facebookmetapixel
Health Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?Credit Card Tips: बिल टाइम पर चुकाया, फिर भी गिरा CIBIL? ये है चुपचाप स्कोर घटाने वाला नंबर!आस्था का महासैलाब: पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू हुआ माघ मेला, 19 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी2026 में हिल सकती है वैश्विक अर्थव्यवस्था, एक झटका बदल देगा सब कुछ…रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर चेतायाKotak Mahindra Bank का निवेशकों को जबरदस्त तोहफा: 1:5 में होगा स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सकनाडा ने एयर इंडिया को दी कड़ी चेतावनी, नियम तोड़ने पर उड़ान दस्तावेज रद्द हो सकते हैंट्रंप का दावा: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी गिरफ्त में; हवाई हमलों की भी पुष्टि कीHome Loan: होम लोन लेने से पहले ये गलतियां न करें, वरना एप्लीकेशन हो सकती है रिजेक्ट

निर्यात घटने से हस्तशिल्पी मायूस

Last Updated- December 08, 2022 | 5:05 AM IST

कभी अपनी हस्तकला के दम पर देश का परचम विदेशों मे लहराने वाले उत्तर प्रदेश के कारीगर अब मंदी की मार से परेशान हैं।


चिकन और सिल्क के कारीगर काम न मिलने से परेशान हैं तो उद्योग चलाने वाले विदेशों से ऑर्डर रद्द होने को लेकर परेशान हाल दिख रहे हैं। विदेशों से 80 फीसदी के करीब निर्यात के ऑर्डर न आने से उद्योगों को अपनी लागत को बचाकर काम चलाना दिक्कत का काम लग रहा है।

वाराणसी में ही काफी तादाद में बुनकर सड़क पर आ गए हैं। इसका बड़ा कारण विदेशों से ऑर्डर के न मिलने से हो रहा है। लखनऊ के चिकन कारीगरों पर भी इस मंदी का असर पड़ा है और अकेले राजधानी में ही कई कंपनियों का विदेशों का ऑर्डर निरस्त हो गया है जिसके चलते न केवल कंपनियां बल्कि जरदोजी के कारीगर बेकारी की मार झेल रहे हैं।

मंदी की हालात पर काबू पाने के लिए अभी उत्तर प्देश के छोटे और मझोले उदयोगों के सबसे बड़े संगठन इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने कवायद शुरु की है। उद्योगों के इस संघ की कार्यकारिणी की बैठक इस बार इसी महीने मुरादाबाद में हो रही है।

नवंबर 27 को हो रही इस बैठक में आईआईए के पदाधिकारी मंदी से निबटने के उपाओं पर विचार करेंगे। आईआईए के कार्यकारी निदेशक डीएस वर्मा ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि उन्होंने मंदी की मार उद्योगों पर असर का खुद सर्वे किया है और अब मुरादाबाद की बैठक में इसी से निपटने के तौर तरीकों पर गहन चर्चा होगी।

उनका कहना है कि उत्तर पदशो के उद्योगों को सबसे बड़ा घाटा निर्यात के ऑर्डर रद्द होने से हो रहा है। वाराणसी के सिल्क नियार्तकों ने तो मुनाफा घटने की दशा में विदैश व्यापार मेलों में जाने, बिना किसी पक्के ऑर्डर के कॉल करने जैसे झंझटों से छुटकारा पा लिया है।

रजत सिनर्जीकाफ्ट के मालिक रजत पाठक का कहना है कि विदेश में मांग घटी है और अब पुराने लोग माल लेने से भी कतराने लगे हैं जिसके चलते सबसे बड़ा संकट खड़ा हो गया है। अब कारीगरों के सामने काम पाने का भी संकट खड़ा हो गया है।

डीएस वर्मा का कहना है कि संकट की मार भारत अकेले नही बच सकता है पर फिर भी मंदी की आं में सबसे कम हम भारतवासी ही झुलसेंगे। उनका कहना है कि केंद्र सरकार और राज्य की सरकारें अगर मिल कर कदम उठाएं तो भला हो सकता है और करोड़ों की रोजी रोटी भी बचेगी।

उन्होंने कहा कि मुरादाबाद की बैठक में केंद्र सरकार को किसी पैकेज के बारे में सुझाव दिया जा सकता है।

First Published - November 25, 2008 | 9:01 PM IST

संबंधित पोस्ट