वोक्कालिगा के प्रमुख कृषि समुदाय से आते हैं। इस समुदाय ने राज्य को केंगल हनुमंथैया, केसी रेड्डी, एचडी देवेगौड़ा, एसएम कृष्णा, सदानंद गौड़ा और एचडी कुमारस्वामी जैसे मुख्यमंत्री दिए हैं।

-भाषा

First Published - November 28, 2025 | 8:42 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट