facebookmetapixel
IndiGo Q2FY26 results: घाटा बढ़कर ₹2,582 करोड़ पर पहुंचा, रेवेन्यू 9.3% बढ़ाNFO Alert: फ्रैंकलिन टेंपलटन ने उतारा नया मल्टी फैक्टर फंड, ₹500 की SIP से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसाQ2 Results: अदाणी एंटरप्राइजेज का मुनाफा 83.7% बढ़कर ₹3198 करोड़, लेकिन रेवेन्यू 6% घटाMutual Fund में बड़े बदलाव की तैयारी! निवेशकों का बढ़ेगा रिटर्न, फंड मैनेजर्स के लिए राह होगी कठिनकमाई नहीं, टैक्स बचाना है मकसद! नितिन कामत ने बताया भारत के IPO बूम का असली राजदुबई और सिंगापुर को टक्कर देने को तैयार भारत की GIFT City!Aadhaar-PAN Linking: अभी तक नहीं किया लिंक? 1 जनवरी से आपका PAN कार्ड होगा बेकार!एक ही दिन में 19% तक उछले ये 4 दमदार शेयर, टेक्निकल चार्ट्स दे रहे 25% तक और तेजी का सिग्नलपेंशन में अब नहीं होगी गलती! सरकार ने जारी किए नए नियम, जानिए आपके लिए क्या बदलाPost Office Scheme: हर महीने ₹10,000 का निवेश, 10 साल में गारंटीड मिलेंगे ₹17 लाख; जानें स्कीम की डीटेल

Editorial: विश्व बैंक का वाजिब तर्क, भारत को व्यापार समझौतों को लेकर लगातार करना चाहिए पुनराकलन

विश्व बैंक की रिपोर्ट में खासतौर पर कहा गया है कि भारत को क्षेत्रीय एकीकरण की दिक्कत दूर करनी चाहिए। इस चिंता में कुछ सच्चाई है।

Last Updated- September 04, 2024 | 10:26 PM IST
आर्थिक तरक्की के रास्ते में चुनौतियां Challenges in the way of economic progress

विश्व बैंक के भारत के विकास संबंधी अपडेट के ताजा संस्करण में इस बहुपक्षीय संस्था ने कहा है कि चुनौतीपूर्ण बाह्य परिस्थितियों के बावजूद, मध्यम अवधि में देश की वृद्धि अपेक्षाकृत मजबूत रहेगी। बैंक ने 2024-25 में सात फीसदी की वृद्धि दर का अनुमान जताया है जो भारतीय रिजर्व बैंक के मौजूदा अनुमान से मामूली रूप से कम है लेकिन कई बाजारों के अनुमानों से अधिक है।

इन सब बातों के साथ रिपोर्ट चुनौतीपूर्ण बाहरी हालात से निपटने का एक अहम तरीका भी बताती है: कारोबारी संपर्क का इस्तेमाल करके। हालांकि भारत ने घरेलू स्तर पर प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा दिया है जिसमें अधोसंरचना निवेश और विभिन्न कारोबारी प्रक्रियाओं का डिजिटलीकरण शामिल है, इसकी समग्र कारोबारी नीति निर्यात वृद्धि की संभावना और उससे होने वाले लाभों की अनिश्चितता से जुड़ी हुई है।

बीते एक दशक के दौरान टैरिफ और गैर टैरिफ गतिरोध में भी इजाफा हुआ है। विश्व बैंक ने इसका भी जिक्र किया है। परंतु दिक्कत यह है कि भारत को अभी भी अहम व्यापारिक सौदों को पूरा करना है। ऑस्ट्रेलिया और यूरोपीय मुक्त व्यापार महासंघ खासकर स्विट्जरलैंड और नॉर्वे के साथ हमारे समझौते अपेक्षाकृत हल्के हैं।

ऑस्ट्रेलिया के साथ समझौता तो वास्तव में जल्दबाजी में किया गया और इसे समुचित व्यापार समझौते का स्वरूप देना अभी भी प्रक्रियाधीन है। इस बीच यूरोपीय संघ जैसी महत्त्वपूर्ण कारोबारी शक्तियों के साथ गहन सौदे रुके हुए हैं। यूरोपीय संघ के साथ गहन व्यापार सौदों के लाभ और ऐसे समझौते के मानकों को समझना कठिन नहीं है। इस संदर्भ में भारत की हर क्षेत्र के संरक्षण की प्रतिबद्धता और बातचीत में पुराने पड़ चुके कारोबारी मॉडल को अपनाना भ्रम की स्थिति बनाता है।

विश्व बैंक की रिपोर्ट में खासतौर पर कहा गया है कि भारत को क्षेत्रीय एकीकरण की दिक्कत दूर करनी चाहिए। इस चिंता में कुछ सच्चाई है। दक्षिण एशिया में हमारी स्थिति कुछ प्रकार के संचार को सीमित करती है क्योंकि हमें अपने पश्चिम में भूराजनीतिक तनावों से जूझना पड़ता है। परंतु भारत के पूर्व में होने वाला व्यापार एकीकरण भी सीमित है। भारत के विकास संबंधी अपडेट में यह बात खासतौर पर कही गई है कि भारत को क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदारी अर्थात आरसेप के लाभों की नए सिरे से समीक्षा करनी चाहिए।

भारत ने आरसेप की वार्ताओं में वर्षों तक हिस्सा लिया लेकिन आखिरी वक्त में वह इससे बाहर हो गया। भारत के रणनीतिकारों की दृष्टि से देखा जाए तो आरसेप के साथ जो दिक्कतें थीं वे जस की तस हैं। वह अभी भी चीन केंद्रित है और ऐसा कारोबारी नेटवर्क बनाता है जो चीन की शक्ति को बढ़ाता है। परंतु आर्थिक नजरिये से इस दलील का बचाव मुश्किल है।

आरसेप के लगभग सभी सदस्य देशों के साथ भारत पहले ही व्यापार समझौते कर चुका है। वर्तमान आपूर्ति श्रृंखला की एकीकृत प्रकृति को देखते हुए उन देशों में बनने वाले उत्पादों में स्वाभाविक रूप से काफी अधिक चीनी मूल्यवर्धन शामिल होगा। विदेशी निवेशक आरसेप मूल्य श्रृंखला में शामिल होने को लेकर प्रसन्न हैं क्योंकि वे पूर्व और दक्षिण पूर्व एशिया के विभिन्न देशों के बीच सहज अबाध व्यापार के लाभों को पहचानते हैं।

भारत ने स्वैच्छिक रूप से इस व्यवस्था से अलग रहना ठाना, जबकि वियतनाम जैसे देश इससे लाभान्वित हो रहे हैं। अब लगता है कि जैसा कि विश्व बैंक ने भी कहा, बांग्लादेश जैसे मुल्क आरसेप तथा अन्य बहुलतावादी समझौतों के साथ अधिक जुड़ाव चाहेंगे। इससे भारत को और समस्या होगी।

विश्व बैंक की व्यापक दलील यह है कि भारत को निरंतर व्यापार समझौतों को लेकर अपने रुख का पुनराकलन करते रहना चाहिए जिसमें आरसेप भी शामिल है। निश्चित तौर पर अन्य प्रक्रियाधीन सौदों मसलन यूरोपीय संघ और यूनाइटेड किंगडम के साथ होने वाले समझौतों को लक्ष्य बनाकर इन पर पूरी ऊर्जा और राजनीतिक ध्यान लगाना चाहिए।

First Published - September 4, 2024 | 10:26 PM IST

संबंधित पोस्ट