facebookmetapixel
इंडिगो की रद्द उड़ानों से यात्री परेशान, ऑनलाइन ट्रैवल कंपनियों ने रिफंड और रीशेड्यूलिंग में बढ़ाई मददप्राडा के साथ कारीगरों की जुगत, दुनिया भर में गूंजेगी कोल्हापुरी की धमकपीयूष गोयल की दो टूक: अमेरिका के साथ व्यापार समझौते पर कोई तय समय-सीमा नहीं, बातचीत बिना दबाव के आगे बढ़ेगीइंडिगो ने उड़ान रद्द और देरी से प्रभावित यात्रियों को 10,000 रुपये का वाउचर देने का किया ऐलानअब मे​क्सिको का 50% टैरिफ, 1 जनवरी से लागू होंगी नई दरें; निर्यातकों की बढ़ेगी मु​श्किलसंसदीय समिति की सिफारिश: भारत स्मॉल मॉड्यूलर रिएक्टर्स के विकास तेज होएजियास फेडरल लाइफ इंश्योरेंस ने 2028 तक प्रीमियम आय ₹4,000 करोड़ करने का लक्ष्य रखाछोटे शहरों में बिकीं 62% नई हेल्थ बीमा पॉलिसियां, महानगरों को पछाड़ाआरबीआई ने नकद ऋण, करंट अकाउंट और ओवरड्राफ्ट खातों के नए नियम जारी किएरूस से तेल की लोडिंग घटी, रिफाइनर सतर्क लेकिन खरीद जारी

गैर-कृषि जिंस डेरिवेटिव में बैंकों की एंट्री पर विचार, गवर्नर बोले- कानून में बदलाव जरूरी

आरबीआई गवर्नर मल्होत्रा ​​ने एमपीसी की बैठक के बाद प्रेस वार्ता में कहा, सेबी ने जो प्रस्ताव भेजा है, वह हाल ही में हमारे पास आया है। हम इस पर चर्चा करेंगे

Last Updated- December 05, 2025 | 10:48 PM IST
Sanjay Malhotra

आरबीआई के गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​ने कहा कि बैंकों को गैर-कृषि ​जिंस डेरिवेटिव्स में भाग लेने की अनुमति देने के बाजार नियामक के प्रस्ताव के लिए बैंकिंग विनियमन अधिनियम में संशोधन की आवश्यकता होगी और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) इसकी जांच कर रहा है। उन्होंने कहा कि इसी तरह का प्रस्ताव पहले खारिज कर दिया गया था क्योंकि उस समय इसे उपयुक्त नहीं माना गया था।

बाजार नियामक ने पहले कहा था कि वह बैंकों को गैर-कृषि जिंस डेरिवेटिव बाजारों में भागीदारी करने में मदद करने के लिए आरबीआई के साथ बातचीत कर रहा है। वह बैंकों, बीमा कंपनियों और पेंशन फंडों को बाजार में निवेश करने की अनुमति देने के लिए सरकार के साथ बातचीत करने की भी योजना बना रहा है।

आरबीआई गवर्नर मल्होत्रा ​​ने एमपीसी की बैठक के बाद प्रेस वार्ता में कहा, सेबी ने जो प्रस्ताव भेजा है, वह हाल ही में हमारे पास आया है। हम इस पर चर्चा करेंगे। लेकिन मैं आपको बताना चाहूंगा कि बैंकिंग विनियमन अधिनियम के अनुसार, बैंकों को ऐसी गतिविधियों में निवेश करने से प्रतिबंधित किया गया है। आज के समय में इसकी अनुमति नहीं है। इसलिए, कानून में संशोधन करना होगा। यह केवल एक नियामक बिंदु तक सीमित नहीं है।

उन्होंने कहा, दूसरी बात पहले भी ऐसा ही एक प्रस्ताव आया था और उस समय उसे अस्वीकार कर दिया गया था क्योंकि उसे उचित नहीं माना गया था। क्या पिछले 8-9 वर्षों में स्थिति में कोई बदलाव आया है? हम इसका अध्ययन करेंगे। इसके पक्ष-विपक्ष का विश्लेषण किए बिना आपको उत्तर देना मेरे लिए उचित नहीं होगा। यह प्रस्ताव हाल ही में आया है। इसलिए इस पर आपको उत्तर देना मेरे लिए उचित होगा।

First Published - December 5, 2025 | 10:13 PM IST

संबंधित पोस्ट