facebookmetapixel
PhysicsWallah या Emmvee या Tenneco! किस IPO में पैसा लगाने रहेगा फायदेमंद, जान लेंPhysicsWallah IPO: सब्सक्राइब करने का आखिरी मौका, जानें GMP और ब्रोकरेज का नजरियाGold and Silver Price Today: सोना ₹1.26 लाख के पार, चांदी ₹1.64 लाख के करीब; दोनों मेटल में जोरदार तेजीएमएसएमई का सरकार से एनपीए नियमों में बड़े संशोधन का आग्रह, 90 से 180 दिन की राहत अवधि की मांगएनएफआरए में कार्य विभाजन पर विचार, सरकार तैयार कर रही नई रूपरेखाकोयले से गैस भी बनाएगी NTPCलालकिले के धमाके का असर! विदेशियों की बुकिंग पर दबाव, लेकिन उद्योग बोले– असर होगा सिर्फ कुछ दिनों काअल्ट्राटेक से अदाणी तक: रद्द खदानों पर कंपनियों को राहत, सरकार ने शुरू की अंतिम मुआवजा प्रक्रियाबिहार चुनाव में वोटों की बाढ़! SIR विवाद के बीच रिकॉर्ड 66.9% मतदान से सभी चौंकेअक्टूबर में निचले स्तर पर खुदरा महंगाई, जीएसटी दरों में कमी असर

MP : चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में दलित-पिछड़ों की विशाल रैली

Last Updated- February 13, 2023 | 12:07 AM IST
Chandrashekhar Azad
BS

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार को दलित, आदिवासी और पिछड़ा वर्ग के संगठनों ने सामूहिक शक्ति प्रदर्शन किया। भेल दशहरा मैदान में आयोजित इस रैली में जय युवा आदिवासी संगठन (जयस), गोंडवानपा गणतंत्र पार्टी और आजाद समाज पार्टी के समर्थकों और नेताओं ने शिरकत की। रैली का सबसे बड़ा आकर्षण आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद थे। रविवार की रैली जातिवार जनगणना, पदोन्नति में आरक्षण के कानून जैसी मांगों को लेकर किया गया।

चंद्रशेखर आजाद ने अपने इरादे साफ करते हुए कहा कि विधानसभा चुनावों तक ऐसी और भी यात्राएं आयोजित की जाएंगी। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई अनेक घोषणाओं का जिक्र करते हुए उन पर सवाल उठाए और कहा कि प्रदेश को अब आदिवासी मुख्यमंत्री की जरूरत है।

आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार आस्तेय ने दावा किया कि इस रैली में लगभग पांच लाख लोगों ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि पार्टी ने एक जनवरी से सामाजिक न्याय यात्रा निकाली जो 52 जिलों के 230 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरी। रविवार को रैली में इसका समापन किया गया। रैली में आजाद के अलावा कुख्यात व्यापम कांड के व्हिसल ब्लोअर तथा जयस के एक धड़े से जुड़े डॉ. आनंद राय, भाजपा से निष्कासित नेता प्रीतम लोधी के अलावा जयस और भीम आर्मी के अनेक नेता और समर्थक शामिल थे।

आस्तेय ने बताया कि भोपाल, इंदौर, देवास, विदिशा, शाजापुर और उज्जैन समेत अनेक जिलों से बहुत बड़ी तादाद में लोग इस रैली में शामिल होने भोपाल आए।

प्रदेश में इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। उससे पहले दलित-आदिवासियों और पिछड़ा वर्ग के इस प्रदर्शन ने दोनों प्रमुख दलों भाजपा और कांग्रेस को चिंतित किया है। गौरतलब है कि इन दिनों प्रदेश में भाजपा विकास यात्रा निकाल रही है जहां सरकार के कामों को शोकेस किया जा रहा है। वहीं पिछले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के सबसे बड़ा दल बनने में आदिवासी संगठन जयस की अहम भूमिका थी। जयस के अब दो गुट हो चुके हैं और उसने अब तक अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं की है।

First Published - February 13, 2023 | 12:07 AM IST

संबंधित पोस्ट