facebookmetapixel
नोवो इंसुलिन पेन बाजार से जल्द होगा बाहर, भारतीय दवा फर्मों के सामने 600-800 करोड़ रुपये का मौकात्योहारी सीजन में प्रीमियम फोन पर 38-45% की भारी छूट, iPhone से लेकर Samsung के फोन खरीदने का बेहतरीन मौकागौतम अदाणी ने शेयरधारकों को आश्वस्त किया, संचालन मानकों को और मजबूत करने का वादासंयुक्त राष्ट्र महासभा में ट्रंप का भाषण: विवादित दावे, निराशा और वैश्विक राजनीति पर सवालइनोवेशन के लिए सार्वजनिक खरीद व्यवस्था में बदलाव की राह, सिंगल-वेंडर शर्त बनी चुनौतीवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुरू किया जीएसटी अपील पंचाट, 4.8 लाख लंबित मामलों का होगा निपटाराRBI रिपोर्ट: अर्थव्यवस्था ने दिखाई मजबूती, दूसरी छमाही में अच्छी वृद्धि के संकेतBFSI सेक्टर में IPOs की होड़, 15 कंपनियां ₹58,000 करोड़ जुटाने की तैयारी में जुटीआर्टिफिशल इंटेलिजेंस का दबदबा चरम पर: मार्केट कैप, रिटर्न, कैपेक्स ने टेक बबल के रिकॉर्ड तोड़ेभरोसा बढ़ने से नकदी बाजार की गतिविधियां फिर शुरू होंगी: प्रणव हरिदासन

बैंकिंग में तीन साल के रिकॉर्ड पर नकदी

भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को शुद्ध नकदी अधिशेष 3.74 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो 1 जून 2022 के बाद से सबसे अधिक है।

Last Updated- July 03, 2025 | 10:34 PM IST
बैंक जमा की तुलना में ऋण वृद्धि अधिक होने से नकदी की चुनौतियां संभवः रिपोर्ट Cash challenges possible due to credit growth being higher than bank deposits: Report
प्रतीकात्मक तस्वीर

बैंकिंग व्यवस्था में नकदी आज और भी बढ़ गई। भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक आज शुद्ध नकदी अधिशेष 3.74 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो 1 जून 2022 के बाद से सबसे अधिक है।

ज्यादा सरकारी खर्च और उम्मीद से कम जीएसटी संग्रह बैंकिंग व्यवस्था में अधिशेष नकदी की प्रमुख वजह बताई जा रही हैं। डीलरों ने कहा कि जीएसटी चुकाने के लिए ज्यादा नकदी नहीं निकाली गई। उन्होंने कहा कि नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) घटाने के बाद रिजर्व बैंक के पास नकद निकासी के लिए वेरिएबल रेट रिवर्स रीपो (वीआरआरआर) नीलामी के अलावा कोई और जरिया नहीं बचा है। उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक कम अवधि की वीआरआरआर नीलामी कर सकता है ताकि टिकाऊ नकदी प्रभावित नहीं हो। वह चाहता है कि रीपो रेट में 100 आधार अंक कटौती का असर पूरी व्यवस्था पर दिखाई दे।

बैंक लंबी अवधि की वीआरआरआर नीलामी में हिस्सा शायद ही लें क्योंकि वे अपने पास गुंजाइश बनाए रखना चाहते हैं। इसीलिए लंबी अवधि के लिए नकदी निकालने वाले साधनों के इस्तेमाल की संभावना कम ही है।

येस बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री इंद्रनील पान ने कहा, ‘नकदी की स्थिति में सुधार की प्रमुख वजह सरकार का अधिक व्यय और कम जीएसटी संग्रह है, जिसके कारण नकदी की निकासी उतनी नहीं हुई, जितनी उम्मीद थी। चूंकि रिजर्व बैंक ने सीआरआर में कटौती की है, इसलिए वह अभी वीआरआरआर के अलावा कोई अन्य उपाय नहीं अपना सकता। वह कम अवधि की वीआरआरआर नीलामी करेंगा।’

अतिरिक्त नकदी के कारण ओवरनाइट वेटेड औसत कॉल दर 5.25 प्रतिशत की स्टैंडिंग डिपॉजिट फैसिलिटी (एसडीएफ) दर के नजदीक पहुंच गई है मगर 5.50 प्रतिशत रीपो दर से कम है। आज वेटेड औसत कॉल दर 5.27 प्रतिशत थी।

First Published - July 3, 2025 | 10:27 PM IST

संबंधित पोस्ट