facebookmetapixel
Bonus Stocks: हर एक पर पांच शेयर फ्री! ऑटो सेक्टर से जुड़ी कंपनी का निवेशकों को गिफ्ट, रिकॉर्ड डेट फिक्सBihar Election Results: महागठबंधन की उम्मीदें क्यों टूटीं, NDA ने डबल सेंचुरी कैसे बनाई?इंडिगो 25 दिसंबर से नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 10 शहरों के लिए शुरू करेगी घरेलू उड़ानेंDelhi Weather Update: सावधान! दिल्ली-NCR में जहरीली हवा का कहर, IMD ने कोल्ड-वेव अलर्ट जारी कियाNowgam Blast: फरीदाबाद में जब्त विस्फोटकों के कारण श्रीनगर में पुलिस थाने में धमाका; 8 की मौत, 27 घायलDecoded: 8वें वेतन आयोग से कर्मचारी और पेंशनरों की जेब पर क्या असर?DPDP के नए नियमों से बढ़ी ‘कंसेंट मैनेजर्स’ की मांगसरकार ने नोटिफाई किए डिजिटल निजी डेटा संरक्षण नियम, कंपनियों को मिली 18 महीने की डेडलाइनबिहार विधानसभा चुनाव 2025: NDA 200 के पार, महागठबंधन की करारी हारबिहार की करारी हार से राजद-कांग्रेस के समक्ष अस्तित्व का संकट, मोदी बोले- पार्टी अब टूट की ओर

डेवलपरों को मिलेगी सौगात!

Last Updated- December 09, 2022 | 11:32 PM IST

उत्तर प्रदेश सरकार रियल एस्टेट डेवलपरों को जमीन अधिग्रहण से संबंधित कुछ रियायतें देने पर विचार कर रही है और अगर इसे मंजूरी मिल जाती है तो इससे डीएलएफ, यूनिटेक और दूसरी रियल एस्टेट कंपनियों को खासा फायदा हो सकता है।


मायावती सरकार डेवलपरों के लिए एक राहत पैकेज लाने की तैयारी में है। जमीन के अधिग्रहण से जुड़ा यह पैकेज टाउनशिप और मेट्रो सिटी का विकास करने वाली रियल एस्टेट कंपनियों के लिए होगा। पहले आमतौर पर रियल एस्टेट डेवलपरों के पास जमीन का दाम चुकाने के लिए 5 से 7 साल का समय होता था।

पर अब राज्य सरकार इस मियाद को बढ़ाकर 10 साल करने की योजना बना रही है। यानी कि इस योजना के अनुसार टाउनशिप और मेट्रो सिटी का विकास करने वाली कंपनियों के पास अधिग्रहित जमीन का मूल्य चुकाने के लिए ज्यादा समय होगा।

अगर इस योजना को कैबिनेट की मंजूरी मिल जाती है तो इससे डेवलपर राहत की सांस ले सकेंगे जो पहले से ही नकदी की किल्लत से जूझ रहे हैं।

नकदी की कमी होने के कारण ही रियल एस्टेट कंपनियां बैंकों और म्युचुअल फंडों से ऋण वापसी की अवधि को बढ़ाने का आग्रह कर रही हैं।

मंदी के मद्देनजर अचल संपत्ति के बाजार में मांग भी घटी है और इसे ध्यान में रखते हुए कई कंपनियों ने अपनी परियोजनाओं को फिलहाल टाल भी दिया है। किसी परियोजना पर जितना कुल खर्च आता है, उसमें से करीब 50 फीसदी खर्च जमीन पर ही होता है।

क्रशमैन और वेकफील्ड (दक्षिण एशिया) के कार्यकारी प्रबंध निदेशक संजय वर्मा ने बताया कि अगर सरकार जमीन के भुगतान की अवधि को बढ़ा देती है तो इससे डेवलपरों को अपनी परियोजनाएं पूरी करने में सुविधा हो जाएगी।

इसके अलावा राज्य सरकार डेवलपरों को एक और बड़ा तोहफा देने पर विचार कर रही है और वह है बकाये भुगतान पर लगने वाले जुर्माने को पूरी तरह से खत्म करने का। अब तक देर से भुगतान करने वाले डेवलपरों को 2 फीसदी का जुर्माना भरना पड़ता था।

पर अब सरकार इसे पूरी तरह से खत्म करने का मन बना रही है। साथ ही अगर डेवलपर समय पर भुगतान नहीं कर पाते हैं तो राज्य सरकार उनके जमीन समझौते को रद्द भी नहीं करेगी।

इस प्रस्तावित नीति के दस्तावेजों के अनुसार ऐसे डेवलपर जिनका तय अवधि तक जमीन की कुल कीमत का 95 फीसदी बकाया रह जाता है, उन पर असर जरूर पड़ सकता है।

इन रियायतों के अलावा राज्य सरकार स्टाम्प डयूटी और संपत्ति के पंजीकरण पर 50 फीसदी की जो छूट देती रही है, उसे और 6 महीनों के लिए बढ़ा सकती है। या फिर इसे 30 सितंबर, 2009 तक भी बढ़ाया जा सकता है।

पहले यह छूट 31 मार्च, 2009 तक के लिए दी गई थी। जो डेवलपर इस राहत पैकेज का लाभ उठा रहे हैं उन्हें 30 जून, 2009 तक दोबारा से आवेदन जमा कराना होगा।

First Published - January 30, 2009 | 9:43 PM IST

संबंधित पोस्ट