facebookmetapixel
पांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यान

Opinion: ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ भाजपा का ‘ब्रह्मास्त्र’

अगर 2024 के बाद 18 या अधिक राज्य हो जाते हैं जिनमें भाजपा सत्ता में नहीं हो तो उसके लिए सत्ता का प्रयोग करना बड़ी चुनौती हो जाएगी

Last Updated- September 03, 2023 | 8:44 PM IST
Why all eyes on prosperous Karnataka!

मोदी सरकार ने अचानक ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ (एक राष्ट्र, एक चुनाव) का जो शगूफा छेड़ दिया है उसे चुनाव से पहले लोगों का ध्यान भटकाने की बड़ी चाल, या ‘ट्रायल बलून’ आदि कुछ भी नाम दे सकते हैं लेकिन यह समझना महत्त्वपूर्ण है कि यह विचार आया कहां से। लेख में आगे ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ का उल्लेख हम ‘ओएनओई’ के सं​क्षिप्त नाम से करेंगे।

बड़े प्रदर्शन की अपनी जानी-पहचानी प्रवृत्ति के मुताबिक मोदी सरकार ने इसकी चर्चा के साथ संसद के पांच दिन के विशेष सत्र की भी तैयारी कर ली है। पांच दिन तक टेलीविजन से सीधा प्रसारण होता रहेगा और ‘प्राइम टाइम’ पर ‘डिबेट’ चलेगी जिनमें आम तौर पर इस विचार का समर्थन ही सुनाई देता रहेगा। तमाम भारी-भरकम टीवी एंकरों में से शायद एक-चौथाई हिस्से को छोड़ बाकी सब-के-सब इस विचार का चीख-चीखकर समर्थन करेंगे। इस मौके का फायदा उठाकर कुछ एंकर वैसी उत्तेजना पैदा करने की कोशिश कर सकते हैं जो आमतौर पर पाकिस्तान, चीन, या जॉर्ज सोरोस के लिए आर​क्षित रहती है।

‘ओएनओई’ तब तक संभव नहीं हो सकता जब तक संख्या में दो तिहाई राज्य उसका अनुमोदन नहीं करते। भाजपा के वश में यह नहीं है और यह उसकी सबसे बड़ी दुखती रग है, इसीलिए यह हड़बड़ी मची है। इसका अंतिम तार्किक मकसद है सभी राज्यों और केंद्र में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव, एक पार्टी’ के विचार पर अमल। राजनीति में आकांक्षाएं रखना अच्छी बात है लेकिन बात इतनी-सी है कि आपके विरोधियों की आकांक्षाएं आपकी आकांक्षाओं के उलट होती हैं। यही वजह है कि इधर भाजपा कुछ अहम राज्यों में विफल रही है, और अगली सर्दियों में उसे कुछ और राज्यों में संघर्ष करना पड़ सकता है। खासकर उसके लिए झुंझलाने वाली बात यह है कि जिन राज्यों में वह लोकसभा चुनाव में जोरदार प्रदर्शन करती है उनमें पिट जाती है। कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश इसके सबसे ताजा उदाहरण हैं।

‘ओएनओई’ को एक ब्रह्मास्त्र के रूप में देखा जा रहा है। अगर आपकी कमजोरी यह है कि एक ही नेता तमाम राज्यों में आपको वोट दिला सकता है और आपके अधिकतर नेता किसी गिनती में नहीं हैं तो क्यों न इस कमजोरी को अपनी मजबूती के रूप में इस्तेमाल करें? मोदी के नाम पर ही अगर केंद्र और राज्यों में वोट मांगा जाए तो इसमें बुरा क्या है? हर चुनाव ‘मोदी बनाम कौन’ हो जाएगा। जो चिंता उन पर दबाव बना रही है उसके पीछे की राजनीति को समझने के लिए हमें इस बात पर गौर करना होगा कि भारत के राजनीतिक नक्शे से भगवा रंग कितनी तेजी से गायब हो रहा है।

आज 14 राज्यों में या तो विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का कोई घटक, या भाजपा से अलग कोई दल सत्ता में है। आप भारत को राज्यों का एक संघ मानें या एकीकृत संघीय राष्ट्र (यूनीफाइड फेडरल नेशन), 2024 के बाद अगर कम-से-कम 18 राज्य ऐसे हो जाते हैं जिनमें आप सत्ता में नहीं हैं, तो उस तरह का सत्ता प्रयोग करना एक बड़ी चुनौती हो जाएगी जिसकी मोदी सरकार आदी हो चुकी है। तब इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा कि आप लोकसभा में बहुमत में हैं। इसलिए ‘ओएनओई’ की इस चाल के साथ, 2024 के आम चुनाव की तैयारी में तीन बातें शामिल थीं:

सबसे पहले, संसद का ‘अमृत काल’ सत्र बुलाया गया। अब आगे भाजपा अगर हर चुनाव को ‘ओएनओई’ के लिए रायशुमारी में बदल दे तो हैरान मत होइएगा। दूसरी, ‘इंडिया’ के घटकों ने मुंबई के अपने सम्मेलन में वह एकजुटता हासिल करने कोशिश की है, जैसी भारतीय राजनीति में प्रायः नहीं देखी गई थी। तीसरी, मोदी सरकार ने रसोई गैस सिलिंडर की कीमत में बड़ी रियायत की घोषणा की, और पेट्रोल-डीजल के बारे में भी ऐसी घोषणा की जा सकती है। यह हड़बड़ी राज्यों के अंतिम चुनाव के नतीजों की वजह से पैदा हुई दिखती है, जिसमें भाजपा को कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में सत्ता गंवानी पड़ी। पिछले एक दशक में हम भाजपा के तौर-तरीके को जितना समझ पाए हैं उससे लगता है कि वह अपने हिसाब-किताब में इन सात बातों पर जरूर ध्यान देगी:

  • भाजपा को हर एक राज्य में निर्णायक हार मिली, हालांकि कर्नाटक के मुकाबले हिमाचल में उसने कांटे की टक्कर दी। इसका अर्थ यह हुआ कि निकट भविष्य में ‘ऑपरेशन कमल’ जैसी कामयाबी की उम्मीद नहीं की जा सकती।
  •  भाजपा को उस प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस ने मात दी जिससे हारना उसे पसंद नहीं है। वर्ष 2019 के बाद से कांग्रेस के खिलाफ जीतने की उसकी दर 92 फीसदी से ज्यादा की रही है लेकिन इससे कभी आत्मतुष्ट होकर वह बैठ नहीं गई लेकिन अब हवा उस पार्टी के पक्ष में उठती दिख रही है।
  •  उपरोक्त दोनों राज्यों में कांग्रेस बिना किसी गठबंधन के अपने दम पर चुनाव जीती। इसने विपक्षी दलों के बीच उसका कद और मोल-तोल की ताकत बढ़ा दी।
  •  विपक्षी एकता के दावे पर पूरा भरोसा जमने में अभी वक्त लगेगा लेकिन आगे जिन राज्यों में चुनाव होने वाले हैं उनमें कांग्रेस इस यकीन के साथ चुनौती दे सकती है कि जब नरेंद्र मोदी सीधे मुकाबले में नहीं हैं तो वह भाजपा को पराजित कर सकती है।
  •  इन राज्यों में भाजपा के पास चुनाव जिताने वाले नेतृत्व का अभाव उसकी बढ़ती नाकामी मानी जाएगी। कठोर तथ्य यह है कि योगी आदित्यनाथ और हिमंत विश्व शर्मा के सिवाय उसके पास ऐसे नेता नहीं हैं जो अपने दम पर उसे राज्यों में चुनाव जिता सकें। और, जो दो नेता-मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान और राजस्थान में वसुंधरा राजे-उनके पास हैं, उन्हें भाजपा वाले ही पसंद नहीं करते।
  •  छठी बात यह कि मोदी को बार-बार चेहरा बनाकर क्या वे जोखिम नहीं मोल ले रहे हैं? क्या उन्हें तुरुप के इस पत्ते का हर मौके पर इस्तेमाल करना चाहिए? कर्नाटक की तरह फिर वे हार गए तब क्या होगा?
  •  सातवीं बात यह कि इस बार सर्दियों में जिन चार बड़े राज्यों के चुनाव होने जा रहे हैं उनमें से कम-से-कम दो में अगर भाजपा हार गई, तो कुछ समय बाद राज्यसभा में उसकी ताकत घट जाएगी।

भाजपा का ‘थिंक टैंक’ (मोदी-शाह-नड्डा) पिछले तीन महीनों से इन सवालों पर जरूर मंथन कर रहा होगा। हमारे टीवी चैनल और ‘जनमत सर्वे’ तो यही संकेत दे रहे हैं कि वोटों की गिनती हुई हो या नहीं, भाजपा 2024 का चुनाव जीत चुकी है लेकिन भाजपा ऐसा नहीं सोच रही है। अपने विरोधियों से ज्यादा खुद उसे पता है कि ‘दोस्ताना’ मीडिया द्वारा महिमामंडन को कितनी गंभीरता से लेना चाहिए।

वे इस बात पर आश्वस्त हैं कि आम चुनाव तो मोदी के पक्ष में या खिलाफ ही लड़ा जाएगा लेकिन राज्यों में नगण्य नेतृत्व या महाराष्ट्र की तरह कामचलाऊ सत्ता का आत्मघाती जुगाड़ ही चलता रहा तो आम चुनाव के बाद जिन राज्यों में चुनाव होंगे उन्हें जीतना मुश्किल होगा। यह भाजपा को केंद्र में तीसरी बार अपनी सरकार बनाना और भी मुश्किल कर देगा। इसके अलावा राज्यसभा में अपनी ताकत के बारे में भी उसे सोचना होगा। कुछ राज्यों के चुनाव आम चुनाव के साथ कराने का विकल्प लुभावना तो है मगर जोखिम से भरा भी है।

इसमें पेच यह है-अगर आप यह मानते हैं कि राज्यों के और लोकसभा के चुनाव साथ कराए जाएं तो आज के मतदाता दोनों चुनावों में साफ फर्क करते हैं, जैसा कि 2019 में ओडिशा में हुआ था तो आज अगर दोनों चुनाव साथ कराए गए तो वे यह फर्क क्यों नहीं करेंगे? और अगर मतदाता अभी भी इतने समझदार नहीं हुए हैं, तो भाजपा की राज्य सरकार के प्रति उनकी नकारात्मक धारणा लोकसभा चुनाव में उनकी वोटिंग को क्यों नहीं प्रभावित करेगी? तब यह जोखिम उठाना क्या मुनासिब होगा कि अपने मुख्यमंत्रियों के खिलाफ मतदाताओं के गुस्से का खमियाजा मोदी को भुगतना पड़े? सार यह कि आम चुनाव के लिए अभियान शुरू होने में छह महीने से भी कम का समय रह गया है और भाजपा को सोच-विचार करने के लिए इतने सारे मसले हैं जितने 2019 के चुनाव से पहले नहीं थे।

आज, लोकसभा चुनाव नहीं बल्कि राज्यों के चुनाव भाजपा के रणनीतिकारों की नींद उड़ा रहे हैं। ऐसे में ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ दूर की कौड़ी लगती है। फिलहाल भाजपा को संविधान में दर्ज ‘चेक ऐंड बैलेंस’ की व्यवस्थाओं, राज्यों के अधिकारों, केंद्र सरकार की सीमाओं, और हर दो साल पर राज्यसभा की एक तिहाई सीटों के लिए चुनाव की चिंता करनी चाहिए, जो राज्य विधानसभाओं की बदलती वास्तविकताओं को प्रभावित करते हैं। इसलिए सत्तातंत्र के बौद्धिक हलकों में नए संविधान की आवश्यकता को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई है।

First Published - September 3, 2023 | 8:44 PM IST

संबंधित पोस्ट