facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

संवत का फीका अंत, नए का स्वागत

Last Updated- December 08, 2022 | 1:43 AM IST

महंगाई की मार और शेयर बाजार में मचे कोहराम का साफ तौर पर असर इस बार दीपावली की रौनक में देखने को मिल रहा है।


दीपावली के एक महीने पहले से सजने वाले बाजारों में इस बार वह रौनक नहीं है जो पिछले वर्षों में रहा करती थी। मुंबई में परंपरागत रूप से बनाई जाने वाली रंगोली, दीप कैंडल और कारोबारियों द्वारा परंपरागत रूप से इस्तेमाल किए जाने वाले बही खातों के चोपड़ी बाजार में भी मंदी की मार पड़ी है।

दीपावली के दिन से शुरू होने वाले नए संवत का भारतीय कारोबारियों के बीच बहुत अधिक महत्त्व होता है, इसीलिए इस दिन कारोबारी मुहूर्त टे्रडिंग के रुप में अपने नए साल के कारोबार की नींव रखते हैं। विशेष कर कपड़ा बाजार और लगभग सभी गुजराती एवं मारवाड़ी कारोबारियों द्वारा खरीदे जाने वाले परंपरागत चोपड़ों (बही-खाते) की बिक्री में भी महंगाई छाई रही।

चोपड़ा विक्रेता भवेश के अनुसार चोपड़ा की बिक्री में तो खास फर्क नहीं आए लेकिन हमारे धंधे में फर्क जरुर आया है। हर साल 10 फीसदी की दर से बढ़ने वाले इस परांपरागत व्यापार में इस बार कोई बढ़ोतरी नहीं दिखाई दी। पिछले साल की अपेक्षा ये 25 फीसदी महंगे जरुर हो गए है।

कपड़ा व्यापारी शंकर केजरीवाल के अनुसार हमारे यहां चोपडों का वही महत्त्व है जो कुछ साल पहले था। सभी कारोबारी वित्त वर्ष की शुरुआत तो एक अप्रैल से ही करते हैं लेकिन आज के दिन इन चोपडों की पूजा करके रख दी जाती है और इनमें काम अप्रैल में शुरू किया जाता है।

मुंबई में कैंडल का कारोबार करोड़ रुपये का है और यह दीवाली के मौसम में ही फूलता है। पिछले साल 200 रुपये में मिलने वाली कैंडल इस वर्ष 250 रुपये से नीचे नहीं मिल रही है। कैंडल व्यापारी आलोक के अनुसार सभी चीजों में महंगाई होने की वजह से यहां भी महंगाई है। शायद यही कारण है कि इस बार कैंडल के कद्रदानों की संख्या में कमी दिखाई दे रही है।

First Published - October 27, 2008 | 9:04 PM IST

संबंधित पोस्ट