facebookmetapixel
Children’s Mutual Funds: बच्चों के भविष्य के लिए SIP, गुल्लक से अब स्मार्ट निवेश की ओरDPDP एक्ट से बदलेगी भारत की डिजिटल प्राइवेसी की दुनिया: DSCI CEOसीनियर सिटिजन्स के लिए FD पर 8% तक का ब्याज, ये 7 छोटे बैंक दे रहे सबसे ज्यादा रिटर्नMarket Outlook: विदेशी निवेशकों का रुख, डॉलर की चाल, व्यापक आंकड़े इस सप्ताह तय करेंगे शेयर बाजार की दिशाSMC Bill 2025: क्या घटेगी सेबी की ताकत, निवेशकों को मिलेगा ज्यादा भरोसा? जानिए इस विधेयक की खास बातेंघर बनाने का सपना होगा आसान, SBI का होम लोन पोर्टफोलियो 10 ट्रिलियन पार करेगाMCap: 6 बड़ी कंपनियों का मार्केट वैल्यू बढ़ा ₹75,257 करोड़; TCS-Infosys की छलांगVedanta डिमर्जर के बाद भी नहीं थमेगा डिविडेंड, अनिल अग्रवाल ने दिया भरोसाRailway Fare Hike: नए साल से पहले रेल यात्रियों को झटका, 26 दिसंबर से महंगा होगा सफर; जानें कितना पड़ेगा असरमिनटों में घर बैठे करें Aadhaar-PAN लिंक, नहीं करने पर हो सकती हैं परेशानियां; चेक करें स्टेप्स

एक ही दिन में 19% तक उछले ये 4 दमदार शेयर, टेक्निकल चार्ट्स दे रहे 25% तक और तेजी का सिग्नल

3M इंडिया, इंडियन ऑयल, टाइटन और जेके टायर के शेयरों में जबरदस्त तेजी; एक्सपर्ट्स का मानना है कि बुलिश ट्रेंड जारी रहेगा और नए ऑल-टाइम हाई संभव हैं।

Last Updated- November 04, 2025 | 2:57 PM IST
Stock market today

मंगलवार, 4 नवंबर 2025 को 3M इंडिया, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC), टाइटन कंपनी और जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। इन शेयरों में इंट्रा-डे ट्रेड में 19 प्रतिशत तक की बढ़त दर्ज हुई और सभी शेयर अपने 52-हफ्ते के ऊपरी स्तर पर कारोबार करते दिखे। टेक्निकल चार्ट्स बताते हैं कि इन शेयरों में तेजी का दौर अभी जारी रह सकता है और ये अपने नए ऑल-टाइम हाई की ओर बढ़ सकते हैं।

3M इंडिया

3M India stock outlook

मौजूदा भाव: ₹35,600

टारगेट: ₹42,850

संभावित बढ़त: 20.4%

सपोर्ट: ₹33,500 और ₹33,000

रेजिस्टेंस: ₹38,000 और ₹40,500

3M इंडिया के शेयर में आज भारी वॉल्यूम के साथ 19% की तेज उछाल आई है। चार्ट्स के मुताबिक, अगर शेयर ₹33,000 के ऊपर बना रहता है तो इसमें और तेजी देखने को मिल सकती है। ऊपर की ओर शेयर ₹42,850 तक जा सकता है। बीच में ₹38,000 और ₹40,500 पर रुकावट दिख सकती है।

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC)

IOC stock outlook

मौजूदा भाव: ₹169.10

टारगेट: ₹185

संभावित बढ़त: 9.4%

सपोर्ट: ₹165, ₹163 और ₹157

रेजिस्टेंस: ₹171, ₹174.50 और ₹179

IOC के शेयर में भी बुलिश ट्रेंड देखा जा रहा है। अगर यह ₹165 के ऊपर टिकता है तो इसमें और तेजी संभव है। ऊपर की ओर ₹171, ₹174.50 और ₹179 पर कुछ रुकावटें हैं, जबकि ₹185 का स्तर अगला टारगेट माना जा रहा है।

टाइटन कंपनी

Titan stock outlook

मौजूदा भाव: ₹3,815

टारगेट: ₹4,072

संभावित बढ़त: 6.7%

सपोर्ट: ₹3,715, ₹3,660 और ₹3,590

रेजिस्टेंस: ₹3,875

टाइटन का शेयर अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर ₹3,875 के करीब है। इस स्तर के ऊपर निकलने पर शेयर ₹4,072 तक जा सकता है। नीचे की ओर ₹3,590 का स्तर मजबूत सपोर्ट माना जा रहा है।

जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज

JK Tyre stock outlook

मौजूदा भाव: ₹460

टारगेट: ₹576

संभावित बढ़त: 25.2%

सपोर्ट: ₹440, ₹430, ₹420 और ₹407

रेजिस्टेंस: ₹462, ₹479, ₹502 और ₹533

जेके टायर का शेयर ₹462 के ट्रेंड लाइन रेजिस्टेंस को परख रहा है। अगर यह स्तर पार हो जाता है तो शेयर में नई ऊंचाई यानी ₹576 तक की तेजी आ सकती है। नीचे की ओर ₹407 पर मजबूत सपोर्ट दिख रहा है।

First Published - November 4, 2025 | 2:56 PM IST

संबंधित पोस्ट