facebookmetapixel
त्योहारी सीजन में दिखा खरीदारी का स्मार्ट तरीका! इंस्टेंट डिजिटल लोन बना लोगों की पहली पसंदQ2 में बंपर मुनाफे के बाद 7% उछला ये शेयर, ब्रोकरेज बोले – BUY; ₹298 तक जाएगा भावNifty Smallcap में गिरावट की चेतावनी! 3 तकनीकी संकेत दे रहे हैं 5% क्रैश का इशाराक्या Hindalco अब उड़ान भरेगा? एक ब्रोकर ने दिया ₹920 का टारगेट, बाकी रहे सतर्कसोना खरीदने का वक्त आ गया! एक्सपर्ट दे रहे हैं निवेश की सलाह, बोले- अब नहीं खरीदा तो पछताएंगेटैरिफ विरोधियों को Trump ने बताया ‘मूर्ख’, बोले- अमेरिका के हर नागरिक को मिलेगा $2,000 का डिविडेंड₹9,975 तक के टारगेट! नतीजों के बाद Bajaj Auto पर 4 ब्रोकरेज हाउसों की राय सामने आईLenskart Share: ₹390 पर कमजोर लिस्टिंग के बाद 2% उछला स्टॉक, बेच दें या होल्ड करें शेयर?राशन कार्ड के लिए सरकारी दफ्तर जाने की जरूरत नहीं, बस ये ऐप डाउनलोड करेंQ2 results today: ONGC से लेकर Vodafone Idea और Reliance Power तक, आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

GST 2.0: 40% जीएसटी में बदलाव से सॉफ्ट ड्रिंक और सिगरेट वितरकों की कार्यशील पूंजी अटकी

GST reform: एरेटेड ड्रिंक और सिगरेट पर बढ़े हुए 40% GST और उपकर के कारण वितरकों की नकदी फंसी, आपूर्ति श्रृंखला पर संकट

Last Updated- September 20, 2025 | 11:14 AM IST
cigarette
Representative Image

एरेटेड ड्रिंक्स और सिगरेट पर उपकर जमा होने के मामले में वितरकों ने वित्त मंत्रालय को पत्र लिखा है। नई कर व्यवस्था में इन वस्तुओं को अब 40 प्रतिशत वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के दायरे रखा गया है और इस पर उपकर जमा होने के कारण आपूर्ति श्रृंखला में नकदी की कमी हो गई है।
वितरकों ने वित्त मंत्रालय को लिखे गए पत्र में कहा है कि एरेटेड ड्रिंक्स और सिगरेट पर उपकर संचित होने के कारण आपूर्ति श्रृंखला में नकदी की कमी हो गई है, क्योंकि अब ये वस्तुएं 40 प्रतिशत जीएसटी के दायरे में आ गई है।

पुरानी जीएसटी व्यवस्था में दोनों वस्तुएं 28 प्रतिशत जीएसटी के दायरे में आती थीं और इन पर 12 प्रतिशत मुआवजा उपकर लगता था। अब कर ढांचे का पुनर्गठन किया गया है और इन पर 40 प्रतिशत जीएसटी कर दिया गया है। ऐसे में पहले खरीदे जा चुके माल का इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) जमा हो गया है। ऑल इंडिया कंज्यूमर प्रोडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन (एआईसीपीडीएफ) का कहना है कि इससे पूरे भारत में सॉफ्ट ड्रिंक और सिगरेट वितरकों और खुदरा विक्रेताओं  की कार्यशील पूंजी फंस गई है, क्योंकि पैसा उपकर क्रेडिट में फंस गया है, जिसका इस्तेमाल जीएसटी भुगतान के लिए नहीं किया जा सकता। इसकी वजह से कारोबारियों को नकदी की कमी हो गई है। जीएसटी दर का समायोजन किया गया है, लेकिन ग्राहकों के लिएअंतिम मूल्य यथावत बना रहेगा।

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में आम आदमी पर कर का बोझ कम करने के लिए जीएसटी सुधारों की घोषणा करते हुए उसे दीपावली का तोहफा करार दिया था।

सरकार ने 3 सितंबर को 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत जीएसटी  स्लैब को हटा दिया और कई वस्तुओं को 5 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 40 प्रतिशत जीएसटी  के दायरे में नए सिरे से वर्गीकृत किया गया।

एआईसीपीडीएफ पत्र में कहा, ‘यह स्थिति कई छोटे और मझोले वितरकों के कारोबार की व्यावहारिकता खतरे में पड़ गई है, जो पहले से ही कम मुनाफे पर काम कर रहे है और नकदी के रोटेशन पर बहुत ज्यादा निर्भर हैं। खुदरा विक्रेता भी दबाव में हैं।’

उद्योग संगठन ने कहा कि सरकार से उद्योग प्रतिनिधियों और एआईसीपीडीएफ जैसे कारोबारी संगठनों के साथ परामर्श स्थापित करने पर विचार करने के लिए कहा गया है ताकि व्यावहारिक समाधानों पर चर्चा की जा सके और इस क्षेत्र में दीर्घकालिक संकट से बचा जा सके।

पत्र में यह भी कहा गया है, ‘यह मुद्दा तात्कालिक चिंता का विषय है, क्योंकि आगामी त्योहारी सीजन में कार्यशील पूंजी की जरूरत है। अगर संचित उपकर का इस्तेमाल नहीं हो पाता है तो इससे कारोबारियों  को दिक्कत होगी। आपके कार्यालय से समय पर हस्तक्षेप किए जान से लाखों कारोबारियों की सुरक्षा के साथ एफएमसीजी और तंबाकू और एरेटेड ड्रिंक उद्योग के बीच आपूर्ति श्रृंखला को सुचारु बनाने में मदद मिल सकेगी।’

First Published - September 20, 2025 | 11:14 AM IST

संबंधित पोस्ट