सिटी बैंक इंडिया और दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने मिलकर दिल्ली मेट्रो सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड लांच किया है। इसका नाम ‘टू इन वन ट्रांजिट कार्ड’ रखा गया है।
को-ब्रांड के जरिए तैयार हुआ यह क्रेडिट कार्ड भारत में अपनी तरह का पहला कार्ड है। इस कार्ड को मेट्रो स्मार्ट कार्ड की तरह इस्तेमाल किए जाने के साथ-साथ सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड के रूप में भी प्रयोग किया जा सकेगा। उपभोक्ताओं के लिए इस कार्ड को आज से शुरू किया गया है। डीएमआरसी और सिटीबैंक के बीच दो सालों के लिए समझौता हुआ है।
इससे मेट्रो रेल में सफर करने वाले यात्रियों को एक्सेस कार्ड तो मिलेगा, कुछ अन्य फायदे भी होंगे। सिटी इंडिया के कंट्री बिजनेस प्रबंधक पी एस जयकुमार ने यहां संवाददाताओं को बताया कि इस कार्ड से मेट्रो स्मार्ट कार्ड के अलावा के्रडिट कार्ड का भी फायदा मिलेगा।
उन्होंने बताया कि यह कार्ड विशिष्ट शापिंग करार और छूट, इंडियन आयल के आउटलेट पर ईंधन सरचार्ज माफी तथा अन्य फायदों की पेशकश करता है। उन्होंने ने बताया कि मेट्रो के लाखों कार्डधारकों को इस योजना से फायदा मिल सकता है।
सिटीग्रुप के क्रेडिट कार्ड धारकों की संख्या 36 लाख है। उन्होंने बताया कि मेट्रो के 7.5 लाख स्मार्टकार्ड धारक हैं। इनमें से ढ़ाई लाख लोग नियमित तौर से मैट्रो की यात्रा करते हैं। डीएमआरसी के निदेशक (परिचालन) राज कुमार ने बताया, ‘इस सेवा को बसों में शुरू करने के लिए हम दिल्ली सरकार से बातचीत कर रहे हैं।’ हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि इस बारे में बातचीत अभी शुरुआती दौर में है और बातचीत आगे बढ़ी तो बसों में कार्ड सेवा शुरू हो सकेगी।