काशी में अद्भुत मसाने की होली, नागा साधुओं संग आम लोगों ने खेली भस्म की होली, कहा जाता है कि इस मसाने की होली के वक्त महादेव खुद अपने अघोरियों के साथ होली खेलने आते हैं। मसाने की होली चिता की राख से खेली जाती है।
मसाने की होली वाराणसी की बेहद अनूठी परंपरा है। काशी विश्वनाथ की भक्ति में डूबकर चिता की राख से होली खेलना सामाजिक समरसता और अलमस्त फक्कड़ी का संदेश देती है, ये नज़ारा केवल और केवल काशी में ही दिखता है, जहां मरण है, मोक्ष है और इसी में जीवन है।
देखें बिजनेस स्टैंडर्ड मल्टीमीडिया – https://hindi.business-standard.com/multimedia/video
Video: बरसाना में होती है ‘लड्डू होली’, बनते हैं हजारों किलो लड्डू
Video: अद्भुत! विदेश में बन रहा है दक्षिण गोलार्द्ध का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर