facebookmetapixel
दिल्ली में लाल किले के पास कार में धमाका, पास खड़ी दो गाड़ियां जलींVodafone Idea Q2 results: घाटा कम होकर ₹5,524 करोड़ पर आया, रेवेन्यू 2.4% बढ़ाअमेरिका में ट्रंप के टैरिफ पर सुप्रीम कोर्ट का केस बढ़ा सकता है भारत की चिंता, व्यापार समझौते पर बड़ा खतराबजट-पूर्व बैठक में एक्सपर्ट्स ने कृषि सेक्टर में R&D के लिए ज्यादा धनराशि पर जोर दियाअगर बैंक ने ज्यादा पैसे काट लिए या शिकायत पर जवाब नहीं दिया, ऐसे घर बैठे करें फ्री में कंप्लेंटBihar Election 2025: दूसरे चरण में 3.7 करोड़ मतदाता 122 सीटों पर करेंगे 1,302 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसलाBandhan MF ने उतारा नया हेल्थकेयर फंड, ₹100 की SIP से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?Explained: AQI 50 पर सांस लेने से आपके फेफड़ों और शरीर को कैसा महसूस होता है?अगर इंश्योरेंस क्लेम हो गया रिजेक्ट तो घबराएं नहीं! अब IRDAI का ‘बीमा भरोसा पोर्टल’ दिलाएगा समाधानइन 11 IPOs में Mutual Funds ने झोंके ₹8,752 करोड़; स्मॉल-कैप की ग्रोथ पोटेंशियल पर भरोसा बरकरार

आईआईएम बेंग्लुरू

Last Updated- December 05, 2022 | 4:27 PM IST

ऐसा माना जा रहा था कि अमेरिका की सबप्राइम संकट और वैश्विक आर्थिक मंदी की वजह से प्रबंधन संस्थानों के मक्का कहे जाने वाले आईआईएम यानी भारतीय प्रबंधन संस्थान अब ग्लोबल फर्मो को नहीं लुभा पा रहे हैं। लेकिन लोगों की यह आशंका उस वक्त बेबुनियाद साबित हो गई जब बीते मंगलवार को आईआईएम-बेंग्लुरु में फाइनल प्लेसमेंट के पहले 20 कंपनियों ने हिस्सा लिया।
आपको बता दूं कि इस साल कैम्पस में कंसल्टिंग कंपनियों का वर्चस्व छाया रहा। यही नहीं फाइनल प्लेसमेंट में कुछ ऐसी ग्लोबल कंसल्टिंग कंपनियां (ऑलिवर वाईमैन) भी मौजूद थीं, जिनका आईआईएम-बेंग्लुरू में पहली दफा आगमन हुआ था। यहां के एक छात्र ने बताया,’जल्द ही अन्य भारतीय प्रबंधन संस्थानों में भी फाइनल प्लेसमेंट शुरू होने वाले हैं। आईआईएम-बी के फाइनल प्लेसमेंट में हिस्सा लेने वाले कंसल्टिंग और निवेश बैंकरों की संख्या अपेक्षाकृत अधिक है। लिहाजा, हर साल की तरह ही इस साल भी कंपनियों का तेवर देखने लायक होगा। उम्मीद है, दूसरे आईआईएम में भी ऐसी ही स्थिति होगी।’ उल्लेखनीय है कि दूसरे आईआईएम में इसी महीने के 6 तारीख से फाइनल प्लेसमेंट  की तैयारी शुरू हो जाएगी।
हालांकि  सूत्रों का कहना है कि अन्य वर्षों की अपेक्षा इस साल भर्ती प्रक्रिया में थोड़ी मजबूती लाई जाएगी। सूत्रों का यह भी कहना है कि ऐसी उम्मीद की जा रही है कि   लगातार पांच दिनों तक लगभग 100 कंपनियां देश की विभिन्न आईआईएम के फाइनल प्लेसमेंट में हिस्सा लेंगी। कैंपस के अन्य छात्र ने बताया कि पिछले साल की तुलना में प्लेसमेंट के लिए आई कंपनियों की संख्या कमोबेश समान ही है।
यह पहली बार है जब आईएमटी गाजियाबाद ने वैश्विक स्तर पर भर्ती कंपनियों को आकर्षित करने के लिए इतना महत्वपूर्ण प्रयास किया है। आईएमटी गाजियाबाद में प्लेसमेंट के अध्यक्ष प्रोफेसर निलंजन चट्टोपाध्याय के अनुसार, ”एचएसबीसी हांगकांग, प्रोतीविती रिस्क कंसल्टिंग, शराफ ग्रुप, ओलम इंटरनेशनल और जम्बो जैसी कंपनियों से बड़ी संख्या में अंतर्राष्ट्रीय ऑफर हासिल हुए हैं। इन कंपनियों से इस वर्ष 15 ऑफर मिले हैं। यह संख्या पिछले वर्ष 7 थी।”
340 छात्रों के लिए लगभग 522 ऑफर प्राप्त हुए हैं। आईएमटी कैम्पस के छात्रों का चयन करने वाली कंपनियों में मर्सर, एटी किएर्ने, सेरेब्रस, साइनोवेट, परफेट्टी वैन मेल्ले, वोडाफोन, अवीवा, यस बैंक, स्नीडर, एसकेएफ, एसईबीआई, ओआरजी-आईएमएस, अप्तीवा और मोजर बेयर प्रमुख रूप से शामिल हैं।
इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस
इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) में प्लेसमेंट प्रक्रिया में इस वर्ष विभिन्न क्षेत्रों की शीर्ष कंपनियां भागीदारी कर रही हैं। इस वर्ष 425 स्नातक छात्रों के निर्णायक प्लेसमेंट की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की 200 शीर्ष कंपनियां कैम्पस का दौरा कर रही हैं।
एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार गोल्डमैन सैच्स, ब्रिटिश पेट्रोलियम, डयूश बैंक, टिशमैन स्पेयर, मैककिंसे एंड कंपनी, बीसीजी, बार्कलेज बैंक, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, डीआरएल, सीबी रिचर्ड एलिस, अपोलो हॉस्पीटल्स, जॉनसन एंड जॉनसन, यूनीलीवर, भारती गु्रप इस वर्ष आईएसबी का दौरा करने वाली प्रमुख कंपनियों में शामिल हैं।
आईएसबी के डीन एम. राममोहन राव ने कहा, ”आईएसबी में प्लेसमेंट शुरू हो चुका है और हम कॉरपोरेट जगत से हमें उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिल रही है। इस वर्ष एक दिलचस्प बात यह देखने को मिल रही है कि भारत और भारत से विदेश दोनों से संपत्ति कारोबार क्षेत्र और स्वास्थ्य क्षेत्र की कंपनियां शीर्ष भूमिकाओं के लिए छात्रों की भर्ती कर रही हैं।”
आईएमटी में दाखिला, कैरियर सेवाएं और रणनीतिक पहलों से जुड़ी सविता महाजन ने कहा, ”हम छात्र समुदाय में विविधता बढ़ाने पर हमेशा से ध्यान केंद्रित करते रहे हैं। आईएसबी स्नातकों की भर्ती के लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों ”


 

First Published - March 5, 2008 | 9:04 PM IST

संबंधित पोस्ट