facebookmetapixel
IRCTC टिकट बुकिंग में नया सिस्टम, फर्जी अकाउंट्स अब नहीं बचेंगेDelhi Weather Today: दिल्ली पर घना कोहरा, AQI 500 के करीब; GRAP स्टेज-4 की कड़ी पाबंदियां लागूElon Musk का अगला बड़ा दांव! SpaceX की IPO प्लानिंग, शेयर बिक्री से ₹800 अरब डॉलर वैल्यूएशन का संकेतUP: सांसद से प्रदेश अध्यक्ष तक, पंकज चौधरी को भाजपा की नई जिम्मेदारीइनकम टैक्स डिपार्टमेंट का अलर्ट: फर्जी डोनेशन क्लेम पर टैक्सपेयर्स को मिलेगा SMS और ईमेलदिल्ली की हवा फिर बिगड़ी, AQI 450 के करीब पहुंचते ही GRAP स्टेज-4 के सभी नियम पूरे NCR में लागूकिराया सीमा के बाद भी मनमानी? 10 में 6 यात्रियों ने एयरलाइंस पर नियम तोड़ने का आरोप लगायाCorporate Actions: बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से भरपूर रहने वाला है अगला हफ्ता, निवेशकों के लिए अलर्ट मोडDividend Stocks: महारत्न PSU अपने निवेशकों को देने जा रही 50% का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेPhD वाला गरीब, 10वीं फेल करोड़पति! रॉबर्ट कियोसाकी ने बताया आखिर पैसा कहां चूक जाता है

भारत का पहला ट्रांसशिपमेंट बंदरगाह शुरू, दुनिया के सबसे बड़े कंटेनर जहाजों को भी अपने यहां रखने में सक्षम

अदाणी समूह का विझिंजम इंटरनैशनल बंदरगाह परीक्षण के तौर पर मैर्स्क से अपना पहला कंटेनर वेसेल, एमवी सैन फर्नांडो की आगवानी करने को तैयार है।

Last Updated- July 10, 2024 | 10:08 PM IST
भारत का पहला ट्रांसशिपमेंट बंदरगाह शुरू, दुनिया के सबसे बड़े कंटेनर जहाजों को भी अपने यहां रखने में सक्षम , India's first transshipment port launched, capable of accommodating the world's largest container ships

भारत के पहले ट्रांसशिपमेंट बंदरगाह का सपना गुरुवार की सुबह मूर्त रूप लेने जा रहा है। अदाणी समूह का विझिंजम इंटरनैशनल बंदरगाह परीक्षण के तौर पर मैर्स्क से अपना पहला कंटेनर वेसेल, एमवी सैन फर्नांडो की आगवानी करने को तैयार है।

प्रमुख डॉकिंग अ​धिकारों के लिए प्रतिस्पर्धा

विस्तृत परियोजना रिपोर्ट के मुताबिक गेटवे कंटेनराइज्ड कॉर्गो के लिए विझिंजम की प्रतिस्पर्धा कोच्चि और तूतीकोरिन से होगी। वहीं कंटेनर ट्रांसशिपमेंट ट्रैफिक के लिए श्रीलंका में कोलंबो, ओमान में सलालाह और सिंगापुर जैसे अंतरराष्ट्रीय बंदरगाहों के साथ प्रतिस्पर्धा होगी।

पहले चरण के दौरान विझिंजम बंदरगाह की क्षमता 10 लाख 20 फुट इ​क्विवैलेंट यूनिट (टीईयू) हैंडल करने की होगी। बाद में इसमें 62 लाख टीईयू क्षमता और जुड़ेगी।

एमवी सैन फर्नांडो, चीन के शियामेन पोर्ट से आ रहा है। इसकी कुल क्षमता 8,000 से 9,000 टीईयू की है। यह करीब 2,000 कंटेनर अनलोड करेगा और विझिंजम में 400 अन्य कंटेनरों को रीअरेंज करेगा।

नए जलमार्ग की यात्रा

परियोजना लागतः 7,525 करोड़ रुपये

अब तक अदाणी समूह द्वारा किया गया निवेशः 4,500 करोड़ रुपये

फेज-2 और फेज-3 के लिए कंपनी द्वारा निर्धारित राशिः 9,500 करोड़ रुपये

परियोजना पूरी होने का संभावित वर्षः 2028

भविष्य की वृद्धि को गति

विझिंजम इंटरनैशनल बंदरगाह इंटरनैशनल शिपिंग चैनल से महज 11 नॉटिकल मील दूर है। वैश्विक माल ढुलाई की कुल आवाजाही की करीब 30 फीसदी ढुलाई इस अंतरराष्ट्रीय शिपिंग मार्ग से होती है। यह भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय गहरे पानी का ट्रांस शिपमेंट बंदरगाह होगा।

बंदरगाह का नैचुरल ड्राफ्ट 18 मीटर से अधिक है, जिसे 20 मीटर तक बढ़ाया जा सकता है। इसकी वजह से यह दुनिया के सबसे बड़े कंटेनर जहाजों को भी अपने यहां रखने में सक्षम है।

भारत के ट्रांसशिप्ड कॉर्गो के करीब 75 फीसदी का परिचालन कोलंबो, सिंगापुर, सलालाह (ओमान), जेबेल अली (दुबई), तानजुंग पेलेपास (मलेशिया) और क्लांग (मलेशिया) बंदरगाहों से होता है। ट्रांसशिपमेंट केंद्र चालू होने के बाद इनका परिचालन भारत से होगा।

इस बंदरगाह की वजह से सालाना करीब 2,500 करोड़ रुपये का आ​र्थिक लाभ होगा।

First Published - July 10, 2024 | 10:08 PM IST

संबंधित पोस्ट