उत्तर प्रदेश के मथुरा में बरसाना के श्रीजी मंदिर में शनिवार को हजारों श्रद्धालु जमा हुए। उन्होंने पूरे उत्साह के साथ ‘लड्डू होली’ खेली। बरसाना की ये परंपरा खास है। यहां मुख्य होली से पहले लड्डू होली खेली जाती है। इस त्योहार के लिए भारी मात्रा में लड्डू बनाए जाते हैं। इन्हें आटा और शक्कर से तैयार किया जाता है। इस बार मंदिर प्रबंधन ने 1000 किलो लड्डू बनवाए, जिन्हें ‘लड्डू होली’ में श्रध्दालुओं में बांट दिया गया।
देखें सारे वीडियो- बिजनेस स्टैंडर्ड मल्टीमीडिया – https://hindi.business-standard.com/multimedia/video
Video: Share Market: ग्लोबल मार्केट की गिरावट, महंगाई के आंकड़ों से डरे निवेशक