facebookmetapixel
SEBI ने IPO और MPS नियमों में दी ढील, FPI रजिस्ट्रेशन के लिए सिंगल विंडो शुरू करने का ऐलानअधिक लागत वाली फर्मों को AI अपनाने से सबसे ज्यादा लाभ होगाEditorial: संकट के मुहाने पर नेपाल – सत्तारूढ़ अभिजात वर्ग का जनता से तालमेल बिगड़ानेपाल में राजनीतिक उथलपुथल: भ्रष्टाचार के खिलाफ जेनजी आंदोलन ने सत्ता को हिला डालासुनहरे भविष्य की ओर भारत-जापान मित्रता की ‘बुलेट ट्रेन’, 10 लाख करोड़ येन के निवेश से मिलेगी नई उड़ानभारत-यूरोपीय संघ ने FTA और रक्षा क्षेत्र पर वार्ता तेज की, साल के अंत तक समझौते पर जोरADR के सह-संस्थापक और चुनाव सुधारों के पैरोकार प्रोफेसर जगदीप छोकर का 80 वर्ष की उम्र में निधननेपाल में पहली बार इंटरनेट हुआ बंद, सोशल मीडिया रोक और आर्थिक संकट से उभरा देशव्यापी आंदोलननेपाल की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की बनीं अंतरिम प्रधानमंत्री, हिंसक प्रदर्शनों के बीच संभाली कमानपूर्वी राज्यों को PM मोदी का तोहफा! 13 से 15 सितंबर के बीच ₹71,850 करोड़ की योजनाओं का करेंगे उद्घाटन

क्या कच्चे तेल में लगी रहेगी यह आग?

Last Updated- December 05, 2022 | 4:46 PM IST

फेडरल रिजर्व केपूर्व चेयरमैन एलन ग्रीनस्पैन का मानना है कि हम लोग मंदी के कगार पर पहुंच चुकेहैं और तेल की कीमते सबंधी 50 फीसदी समस्याएं इस वजह से पैदा हो रही हैं।


 सऊदी अरब की सरकारी तेल कंपनी सऊदी आर्मको का मानना है कि कच्चे तेल की कीमतों में उछाल की वजह मांग में  बढ़ोतरी, सप्लाई में बाधा संबंधी चिंता, दुनियाभर में हो रही आर्थिक हलचल आदि हैं। इसके अलावा सब-प्राइम संकट का असर भी दुनियाभर के बाजारों पर पड़ा है।


 साथ ही, दुनिया की प्रमुख मुद्राओं में हो रहे उतार-चढ़ाव ने समस्या को और गंभीर बना दिया है। तेल की मांग और ओपेक और गैर-ओपक देशों के सप्लाई में हो रहे बदलाव की वजह से कच्चे तेल की कीमतों का चक्र कुछ वर्षों तक जारी रह सकता है। भूराजनीतिक घटनाक्रमों और वित्तीय बाजारों की हलचल तात्कालिक तौर पर भले ही तेल की कीमतों को प्रभावित कर रही हैं, लेकिन लंबे समय में मांग और पूर्ति का बुनियादी सिध्दांत ही तेल की कीमतों को तय करेगा।


 बाजार में इस बात को लेकर काफी चिंता है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था में पैदा हुए संकट की वजह से तेल की मांग प्रभावित हो सकती है। गौरतलब है कि ज्यादा तेल खपत करने वाले देशों ने ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोतों मसलन प्राकृतिक गैस और दूसरे संसाधनों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। इसके मद्देनजर भविष्य में कच्चे तेल की कीमतों में कमी होने के आसार हैं।


भूराजनीतिक हलात में जारी अनिश्चितता, डॉलर के गिरते मूल्य और कमॉडिटी कारोबार में सटोरियों की बढ़ती दिलचस्पी की वजह से कच्चे तेल की कीमतों के भविष्य में भी अस्थिर रहने के आसार हैं।कच्चे तेल की कीमत 110 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई है। यह पिछले एक दशक पहले की कीमत से 10 गुना ज्यादा है। 2016 तक डिलिवरी के लिए तेल की भविष्य की कीमतें भी 100 डॉलर को पार कर चुकी हैं।


इन संकतों से साफ है कि कच्चे तेल की ऊंची दर भविष्य में कम नहीं होगी और वह ऊंचाई पर बरकरार रहेगी। कच्चे तेल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी बाजार के सूरत-ए-हाल में हुए बुनियादी बदलाव की तरफ साफ इशारा करता है।पिछले कुछ समय में अमेरिका समेत कई विकसित देशों ने इसकी मांग बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। वर्तमान में भारत और चीन जैसी उभरती अर्थव्यवस्थाओं में भी कच्चे तेल की मांग में भारी बढ़ोतरी हुई है।


 कुल मिलाकर जहां तेल की मांग में भारी बढ़ोतरी का अनुमान है, वहीं दूसरी ओर पूर्ति को मांग के स्तर पर बरकरार रखना काफी मुश्किल हो रहा है। मेरी राय में भूराजनीतिक हालात में जारी अनिश्चितता, डॉलर के गिरते मूल्य और कमॉडिटी कारोबार में सटोरियों की बढ़ती दिलचस्पी की वजह से कच्चे तेल की कीमतों के भविष्य में भी अस्थिर रहने के आसार हैं।

First Published - March 19, 2008 | 11:32 PM IST

संबंधित पोस्ट